एक न्यूज़ चैनल पर लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा एक – दूसरे से उलझ गए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वरुण गांधी के मानव अधिकार का हनन कर दिया है। पवन खेड़ा के इस आरोप पर संबित पात्रा ने कपिल सिब्बल का नाम लेते हुए पलटवार किया।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में चल रही है इस डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि कश्मीर में जो हत्या हुई क्या उसे देखने प्रधानमंत्री गए? अल्पसंख्यक समाज के 2 अध्यापकों को मार दिया गया वह भी देखने नहीं गए। पीएम नरेंद्र मोदी को मानव अधिकार पर बोलते हुए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने सबसे बड़ा मानव अधिकार का हनन तो वरुण गांधी का कर दिया।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पवन खेड़ा ने कहा, लखीमपुर खीरी पर वरुण गांधी ने टिप्पणी क्या कर दी.. पीएम को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। उनके बोलने का अधिकार को खत्म कर दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा, वरुण गांधी का भाजपा में जमीर है… संबित पात्रा का जमीर नहीं होगा उसमें हम क्या करें? एंकर अंजना ओम कश्यप ने जब संबित पात्रा से लखीमपुर खीरी को लेकर पूछा कि वहां पर आपके मंत्री ने ही आपकी किरकिरी करा दी?
संबित पात्रा ने अंजना ओम कश्यप के सवाल का जवाब न देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता की बात पर कहने लगे कि इनको वरुण गांधी की बहुत चिंता है। यह कह रहे हैं कि हमने वरुण गांधी के आवाज उठाने पर… उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। आप जरा याद कीजिए कि बेचारे कपिल सिब्बल ने कुछ दिन पहले इस कांफ्रेंस कर दी थी। उनको टमाटर खाने पड़े थे।
संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी ने उनकी कार तोड़ दी थी और उनकी सेना ने कपिल सिब्बल के घर जाकर पत्थरबाजी की थी। ये हालत तो कपिल सिब्बल की है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने एनएचआरसी के स्थापना दिवस पर कहा कि मानवाधिकार के मुद्दे को चुनकर उठाने वाले देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।