Lok Sabha Elections: 7 मई को तीसरे फेज का चुनाव होना है। इसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए राजनीतिक दल जोरों से अपना प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के आणंद में जनसभा को संबोधित कर रहे है। यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे संविधान को लेकर नाच रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, आज सस्पेंस समाप्त होने की संभावना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं।

Live Updates

तीसरे फेज में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

11:47 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: गुजरात ने मुझे देश सेवा के लिए भेजा- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections LIVE: आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं कई सालों से गुजरात में काम कर रहा हूं। इन चुनावों में आणंद और खेड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए भेजा। गुजरात में काम करते समय हमारा एक मंत्र था कि गुजरात का विकास भारत के विकास के लिए है, हमने कभी नहीं कहा कि देश का चाहे कुछ भी हो जाए, गुजरात आगे बढ़ना चाहिए। मेरा एक ही सपना है, जब हम 2047 में आजादी के 100 साल पूरे करेंगे। तो भारत एक विकसित भारत बने।

11:17 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तेजस्वी यादव मेरे खिलाफ झूठ बोल रहे हैं- चिराग पासवान

Lok Sabha Elections LIVE: आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से पार्टी के उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि आज मेरे जीवन में पहली बार है कि मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं और मेरे पिता मेरे साथ नहीं हैं बल्कि वह हैं मुझे ताकत दे रहे हैं। वो मुझे इस लड़ाई से लड़ने की हिम्मत भी दे रहे हैं। आज ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज अपने पिता की जन्मस्थली हाजीपुर से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। तेजस्वी यादव के बारे में वे कहते हैं कि मैं तेजस्वी यादव को बताना चाहता हूं कि वह मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं और यह गलत है। उन्हें मेरे बारे में, आरक्षण के बारे में गलत बयानबाजी बंद करनी चाहिए, नहीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।

11:13 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी की गुजरात के आंनद में रैली

Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आनंद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।

11:08 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले बुधवार, 1 मई को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। छत्तीसगढ़ में शेष 7 लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है।

11:07 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सारण से बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार किया

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा के सारण लोकसभा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने सारण में चुनाव प्रचार किया। वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राजद ने इस सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है। सारण में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

10:53 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: धर्मेंद्र प्रधान ने किया रोड शो

Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री और ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया।

10:51 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पिता के बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं- चिराग पासवान

Lok Sabha Elections LIVE: आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले, एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से पार्टी के उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरे जीवन में पहली बार है कि मैं अपने पिता के बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। चाहे वह 2014 का चुनाव हो या 2019 का चुनाव वह हमेशा मेरे साथ थे। मैं हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह हाजीपुर की जनता ने मेरे पिता को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया, मुझे भी वही प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।

10:47 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीयूष गोयल की नमो रथ यात्रा

Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने बोरीवली में ‘नमो रथ’ यात्रा निकाली। कांग्रेस ने मुंबई उत्तर सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है। मुंबई उत्तर में 20 मई को मतदान होगा।

10:26 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर योगी ने साधा निशाना

Lok Sabha Elections LIVE: छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की “राम बनाम शिव” टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “राम और शिव अलग नहीं हैं। भगवान राम ने स्वयं भगवान शिव की पूजा की थी। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। कांग्रेस की हकीकत सामने आ रही है। भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना उसे बदनाम करना, भारत की आस्था से खिलवाड़ कांग्रेस की प्रवृत्ति है और कांग्रेस अध्यक्ष अपने भाषणों में यही बात कह रहे हैं उनका यह कृत्य बेहद निंदनीय है।

10:24 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: चुनाव आयोग को डेटा जारी करने में 11 दिन क्यों लगे

Lok Sabha Elections LIVE: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को लेकर फैसला दिया है और उन्होंने कहा है कि हर नागरिक को चुनाव आयोग पर भरोसा होना चाहिए। लेकिन, क्या चुनाव आयोग भरोसेमंद है? पहले चरण के बाद, डेटा पर वोट प्रतिशत के बारे में चुनाव आयोग की वेबसाइट 11 दिनों के बाद अपलोड की गई थी। यह केवल वोटों का प्रतिशत दिखाता है, संख्या नहीं। चुनाव आयोग को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्पष्ट करना चाहिए कि इसमें 11 दिन क्यों लगे।

10:20 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तेलंगाना में लू का कहर

Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव के बीच तेलंगाना के खम्मम में लू चल रही है। यहां पर तापमान 45-50 डिग्री के बीच है। इसके बावजूद राजनीतिक दल घर-घर अभियान या सार्वजनिक रैलियां और बैठकें सुबह या शाम को आयोजित करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

10:15 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस अमेठी पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने क्या कहा

Lok Sabha Elections LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हम अपनी रणनीति के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। आपको अमेठी और रायबरेली से हमारे उम्मीदवारों के बारे में पता चल जाएगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर जा रहे हैं।

10:13 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तेलंगाना में इलेक्शन कमीशन ने बढ़ाया मतदान का समय

Lok Sabha Elections LIVE: इलेक्शन कमीशन ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा, जबकि शेष 5 संसदीय सीटों में से कुछ में इसे लागू किया जाएगा।

10:11 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश लोकसभा इलेक्शन के लिए बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की इस लिस्ट में कैसरगंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी, आजमढ़ सीट से प्रत्याशियों के नाम है। पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से ब्राह्मण कार्ड खेला है और नरेंद्र पांडे को यहां से टिकट दिया है।

10:10 (IST) 2 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ फेमस- अशोक गहलोत

Lok Sabha Elections LIVE: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों का मूड बदल गया है। कांग्रेस और जनता के मुद्दे एक ही हैं, चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो, अमीर-गरीब असमानता हो या आपसी सौहार्द। कांग्रेस के घोषणा पत्र में अच्छी गारंटी दी गई है। प्रधानमंत्री द्वारा घोषणापत्र की आलोचना किए जाने के बाद लोगों ने इसे और अधिक डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। मैंने सुना है कि लाखों लोग कांग्रेस के घोषणापत्र को डाउनलोड कर रहे हैं और यह और भी लोकप्रिय हो गया है।

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, किसी में हैदराबाद में किसी को छूने की हिम्मत नहीं है।