Lockdown: उत्तराखंड में लॉकडाउन तोड़ने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां उत्तरकाशी जिले में होम क्वारंटाइन नियम तोड़ने पर 6 महीने के शिशु और तीन साल के बच्चे के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। हालांकि उत्तरकाशी के डीएम ने बताया कि आठ साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती। मामले में तोल पकड़ता देख संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

अब लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन के लिए 6 महीने के शिशु और 3 साल के बच्चे खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर COVID-19 मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी के खिलाफ अनुशासनात्मक और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उत्कर्ष के डीएम ने मामले में रिपोर्ट भी मांगी है।

देश में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल उत्तरकाशी में राजस्व पुलिस ने 51 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटाइन तोड़ने पर केस दर्ज किया था। इनमें दोनों बच्चों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया। मामले में विवाद होने पर उत्तरकाशी के डीएम ने कहा, ‘जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत 8 साल से कम आयु के बच्चों के खिलाफ एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) नहीं दर्ज की जा सकती। इस मामले में जांच की जाएगी।’

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। देहरादून में एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया है। पश्चिम बंगाल की जमात में शामिल एक शख्स को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी जमात के चार लोगों में पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यह सभी दून की आजाद कॉलोनी में रुके थे, जिसे पहले ही सील किया जा चुका है। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना के 47 मामले हो चुके हैं। जिनमें से 24 ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

वहीं भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले और 37 मौतें हुई हैं।