उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी विकेट एक ही बॉल में उखड़ जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को खानदानी चोर बताते हुए कहा कि 1 दिन के बच्चे को भी ये पता है कि खानदानी चोर कौन है।

दरअसल यह डिबेट न्यूज़ इंडिया इंडिया के शो ‘आर – पार’ में हो रही थी। जिसमें एंकर के एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस की प्रवक्ता को तथ्यों का ज्ञान कम है। हेडक्वार्टर से अपने बनवाकर लाई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता बेरोजगारी की बात कर रही थी सीएमआईई का डाटा देखिएगा। उसमें बड़े प्रदेशों में देखिए जिसमें राजस्थान में 27% और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर साढे़ 5% है।

गौरव भाटिया की इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बिल्कुल गलत है। जिसपर गौरव भाटिया ने चिल्लाते हुए कहा कि चुप करिए। सुप्रिया श्रीनेत ने उनको समझाते हुए कहा कि ठीक से बात करिए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया पर बेरोजगारी दिवस क्यों ट्रेंड कर रहा है। मुझे कोई भी बीजेपी का प्रवक्ता बता दे तो मैं चुप हो जाऊंगी।

सुप्रिया श्रीनेत के सवाल का जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘जब मैं बोलता हूं तो यह लोग बीच में क्यों कूद पड़ते हैं। इतना डर लगता है। एक बॉल में इनका विकेट उखड़ जाता है।’ बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये कोविड-19 का दर्द बता रहे हैं… रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी कितनी बार वहां गई हैं। गौरव भाटिया के इस आरोप पर सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए कहा कि वाराणसी में लोग मर रहे थे तो प्रधानमंत्री यहां आए थे?

गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव हुआ तो इनको उत्तर प्रदेश में सीट मिली एक.. पुश्तैनी सीट उड़ गई। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि अरे जब चलेगी नरेंद्र मोदी जी की आंधी उड़ जाएगा राहुल गांधी। गौरव भाटिया के तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मूर्खता भरी बात है। यह दो टके का जवाब देते हैं। जिसके बाद दोनों प्रवक्ता एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दिये।

गौरव भाटिया ने कहा कि कौन प्रधानमंत्री को चोर कहता था। ये भाषा की बात करेंगी। घर में आपके सारे के सारे खानदानी चोर बैठे हैं। देश को लूटते हैं और यहां भाषा की मर्यादा की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि 1 दिन का बच्चा पैदा हो उससे पूछ लीजिएगा भारत का खानदानी चोर परिवार कौन है।