Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तीसरे चरण का प्रचार जोर पकड़ रहा है। शनिवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक में चार रैलियां की थीं। आज वे कर्नाटक में सुबह एक रैली करने के बाद महाराष्ट्र में तीन रैलियां करने वाले हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात और छत्तीसगढ़ में जनसभा कर मोदी सरकार (Modi Government) को घेरते नजर आएंगे। तीसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार बेहद ही आक्रामक होता जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास श्रेय लेने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की आलोचना करते हुए अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद आप ने सोमवार को इस गठबंधन का श्रेय कांग्रेस नेता को दिया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन का श्रेय लवली को जाता है। कांग्रेस नेता लवली के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि लवली ने कांग्रेस के साथ हमारे गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुझे अब उनके विपरीत विचारों के कारणों की जानकारी नहीं है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगीपुर मुर्शिदाबाद में कहा कि दिल्ली ने हमें पैसे देना बंद कर दिया है लेकिन हमने यहां काम के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की है। क्या आप चाहते हैं कि देश का लोकतंत्र खत्म हो जाए? संविधान को खत्म कर देंगे? क्या आप अल्पसंख्यकों और दलितों का अस्तित्व चाहते हैं? वे यूसीसी लाए लेकिन हिंदुओं को फायदा नहीं होगा।
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी बाबू आपको महंगाई का कारण बताना होगा। हम मुफ्त राशन दे रहे हैं और आप फ्री भाषण दे रहे हैं। मैं आपसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि हम बंगाल में सीएए और एनआरसी और यूसीसी की छूट नहीं देंगे।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति इरानी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi, Smriti Irani files her nomination papers for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) April 29, 2024
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav is also present.
Amethi will vote in the fifth phase of the Lok Sabha elections on May 20.
(Source:… pic.twitter.com/T7zaLxNqum
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा भी आज नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले वह एक बड़ा रोड शो कर रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस की सुचित्रा मोहंती से होना है, जहां 6 वें फेज में 25 मई को वोटिंग होनी है।
#WATCH | Odisha: BJP's candidate from Puri Lok Sabha seat, Sambit Patra holds a roadshow in Puri ahead of filing his nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 29, 2024
Congress has fielded Sucharita Mohanty from this seat. Puri will vote on 25th May.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h2LUUn4Smw
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी पर विश्वास है। कांग्रेस के उम्मीदवार और नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं है।
#WATCH | Raisen: Former Madhya Pradesh CM & BJP candidate from Vidisha, Shivraj Singh Chouhan says, "All leaders and workers have faith in BJP… All the Congress candidates are leaving the party and joining BJP because they don't have faith in their party as Congress is leading… https://t.co/GDS7brkwts
— ANI (@ANI) April 29, 2024
अमेठी में नामांकन से स्मृति इरानी का रोड शो जारी है। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं। अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi, Smriti Irani holds a roadshow ahead of filing her nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 29, 2024
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav is also present.
Amethi will vote in the fifth phase of the Lok Sabha elections on May 20.… pic.twitter.com/e6FUq82QeV
Lok Sabha Elections Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में तीन चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं। पीएम मोदी ने तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार को और ज्यादा आक्रामक बना दिया है।
Lok Sabha Elections Live Updates: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज लखनऊ सीट से नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले वह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के रविदास महरोत्रा से होना है। इस सीट पर 5वें फेज में वोटिंग होनी है।
#WATCH | Defence Minister and BJP's candidate from Lucknow Lok Sabha seat, Rajnath Singh offers prayers at the Hanuman Setu Temple in Lucknow
— ANI (@ANI) April 29, 2024
He will file his nomination papers today. Samajwadi Party has fielded Ravidas Mehrotra from this seat. Lucknow will vote in the fifth… pic.twitter.com/fgmqd8x1OL
Lok Sabha Elections Live Updates: अमेठी में नामांकन से पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज अपने घर पर पूजा-अर्चना की। स्मृति तीसरी बार अमेठी सीट पर लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है।
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi, Smriti Irani performs puja at her residence ahead of filing her nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 29, 2024
Amethi will vote in the fifth phase of the Lok Sabha elections on May 20. pic.twitter.com/NHCdiGOlgZ
Lok Sabha Elections Live Updates: आज झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में INDIA ब्लॉक पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी शामिल होंगे।
Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात की पाटन और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि पाटन में कांग्रेस ने चंदनजी ठाकोर को उतारा है।
Lok Sabha Elections LIVE Updates: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को नोटिस जारी कर पार्टी से जवाब मांगा है। ECI ने भारतीय जनता पार्टी से 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है यानी पार्टी आज चुनाव आयोग जवाब देगी।
Lok Sabha Elections LIVE Updates: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार स्मृति को यहां से उम्मीदवार बनाया है। स्मृति सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर हवन पूजन करने के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचेगीं। इसके बाद वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। स्मृति ईरानी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पार्टी के कई लीडर्स मौजूद होंगे।
Lok Sabha Elections 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस दौरान वह एक बड़ा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।