महाकुंभ अब अपने समाप्ति की ओर है। 26 फरवरी शिवरात्रि के बाद मेला समाप्त हो जाएगा। शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज और कल स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने वाली है। अब तक महाकुंभ के दौरान संगम में 63 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कल अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत कई बड़े फेमस स्टार स्नान करने पहुंचे थे। शिवरात्रि को लेकर भक्तों का सैलाब प्रयागराज के साथ ही काशी भी पहुंच रहा है। वाराणसी जिला प्रशासन ने शिवरात्रि को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ प्रशासन ने 27 फरवरी तक के लिए VVIP दर्शन पर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी तमाम अन्य खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा है तथा प्रदेश अब नए युग की ओर अग्रसर हो रहा है। विधानमंडल बजट सत्र के छठवें दिन विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सभी को अपनी दृष्टि के अनुरूप चीजें देखने मिली है।
सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान करीब डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को हरदोई जिला कारागार से रिहा हुए। अब्दुल्ला आजम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल के द्वार से बाहर आये। वह किसी से मिले बिना और मीडिया से बात किये बिना रामपुर के लिए रवाना हो गए।
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे शौच करते समय अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी और कार सवार छह अन्य लोग घायल हो गये। सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के आजादपुर निवासी अंकित प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। उनकी कार सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मुगल गढ़ी-फुलरई गांव के पास सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गयी। पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे शौच कर रहा मुगलगढ़ी निवासी मुकेश (34) कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते हुए विवाद के बाद मंगलवार को एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला के सिर पर ईंट मार दी। पुलिस ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चायल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कसिया गांव की निवासी कैलसिया देवी पटेल (52) की अपने पड़ोसी अमन पटेल से रंजिश चल रही थी। सीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस बीच अमन पटेल ने ईंट से कैलसिया देवी पटेल के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं।
यूपी विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे हैं...
आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम आज हरदोई जेल से रिहा हो गए हैं। वो पिछले 17 महीने से जेल में बंद थे। उनकी रिहाई के समय सैकड़ों गाड़ियों का काफिला पहुंचा था।
कल बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हुए हंगामे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है, "जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी। सदन चलाना सरकार और विपक्ष समेत सभी की जिम्मेदारी है।"
नोएडा में डीएनडी फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
महाकुंभ मेले में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं का अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचना जारी है।
24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा है कि अभी तक हमने 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। बाकी जो आरोपी प्रकाश में आए हैं उनकी तलाश जारी है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि सभी आरोपियों को उनके अपराध के आधार पर सजा मिले। उस वक्त जो लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, उनमें से कई लोग मिल नहीं रहे हैं, इसलिए हमने पोस्टर चिपकाए हैं और हम उनके नाम भी नहीं जानते हैं।'' लोग पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और फिर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।''
महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ प्रशासन ने मास्टर प्लान बनाया है।
महाशिवरात्रि पर रामनगरी में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन भीड़ नियंत्रण के प्लान पर मंथन करने में जुटा है। महाशिवरात्रि पर नागेश्वरनाथ मंदिर से भव्य शिव बरात भी निकाली जाएगी। शिव बरात अपने तय मार्ग से ही निकलेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बरात का प्रबंधन प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नोएडा के औद्योगीकरण में निजी कंपनी की बड़ी भूमिका है। वहीं, पूर्वांचल व दक्षिणांचल वितरण निगम में व्यापक रिफॉर्म का निर्णय लिया गया है।
शत्रु संपत्ति की जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी के मामले में सपा नेता आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा, बेटे अदीब आजम और बहन निखहत अखलाक कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाकर पांच मार्च तक कर दी है। यह मामला जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन से जुड़ा है, जिसमें रिकॉर्ड में जालसाजी का आरोप है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन के आयोजनों से यूपी को नई पहचान मिली है। प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है। प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। यही कारण है कि लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं। हम लोगों ने अब तक 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा है जिससे कि 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। ये डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि आज दुनिया भर के देश यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा नेताओं के व्यवहार को लेकर भी विपक्ष को घेर लिया। उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान की बात करते हैं। लोकतंत्र की बात करते हैं और महापुरुषों के सम्मान की बात करते हैं लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के लोगों का जो आचरण था वो बताता है कि वो संविधान के बारे में क्या सोचते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मैंने खुद देखा है। सपा सरकार में हुए कुंभ में एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था क्योंकि तब के मुख्यमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं था।
सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में संबोधन के दौरान कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्घालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर किए जाने वाले प्रश्न समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करने पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है।
मैनपुरी के बेवर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। नगला परम के रहने वाले पशु व्यापारी की हत्या तांत्रिक ने पत्नी से अवैध संबंध के चलते अंजाम दी थी। रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने जुर्म का इकबाल किया। पुलिस के मुताबिर आरोपी ने पहले शराब पिलाई, बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी। इतने पर भी यकीन नहीं हुआ तो चाकू से गला रेत दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
संभल हिंसा मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि विवादित कुआं मस्जिद के बाहर स्थित है और सार्वजनिक संपत्ति पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि याचिकाकर्ता- शाही जामा मस्जिद कमेटी ने यह दिखाने की कोशिश में भ्रामक तस्वीरों के साथ कुएं के स्थान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया कि विवादित कुआं मस्जिद के परिसर में आता है। इससे पहले शाही जामा मस्जिद द्वारा एक आवेदन (आईए) दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सभी कार्यवाही पर रोक लगा दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार, क्षेत्र में प्राचीन कुओं को पुनर्जीवित करने के अपने प्रयासों में, मस्जिद के भीतर स्थित एक कुएं में धार्मिक अनुष्ठान कर रही थी। मस्जिद ने तर्क दिया कि इससे संभावित रूप से हिंसा भड़क सकती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संगम में स्नान किया है। स्नान करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपने माता-पिता और परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं। मां गंगा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
मानहानि मामले में राहुल गांधी की सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई 6 मार्च को सुनवाई होगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने प्रयागराज पहुंचीं हैं। वह विक्की कौशल के साथ महाकुंभ में शामिल होने पहुंचीं हैं।
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा है, "हर स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। यह सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है कि अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं और पवित्र स्नान कर चुके हैं। हम मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं, उन्होंने अथक प्रयास किए हैं और प्रशासन सहित सभी ने कड़ी मेहनत की है। अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि केवल पापी लोग महाकुंभ में अपने पाप धोने जाते हैं, लेकिन बाद में वह छिपकर वहां गए और स्नान किया। उनसे पूछिए कि वह वहां क्यों गए थे?"
उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्रजेश पाठक ने कहा है, ''नेता जी (मुलायम सिंह यादव) जो कहते हैं, उसका पालन करते हैं। आप इसका पालन करते हैं, है ना? क्या आप भी उनके बयान 'लड़कों से गलती हो जाती हैं' से सहमत होंगे?" पाठक के बयान के बाद विधानसभा में एलओपी और एसपी नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा, "मुलायम सिंह जी एक सम्मानित नेता रहे हैं। वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। भाजपा सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया है; आप ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं।"
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार वाराणसी पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन किया जा रहा है और आज इसका समापन दिवस है। यह एक बहुत ही सफल आयोजन रहा है।"