Lok Sabha Elections 2024: आगामी आम चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है क्योंकि राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावों के लिए कमर कस ली है। इसको लेकर नेताओं की जनसभाएं और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल की वायनाड सीट से नामांकन करेंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। शर्मा के नामांकन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के भी शामिल होने की संभावना है। राहुल गांधी की बात करें तो पिछला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी ने पांच लाख के अंतक से जीत दर्ज की थी, लेकिव इस बार वायनाड का मुकाबला राहुल गांधी के लिए आसान होने वाला नहीं है। इस चुनाव में राहुल के खिलाफ सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा हैं। पार्टी ने इनको वायनाड से उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। बीजेपी से राहुल के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन चुनावी मैदान में होंगे। ये तीनों कद्दावर नेता हैं, इसलिए माना जा रहा है इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि राहुल गांधी दोनों के मुकाबले एक बड़ा चेहरा हैं और इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। वहीं मंगलवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर और राजस्थान के कोटपुतली में सार्वजनिक रैलियां कीं। राहुल गांधी की तीसरे कार्यकाल की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से कांग्रेस का सफाया करने को कहा। पीएम ने कहा कि उन्हें धमकी दी जा रही है और दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी।
Lok Sabha Elections LIVE:इंडिया गठबंधन ने एनडीए को टक्कर देने के लिए खास रणनीति बनाई है
झारखंड के दुमका से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस किस वॉशिंग मशीन की बात करती रहती है। कांग्रेस ने जेल जाने वाले लोगों को मंत्री बना दिया है। आपने लालू यादव को जेल भेजा, हमें नहीं। कांग्रेस ने अपने लोगों को जेल भेजा और उगाही की, और भाजपा ने चोरों को जेल भेजा, यही अंतर है। लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि अगर झामुमो गोड्डा में अपना उम्मीदवार खड़ा करता है, तो मैं अपने लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा। अगर कांग्रेस प्रदीप यादव को मैदान में उतारती है, तो भी मैं अपने लिए प्रचार नहीं करूंगा। मैं सिर्फ अपना नामांकन दाखिल करूंगा। परिणाम के लिए मुझे लगता है कि वह अपनी जमा राशि खो देगा।
#WATCH | Dumka, Jharkhand: BJP MP Nishikant Dubey says, "…Which washing machine Congress keeps talking about, you have made people who went to jail the minister. You sent Lalu Yadav to jail, not us. Congress sent its own people to jail and extorted, and BJP sent thieves to… pic.twitter.com/iHrslGJG53
— ANI (@ANI) April 3, 2024
बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 2019 में साउथ दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
#WATCH | Boxer & Congress leader Vijender Singh joins BJP at the party headquarters in Delhi#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5fqOt9KIcp
— ANI (@ANI) April 3, 2024
आरजेडी नेता बीमा भारती ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। यह सभी का अधिकार है। मैं पप्पू यादव से अनुरोध करती हूं कि वह मेरा समर्थन करेंगे।
#WATCH | RJD leader Bima Bharti files nomination from Purnea Lok Sabha seat in Bihar
— ANI (@ANI) April 3, 2024
"I have filed my nomination today. It is everyone's right to contest elections. I will request him (Congress leader Pappu Yadav) to support me." pic.twitter.com/y48xLddjkK
अमित शाह ने मुजफ्फरनगर की रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में गुंडे और माफिया पलायन करने लगे हैं। बीजेपी ने यूपी को अपराध मुक्त बनाया है। पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद खत्म किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया गया। कश्मीर से धारा-370 हटाई गई है। राम मंदिर का निर्माण किया गया है। कांग्रेस ने राम मंदिर से मुद्दे को लटकाकर रखा था। अखिलेश यादव भी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बनाया जाए। इस बार चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर है।
Lok Sabha Elections LIVE: कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष के नाते भी मैंने कोशिश की है कि हर समय मैं आपके बीच में रहूं। कोरोना के आपदा के समय ऑक्सीजन की कमी थी लेकिन मैंने प्रयास किया की कोटा मैं कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी। गरीब के जीवन के हर दर्द को मैंने समझा है।”
#WATCH कोटा, राजस्थान: कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "लोकसभा अध्यक्ष के नाते भी मैंने कोशिश की है कि हर समय मैं आपके बीच में रहूं। कोरोना के आपदा के समय ऑक्सीजन की कमी थी लेकिन मैंने प्रयास किया की कोटा मैं कभी ऑक्सीजन की कमी… pic.twitter.com/JjmE4FyxQR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, “अगर भाजपा को अपने पर इतना विश्वास होता तो विपक्ष के सब नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल न करते…राजस्थान में इस बार माहौल ऐसा है कि लगातार लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। नौजवान रोज़गार चाहते हैं। किसान अपने भविष्य को बेहतर देखना चाहता है…क्या भाजपा के नेताओं के बेटे सांसद और विधायक नहीं है? उनके बच्चे चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें वो ठीक लगता है…”
#WATCH बाड़मेर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, "अगर भाजपा को अपने पर इतना विश्वास होता तो विपक्ष के सब नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल न करते…राजस्थान में इस बार माहौल ऐसा है कि लगातार लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। नौजवान रोज़गार चाहते हैं। किसान अपने भविष्य… pic.twitter.com/LSoaM0pz6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुना पूजा की।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुना पूजा की। pic.twitter.com/U9y3hR0ex7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।
Noida | Uttar Pradesh deputy CM Brajesh Pathak accompanies the BJP candidate from Gautam Budh Nagar, Mahesh Sharma in his nominations for Lok Sabha elections. pic.twitter.com/XASh0NnOS3
— ANI (@ANI) April 3, 2024
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि शुरुआत में मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था लेकिन हमारे सभी सहयोगी चाहे वे दक्षिण कश्मीर से हों या पीर पंजाल से सबने कहा कि जीतना है तो लड़ना ही पड़ेगा। मेरे दिल में कुछ और है। 10 साल पहले यहां विधानसभा चुनाव हुए थे, सितंबर तक क्या होगा, कोई नहीं जानता। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम बिना राज्य के दर्जे के हैं। हम एक केंद्रशासित प्रदेश हैं। जब अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था तो मैंने राज्यसभा में लड़ाई लड़ी थी। मैं लोकसभा में भी लड़ना चाहता हूं। हम पूर्ण राज्य की मांग करेंगे जहां एक राज्यपाल होगा। लोकसभा में मेरी पहली लड़ाई राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए होगी।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Srinagar, J&K: On his candidature from Anantnag–Rajouri constituency, Democratic Progressive Azad Party (DPAP) chief Ghulam Nabi Azad says, "Initially, I had no intentions to contest. But all our colleagues – be it from South Kashmir or Pir… pic.twitter.com/yNUF3foOX0
— ANI (@ANI) April 3, 2024
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Kerala: Congress party's sitting MP and candidate Rahul Gandhi files his nomination from Wayanad
— ANI (@ANI) April 3, 2024
His sister and party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra is also present with him.
CPI has fielded Annie Raja from this seat and BJP has… pic.twitter.com/NoFpSbcLto
राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में नामांकन से पहले रोड में कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज समेत कई मुद्दे हैं। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है। मैंने इस मामले में सीएम को पत्र लिखा लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार और केरल में हमारी सरकार बनेगी तो हम इन मामलों को जरूर हल रहेंगे।
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP Rahul Gandhi says, "There is an issue of man-animal conflict, medical college issue. I stand with the people of Wayanad in this fight. We have tried to pressurise the government on the medical college, I have written letters to the CM. But… pic.twitter.com/zQbUYIUeQW
— ANI (@ANI) April 3, 2024
राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व कांग्रेस विधायक जे पी चंदेलिया, प्रीथपाल सिंह समेत अन्य नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Former Congress MP Shankar Pannu, former Congress MLA JP Chandelia, Congress leader Prithipal Singh & other leaders join the BJP. pic.twitter.com/aWlA4w9jIr
— ANI (@ANI) April 3, 2024
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के छपरा में रोड शो किया। आरएलडी ने उन्हें सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Bihar: RJD president Lalu Prasad Yadav's daughter Rohini Acharya, who is contesting from Saran constituency as an RJD candidate, campaigns in Chapra. pic.twitter.com/T83GnY6Jt9
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। PM ने देश में जिस प्रकार से प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन किया है उससे जनता उत्साहित है। मुझे कोटा की जनता ने काफी आशीर्वाद दिया है… मैं आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं, कोटा की जनता से फिर से आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं…”
#WATCH राजस्थान: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। PM ने देश में जिस प्रकार से प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन किया है उससे जनता उत्साहित है। मुझे कोटा की जनता ने काफी आशीर्वाद दिया है… मैं आज… pic.twitter.com/2cVd52yHxd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ‘घर-घर गारंटी अभियान’ शुरू करने की घोषणा पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यहां से हमारी घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत हो रही है। आज राहुल गांधी भी वायनाड में इस अभियान में शामिल होंगे। हम 8 करोड़ परिवारों तक गारंटी कार्ड पहुंचाएंगे। हमारे 5 न्याय 25 गारंटी, जिसकी घोषणा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय में कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने की थी उस कार्ड का वितरण आज से किया जाएगा।”
Lok Sabha Elections LIVE: दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने कहा, “लोकतंत्र में चुनाव को त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस बार पश्चिम बंगाल में चुनाव अलग प्रकार का है… मैं जनता से अपील करता हूं कि वे इस त्योहार में शामिल हों… मैं दार्जिलिंग की जनता का ऋणी हूं… मुझे उम्मीद है कि निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी…”
#WATCH दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने कहा, "लोकतंत्र में चुनाव को त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस बार पश्चिम बंगाल में चुनाव अलग प्रकार का है… मैं जनता से अपील करता हूं कि वे इस त्योहार में शामिल हों… मैं दार्जिलिंग की जनता का ऋणी हूं… मुझे उम्मीद है कि… https://t.co/nhgSNWihpi pic.twitter.com/PSnDm85af3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से CPI उम्मीदवार एनी राजा ने नामांकन दाखिल किया।https://twitter.com/AHindinews/status/1775398911433482524
Lok Sabha Elections LIVE: मेरठ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभी हमने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अब हम गुरुद्वारे की ओर जा रहे हैं।”
#WATCH हापुड़, उत्तर प्रदेश: मेरठ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभी हमने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अब हम गुरुद्वारे की ओर जा रहे हैं।" https://t.co/0qCLyORdtz pic.twitter.com/1Cb8Jvb5tp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में रोड शो किया। नागपुर से मौजूदा सांसद को भाजपा ने एक बार फिर यहां से मैदान में उतारा है।
#WATCH महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर दक्षिण में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
नागपुर से मौजूदा सांसद को भाजपा ने एक बार फिर यहां से मैदान में उतारा है।
(वीडियो सोर्स: नितिन गडकरी का सोशल मीडिया) pic.twitter.com/yAJLPq25zr
Lok Sabha Elections LIVE: वायनाड में दूसरे चरण में मतदान होना है। वहां 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने सीपीआई के पीपी सुनीर से मुकाबला किया था। हालांकि राहुल गांधी को यहां तकरीबन पांच लाख मतों से जीत हासिल हुई थी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के के सुरेंद्रन से हैं। इस समय ये केरल भाजपा के अध्यक्ष है।
Lok Sabha Elections LIVE: पिछले चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी ने करीब पां लाख वोटों के अंतर के साथ बड़ी जीत हासिल की थी।
Lok Sabha Elections LIVE: सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष द्वारा एक-दूसरे पर निशाना साधने के बीच कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे सहित कई मुद्दे उठाए गए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने लोकसभा चुनाव से पहले कच्चाथीवू द्वीप मुद्दा उठाने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि यह मुद्दा अब उल्टा पड़ने लगा है।