Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तीसरे चरण का प्रचार जोर पकड़ रहा है। शनिवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक में चार रैलियां की थीं। आज वे कर्नाटक में सुबह एक रैली करने के बाद महाराष्ट्र में तीन रैलियां करने वाले हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात और छत्तीसगढ़ में जनसभा कर मोदी सरकार (Modi Government) को घेरते नजर आएंगे। तीसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार बेहद ही आक्रामक होता जा रहा है।

Live Updates
16:47 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: पीएम मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं - खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास श्रेय लेने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

16:46 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है- संजय सिंह

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की आलोचना करते हुए अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद आप ने सोमवार को इस गठबंधन का श्रेय कांग्रेस नेता को दिया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन का श्रेय लवली को जाता है। कांग्रेस नेता लवली के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि लवली ने कांग्रेस के साथ हमारे गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुझे अब उनके विपरीत विचारों के कारणों की जानकारी नहीं है।"

15:42 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: मोदी सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंगीपुर मुर्शिदाबाद में कहा कि दिल्ली ने हमें पैसे देना बंद कर दिया है लेकिन हमने यहां काम के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की है। क्या आप चाहते हैं कि देश का लोकतंत्र खत्म हो जाए? संविधान को खत्म कर देंगे? क्या आप अल्पसंख्यकों और दलितों का अस्तित्व चाहते हैं? वे यूसीसी लाए लेकिन हिंदुओं को फायदा नहीं होगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी बाबू आपको महंगाई का कारण बताना होगा। हम मुफ्त राशन दे रहे हैं और आप फ्री भाषण दे रहे हैं। मैं आपसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि हम बंगाल में सीएए और एनआरसी और यूसीसी की छूट नहीं देंगे।

13:42 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: स्मृति इरानी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति इरानी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1784853923448431097

13:26 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE Updates: ओडिशा में संबित पात्रा का रोड शो

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा भी आज नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले वह एक बड़ा रोड शो कर रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस की सुचित्रा मोहंती से होना है, जहां 6 वें फेज में 25 मई को वोटिंग होनी है।

https://twitter.com/ANI/status/1784814551650762850

13:08 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में भव्य स्वागत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी पर विश्वास है। कांग्रेस के उम्मीदवार और नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं है।

https://twitter.com/ANI/status/1784848288182911026

11:58 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: स्मृति इरानी के रोड शो में शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम

अमेठी में नामांकन से स्मृति इरानी का रोड शो जारी है। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं। अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

https://twitter.com/ANI/status/1784828061990465779

10:26 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: आज चार रैलियां करेंगे PM मोदी

Lok Sabha Elections Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में तीन चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं। पीएम मोदी ने तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार को और ज्यादा आक्रामक बना दिया है।

10:21 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह

Lok Sabha Elections Live Updates: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज लखनऊ सीट से नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले वह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के रविदास महरोत्रा से होना है। इस सीट पर 5वें फेज में वोटिंग होनी है।

https://twitter.com/ANI/status/1784806462163664943

10:17 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: नामांकन से पहले स्मृति इरानी ने की पूजा-पाठ

Lok Sabha Elections Live Updates: अमेठी में नामांकन से पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज अपने घर पर पूजा-अर्चना की। स्मृति तीसरी बार अमेठी सीट पर लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है।

https://twitter.com/ANI/status/1784802133440626985

10:11 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: आज कल्पना सोरेन करेंगी उपचुनाव के लिए नामांकन

Lok Sabha Elections Live Updates: आज झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में INDIA ब्लॉक पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी शामिल होंगे।

08:42 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: आज गुजरात और छत्तीसगढ़ में रैली करेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात की पाटन और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि पाटन में कांग्रेस ने चंदनजी ठाकोर को उतारा है।

08:38 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE Updates: PM Modi के भाषण पर आज जवाब देंगे BJP अध्यक्ष JP Nadda

Lok Sabha Elections LIVE Updates: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को नोटिस जारी कर पार्टी से जवाब मांगा है। ECI ने भारतीय जनता पार्टी से 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है यानी पार्टी आज चुनाव आयोग जवाब देगी।

08:32 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE Updates: स्मृति इरानी भी आज अमेठी से करेंगी नामांकन

Lok Sabha Elections LIVE Updates: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार स्मृति को यहां से उम्मीदवार बनाया है। स्मृति सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर हवन पूजन करने के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचेगीं। इसके बाद वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। स्मृति ईरानी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पार्टी के कई लीडर्स मौजूद होंगे।

08:24 (IST) 29 Apr 2024
Lok Sabha Elections 2024: आज राजनाथ सिंह लखनऊ में करेंगे नामांकन

Lok Sabha Elections 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस दौरान वह एक बड़ा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।