ईडन गार्डंस के टर्निंग विकेट से हैरान पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को विराट कोहली से सीख लेने की जरूरत है क्योंकि भारतीय उप कप्तान की मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। मलिक ने मैच के बाद कहा कि हमारा स्कोर इतना अच्छा नहीं था जिसका इतनी शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के सामने बचाव किया जा सके। हमें विराट कोहली की पारी को श्रेय देना चाहिए। वह दोनों टीमों के बीच एकमात्र अंतर था।
उन्होंने कहा कि विराट ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और यह अहम था। उसने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा। वह जानता है कि मुश्किल या सपाट विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी होती है। इसलिए वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है। आप खुद के सर्वश्रेष्ठ कोच होते हो।
अगर आप खुद से बात करो तो आपके पास सारे जवाब होते हैं। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें भी यह सब कुछ करने की जरूरत है। मलिक ने कहा कि परिस्थितियां हमारे हाथों में नहीं होती लेकिन एक विभाग है जिसमें हम सुधार कर सकते हैं और वह बल्लेबाजी है। हमें इस पर काफी काम करना होगा। जब गेंद काफी टर्न ले रही थी तो हमें स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने चाहिए थे। टर्न लेते विकेट पर इन शाट से मदद मिलती है क्योंकि इससे स्पिनर की लाइन गड़बड़ा जाती है।
मलिक ने कहा कि कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। हालांकि यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था लेकिन हम बेहतर लक्ष्य दे सकते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन विकेट का सही अनुमान नहीं लगा पाया। मलिक ने कहा कि हम वास्तव में इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि यह उसी तरह का व्यवहार करेगी जैसा बांग्लादेश के खिलाफ कर रही थी। पिछले विकेट से तुलना करें तो इसमें कोई अंतर नहीं दिख रहा था। सचाई तो यह है कि यह उससे बेहतर विकेट लग रहा था। हमें इस विकेट पर इतनी अधिक की उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने कहा कि यह तक कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी यही बात कही। ये चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। मौसम पर आपका काबू नहीं होता। हम टास भी हार गए लेकिन यह खेल का हिस्सा है। भारत की आइसीसी विश्व टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर लगातार 11वीं जीत है। इस खराब रेकार्ड के बारे में मलिक ने कहा कि हम विश्व कप में अन्य टीमों से भी हारे हैं लेकिन जब भारत की बात होती है तो यह बड़ी बात बन जाती है। भारतीय टीम ने जिस तरह से मुश्किल पिच पर अच्छा खेल दिखाया, उससे श्रेय उन्हें जाता है।