Rajasthan Assembly Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना में रविवार सुबह 10 बजे तक कुल 199 सीटों में बीजेपी 118 पर आगे चल रही थी और कांग्रेस सिर्फ 67 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही थी। इससे साफ है कि बीजेपी बहुमत पाने जा रही है।
दरअसल राजस्थान में यह रिवाज रहा है कि जनता वहां हर विधानसभा चुनावों में सरकार को बदल देती है। एक बार वहां बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर देती है तो दूसरी बार कांग्रेस को यह मौका मिल जाता है। इस बार के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को उम्मीद थी कि यह रिवाज बदलेगा और जनता को उनको दोबारा अवसर देगी, लेकिन अभी तक के रुझानों में यह साफ हो गया है कि बीजेपी वहां बहुमत पाने जा रही है। यानी अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का दोहराव नहीं होगा।
राजस्थान के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिकर करें।
कांग्रेस का दावा था कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में पार्टी का वहां से दोबारा सरकार बनाना तय है, लेकिन मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद से ही बीजेपी लगातार बढ़त बनाए रही। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी उत्साह में पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर ढोल-नगाड़े के साथ नाचने गाने लगे।
राजस्थान में तमाम सियासी उठापटक के बावजूद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनता में पार्टी से जोरदार जुड़ाव दिखा था। तब यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि कांग्रेस को इस यात्रा का राज्य में काफी फायदा मिलेगा। लेकिन मतगणना के रुझानों में यात्रा का कहीं कोई फायदा मिलता नहीं दिखा। जनता परंपरा के अनुसार एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देती रही।