Lok Sabha Elections 2024 Updates: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है। चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे और 12 अन्य विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस को पिछले दिनों में तीन बड़े झटके महाराष्ट्र में लगे हैं। जिसमें मिलिंद देवड़ा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम प्रमुख है। वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो इंडिया गठबंधन से भी उसके कुछ घटक दल किनारा करके एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ा झटका इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार के रूप लगा है, वहीं दूसरा बड़ा झटका यूपी में जयंत चौधरी के रूप में लगने वाला है। कहा जा रहा कि जयंत के साथ बीजेपी की डील जल्द फाइनल हो सकती है। इन सबके बीच सवाल यह भी उठता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस को इन झटकों से उबारने के साथ लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर फायदा पहुंचा पाएगी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना है।

Live Updates

Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी आज 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को मंत्र देंगे।

15:03 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है...हमारा वादा है विकसित भारत का। इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है... हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है..."

15:02 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 2036 में भारत ओलम्पिक खेलों की मेज़बानी करे इसके लिए काम कर रहे हैं- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा, "युवा ऊर्जा से भरा हुआ भारत आज अपने लिए लक्ष्य कर रहा है और जो लक्ष्य तय करता है वह उसे प्राप्त भी करता है। हम 2029 में भारत में यूथ ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं, 2036 में भारत ओलम्पिक खेलों की मेज़बानी करे इसके लिए काम कर रहे हैं..."

15:01 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: हमारी कैबिनेट में बड़ी संख्या में नॉर्थ ईस्ट के मंत्री हैं- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने अपनी राजनीतिक व्यवस्था को नए और आधुनिक विचारों के लिए खुला रखा है... आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी, उसमें कुछ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता में रहे... अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही रखा गया। हमने इस व्यवस्था को बदला, हमने नए लोगों को भी मौका दिया... हमारी कैबिनेट में बड़ी संख्या में नॉर्थ ईस्ट के मंत्री हैं..."

15:00 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: हम राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं, बल्कि उन्हें पूजा भी है।

14:46 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 370 मील का पत्थर पार करना होगा- मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: मोदी ने कहा, "आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा।"

14:45 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति- मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं... मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है..."

14:21 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अगले 100 दिन बहुत अहम- मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।"

12:05 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां हैं- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह ने कहा, "इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां है। 2G का मतलब घोटाला नहीं है। 2G का मतलब 2 जेनरेशन पार्टी... 4 पीढ़ी तक इनका नेता नहीं बदलता... अगर कोई आगे बढ़ गया तो ये उसका हश्र कर देते हैं, कई सारे ऐसे हश्र किए हुए लोग आज भाजपा में शामिल होकर लोकतंत्र की यात्रा में जुड़े हैं।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1759102472730165584

12:03 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को PM बनाना, लालू का टारगेट बेटे को सीएम बनाना- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह ने कहा, "इनकी(INDIA गठबंधन) राजनीति में उद्देश्य क्या है? PM मोदी आत्मनिर्भर भारत, 2047 के भारत का लक्ष्य रखते हैं। सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को PM बनाना, पवार साहब का लक्ष्य बेटी को CM बनाना, ममता दीदी का लक्ष्य भतीजे को CM बनाना, स्टालिन का लक्ष्य बेटे को CM बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को CM बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को CM बनाना और मुलायम सिंह यादव तो बेटे को CM बनाकर ही गए... जिनका लक्ष्य परिवार के लिए सत्ता हथियाना हो वह क्या गरीब का कल्याण करेगा?"

https://twitter.com/AHindinews/status/1759101082712543521

12:01 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: PM मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को समाप्त कर विकास किया- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह ने कहा, "INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी इस देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, जातिवाद से रंग दिया। परिवारवादी पार्टियां इस तरह की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं करने में लगी रही कि कभी भी जनमत स्वतंत्र रूप से उभर कर न आए। PM मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को समाप्त कर विकास किया।"

12:00 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: "75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें, 15 प्रधानमंत्री देखें हैं- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें, 15 प्रधानमंत्री देखें हैं। देश में जितनी सरकारें आईं सबने समयानुकूल विकास करने का काम किया... लेकिन समग्रता से हर क्षेत्र का, हर व्यक्ति का विकास सिर्फ PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुआ है।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1759095963233169729

11:50 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: NDA की नीति राष्ट्र प्रथम- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दल घोटाले में डूबे हुए हैं। कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया। विपक्षी गठबंधन यानी सात परिवारवाद पार्टियां। इंडिया गठबंधन, घमंडिया गठबंधन है। शाह ने कहा कि एनडीए की नीति राष्ट्र प्रथम की है।

11:33 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम ने सामूहिक हीन भावना को खत्म किया- अमित शाह

Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह ने कहा कि 10 में तेजी से विकास हुआ। 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य है। देश ने 77 सालों में 17 लोकसभा चुनाव देखे। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम ने देश में भ्रष्टाचार को खत्म किया है। उग्रवाद और आतंकवाद अंतिम सांस ले रहे हैं।

11:26 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी का स्वागत

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

11:25 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सिर्फ चार सालों में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई- जेपी नड्डा

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया और इसके परिणामस्वरूप, राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चला और सिर्फ 4 वर्षों में 22 जनवरी को श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई..."

11:24 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर एक मिनट का मौन

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर एक मिनट का मौन रखा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1759089897548157064

11:23 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी के GYAN का मतलब गृह मंत्री अनिल विज ने बताया

Lok Sabha Elections LIVE: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "आज अधिवेशन का दूसरा दिन है। कल पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हमें संबोधित किया था और उन्होंने भाजपा के ज्ञान(GYAN) को नए तरीके से परिभाषित किया। ग का मतलब गरीब, य का मतलब यूथ, ए से अन्नदाता और न से नारी, इन चार बिंदुओं पर फोकस करने के लिए कहा था।"

11:21 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियां जारी

Lok Sabha Elections LIVE: प्रयागराज में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए तैयारियां जारी हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1759087558124867700

11:20 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: हम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे- चम्पाई सोरेन

Lok Sabha Elections LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "गठबंधन के नेता के रूप में हम मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे..."कांग्रेस विधायकों की नाराजगी की अटकलों पर उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है इसमें हमारा कुछ कहना नहीं है... संकट की बात कोई नहीं है... हमारा बहुत मजबूत गठबंधन है..."

11:19 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 400 पार सीटें जीतेगी NDA-रामेश्वर तेली

Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, "जिस तरह से हम काम कर रहे हैं उससे प्रधानमंत्री बड़े विश्वास के साथ कह रहे हैं कि भाजपा को 370 और NDA को 400 पार सीटें मिलेंगी... जिस तरह हम काम कर रहे हैं, प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं... उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा 370 सीटें जीतेगी।"

11:18 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: ममता बनर्जी ने हजारों संदेशखाली बना रखे- प्रतिमा भौमिक

Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, "संदेशखाली तो एक है लेकिन ममता बनर्जी ने हजारों संदेशखाली बना रखे हैं... ममता बनर्जी की पुलिस TMC के कैडर की तरह काम कर रही है... हम कल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को रिपोर्ट सौंप देंगे।"

11:16 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली घटना पर RJD सांसद मनोज झा ने जानिए क्या कहा?

Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली घटना पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "किसी भी राज्य में ऐसी घटना होती है तो वो हमें शर्मसार करती हैं, चाहे वह बीजेपी शासित राज्य में हो या गैर बीजेपी शासित राज्य में हो..."

11:16 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली मुद्दे को लेकर बीजेपी का बड़ा आरोप

Lok Sabha Elections LIVE: संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, ''यह बेहद शर्मनाक घटना है। जिस तरह से महिलाएं कहती रहीं कि उन्हें बार-बार टीएमसी दफ्तर में बुलाया जाता था... महिलाओं से कहा गया कि अगर उन्हें फायदा चाहिए तो उन्हें शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के साथ समझौता करना होगा। शेख शाहजहां का नाम बार-बार आ रहा है। हम मांग करते हैं कि सभी को गिरफ्तार किया जाए और कब्जाई गई जमीन वापस की जाए...''

11:09 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मुझे नहीं लगता कमलनाथ कहीं जा रहे हैं: राजमणि पटेल

Lok Sabha Elections LIVE: कमलनाथ के साथ-साथ उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने कहा कि मुझे तो नहीं लगता है कि कमलनाथ कहीं जा रहे हैं। उनकी तो हाईकमान से भी ज्यादा चलती है। उन्होंने हर एक चीज को देखा है।

11:06 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कमलनाथ की बीजेपी से इन मुद्दों पर हो रही बात

Lok Sabha Elections LIVE: सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ और नकुलनाथ की भाजपा में शामिल होने को लेकर जो बातचीत चल रही है, उसमें चर्चा का मुद्दा यह भी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनके परिवार से कौन चुनावी मैदान में उतर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, उनके बेटे नकुलनाथ या बहू को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की बात हो रही है।

11:04 (IST) 18 Feb 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कमलनाथ पर बोला हमला

Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लिखा है कि बहुत से मित्रों के फोन आ रहे हैं और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे है। मैंने उनसे फोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे न खुले थे न खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।

Lok Sabha Elections LIVE: राष्ट्रीय अधिवेशन में बीजेपी का मंथन, पीएम मोदी का मंत्र