Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होने के बाद राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार काफी तेज कर दिया है। इसकी वजह पहले दो चरणों में पिछले चुनावों की तुलना में कम वोटिंग मानी जा रही है। पीएम मोदी आज कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में धुआंधार प्रचार करने वाले हैं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धुआंधार प्रचार करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि वायनाड में चुनाव संपन्न होने के बाद भी अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं घोषित कर पाई है। सीईसी की मीटिंग के बाद अब इन सीटों पर फैसले की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दी गई है।
Lok Sabha Chunav Live: उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।
उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TXPkQ1yEk3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
Lok Sabha Chunav Live: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “एक शहजादे दिल्ली में हैं…एक शहजादे हमारे हिमाचल में भी हैं जो कभी अपने महलों से निकलकर देखें तो पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है और गरीब की क्या मजबूरियां होती हैं। बाप-दादाओं की दी हुई राजनीतिक जागीर मुझे यहां खींच कर नहीं लाई है। मुझे मेरी मातृभूमि के लिए प्यार, लगाव यहां लेकर आया है।”
#WATCH किन्नौर, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "एक शहजादे दिल्ली में हैं…एक शहजादे हमारे हिमाचल में भी हैं जो कभी अपने महलों से निकलकर देखें तो पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है और गरीब की क्या मजबूरियां होती हैं। बाप-दादाओं की दी हुई… pic.twitter.com/xie8i3dbAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
Lok Sabha Chunav Live: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई ने कहा, “हमारी संख्या उम्मीद से अधिक होगी। जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं…हमारे कार्यकर्ता अधिक आश्वस्त हैं और हमारे नेता पीएम मोदी ने अपना विश्वास व्यक्त किया है। हम कर्नाटक में 28 में से सभी 28 (सीटें) जीतने जा रहे हैं।”
Lok Sabha Chunav Live: कर्नाटक के बल्लारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…2014 से पहले, दिल्ली के राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर रहता था। होटलों के कमरे सालों साल के लिए दलालों के नाम पर बुक रहते थे। दलाली से ही दिल्ली में सारे काम करवा लिए जाते थे। 2014 से, जब से आपने मुझे बैठया है, इन सारे गलियारों में स्वच्छता अभियान हो गया है। ये सारे दलाल दिल्ली छोड़कर राज्यों में दुकानें खोज रहे हैं।”
Lok Sabha Chunav Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर एवं जामिया और AMU जैसी संस्थाओं में SC-ST और OBC को वंचित रखकर आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया है लेकिन ये मोदी जी की गारंटी है कि जब तक भाजपा है, कांग्रेस आरक्षण को हाथ तक नहीं लगा पाएगी।
Lok Sabha Chunav Live Updates: अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है, लेकिन कोई तो कारण होगा। मुझे लगता है कि लवली एक देशभक्त हैं…उनसे बात करने के बाद ही हम इस बारे में जान सकते हैं। कोई भी देशभक्त कांग्रेस में रहना नहीं चाहता है।
Lok Sabha Chunav Live Updates: कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब भारत उभरता है और मजबूत होता है, तो हर किसी को गर्व महसूस होता है, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय हित से इतनी दूर हो गई है, अपने परिवार के कल्याण में इतनी तल्लीन हो गई है कि उसे देश की उपलब्धियां पसंद नहीं हैं। उन्हें हमारी हर उपलब्धि पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी है।
#WATCH | Karnataka: Addressing a public rally in Belagavi, PM Narendra Modi says, "When India emerges and strengthens, everyone feels proud. But Congress has grown so far from National interest, for so engrossed in the welfare of their family that it does not like the country's… pic.twitter.com/jc3WcwReWu
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Lok Sabha Chunav LIVE Updates: इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर संजय राउत ने कहा कि एक गठबंधन सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए तानाशाह से कहीं बेहतर है। हम किसे अपना प्रधानमंत्री चुनते हैं यह हमारी इच्छा है। हम ऐसा भी करेंगे साल में दो-चार प्रधानमंत्री बनाओ, लेकिन हम अपने देश को तानाशाही की ओर नहीं जाने देंगे।
#WATCH | Pune, Maharashtra: On INDIA alliance PM candidate, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "… A coalition government is much better than a democratically elected dictator. Who we choose as our Prime Minister is our wish. We will even make two or four Prime Ministers in a… pic.twitter.com/P3qX0Db6wG
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व, संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। जांच एजेंसियों के अधिकारी जो गए थे, महिलाओं के सम्मान और गरिमा की रक्षा के लिए संदेशखाली पर हमला किया गया। संदेशखाली में तलाशी के दौरान, सीबीआई को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस भी बरामद किए। इससे हम समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराजकता फैला रही है। जनता आपको करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी।
#WATCH | BJP national president JP Nadda says, "We have seen how in Mamata Banerjee's government, anti-social elements like Sheikh Shahjahan of Trinamool Congress are posing a threat to the existence of women in Sandeshkhali…Officials of the investigating agencies who had gone… pic.twitter.com/phjP925Nd5
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Lok Sabha Chunav Live Updates: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने चुनाव अभियान के तहत मॉर्निंग वॉक पर करते नजर आए। इस सीट पर 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है।
#WATCH | Mumbai: Union Minister and BJP candidate from Mumbai North, Piyush Goyal goes for a morning walk and greets people as part of his election campaign.
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Mumbai North goes to polls on May 20.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/pCn6V56Ks6
Lok Sabha Chunav Live Updates: अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रत्याशी घोषित करने को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में यूपी के नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम आगे किया है लेकिन यह फैसला अब पूरी तरह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया गया है।
Lok Sabha Chunav Live Updates: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चार रैलियां करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी बेलगावी, सिरसी, दावरणगेरे और बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi to address four mega rallies in North Karnataka region today
— ANI Digital (@ani_digital) April 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/S7J1sLdS1R#PMModi #Karnataka #KarnatakaElections pic.twitter.com/W1kiIFZJ0R