लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान एंकर के एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव के पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा, इस सरकार के अंदर कोई संस्कार नहीं है क्योंकि इनके पास संघी सरकार है।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम हल्ला बोल में चल रही इस डिबेट में एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से सवाल पूछा कि आपको भी चुनाव दिख रहा है क्या? क्योंकि किसानों से तो समझौता हो गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा, यह बात सरकार की नहीं बल्कि संस्कार की है और इनके पास संघी संस्कार है… जिसका मतलब जो रास्ते में आए कुचल दो।
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कह रहे हैं कि विपक्ष लाशों पर राजनीति कर रहा है। मैं पूछता हूं कि लाशें क्यों विछवा रहे हो? आपको किसने बोला है कि उत्तर प्रदेश को खून से रंग दो कभी पुलिस वाले मार डालते हैं…कभी तो रौंद देते हो..। कभी ठोंक दोगे क्या बना दिया उत्तर प्रदेश को?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री भी आए हुए थे। यह तालीबाज सरकार है.. लंबी लंबी बातें करेंगे… कार्यकर्ताओं से ताली बजवा कर चले गए। ताली बजाओ और चले जाओ। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती है कि जिस नेता के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, उस से सवाल करते? सभी चीजों के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
सपा प्रवक्ता के आरोपों पर एंकर अंजना ओम कश्यप पूछने लगती है कि कौन से वीडियो में आशीष मिश्रा दिखाई दे रहे हैं? एंकर के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा आरोप तो लगाए जा रहे हैं न…अंजना जी आरोप है या नहीं है? एंकर ने कहा अगर आप कह रहे हैं कि वीडियो आ रहे हैं तो वह दिखाइए। सपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग जिस सत्ता के नशे में चूर है उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता उखाड़ फेंकेगी।