PM Kisan Samman Nidhi Yojana News In Hindi: पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत अगली किस्‍त यानी कि 12वीं किस्‍त पाने के लिए सरकार की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। pmkisan.gov.in की वेबसाइट के अनुसार किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है, जिसे 31 जुलाई से पहले पुरा करना होगा। अगर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो किसान योजना की 12वीं किस्‍त से वंचित हो सकते हैं।

पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 11वीं किस्‍त भेज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की थी। अब किसानों को 12वीं किस्‍त का इंतजार है, लेकिन इससे पहले किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। आइए जानते हैं कैसे करें पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी?

  • ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • यहां फॉमर्र कॉर्नर पर ई-केवाईसी विकल्‍प में जाएं।
  • अब अपना आधार नंबर एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इसे दर्ज करने के बाद आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त
PM Kisan की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार किसानों को सालाना तीन किस्त में पीएम किसान योजना की रकम भेजी जाती है। हर किस्‍त में किसानों को 2000 रुपए दिए जाते हैं। इस साल की पहली किस्‍त भेजी जा चुकी है, जिसे मई में 11वीं किस्‍त के रूप में दिया गया था और अभी 2022 की 2 दूसरी यानी 12वीं किस्‍त आनी बाकी है, जिसे 1 अगस्‍त से 30 नवंबर के बीच कभी भी जारी की जा सकती है।

PM Kisan Yojana New Rules: इन लोगों को पैसे करने पड़ेंगे वापस

पीएम किसान की वेबसाइट पर ही एक जानकारी के तहत कहा गया है कि कुछ लोगों को पीएम किसान की रकम वापस करनी पड़ सकती है। ये वे लोग हैं, जो इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं फिर भी पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से नोटिस भी भेजा जा रहा है। अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो आप कृषि विभाग से संपर्क करके पैसे वापस कर सकते हैं।