उत्तर प्रदेश के लिए खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ मौसम का सितम और कोहरे की चादर लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। वहीं इस बीच योगी सरकार शिक्षामित्रों को योगी सरकार खुशखबरी दे सकती है। इसके अलावा यूपी के ताजगंज में नकली घी का मामला सामने आया है। किसी भी बड़ी कंपनी का स्टीकर लगाकर फर्जी घी लोगों को बेचा जा रहा है।

वैसे आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर दौरे पर जा रहे हैं, उपचुनाव के बीच उनका यह दौरा मायने रखता है। बताया जा रहा है कि सीएम रामलला के दर्शन भी करेंगे और लोगों के साथ संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। शुक्रवार को इसी कड़ी में सीएम गोरखपुर में काफी सक्रिय दिखे थे। उनकी तरफ से जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना था।

अब राजनीति, आस्था और भीषण ठंड का एपीसेंटर बने यूपी से कई और खबरें भी आपको मिलने वाली हैं। जुर्म की दुनिया हो, विकास की कई परियोजनाएं हों, सबकुछ यहीं पर जानने को मिलेगा। यूपी की हर बड़ी और छोटी खबर के लिए जनसत्ता के यूपी लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

Live Updates
21:29 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के बयान को बताया बेतुका, बोलीं-कोई मतलब नहीं

UP News Today LIVE: संभल में खोदाई पर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री अगर अपने आवास पर खुदाई करा लें तो वहां भी मंदिर निकल आएगा. यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के इस बयान को बेतुका बताया है. फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह खोदाई कराने से कैसे मंदिर निकल सकता है. कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी खोदाई होती है और मंदिर निकलते हैं. कहा कि अखिलेश के बयान का कोई मतलब नहीं है. वे खुद को हंसी का पात्र बना रहे हैं.

21:27 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने दाखिल की निगरानी याचिका

UP News Today LIVE: संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने जिला न्यायालय में लंबित दीवानी मुकदमे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दाखिल निगरानी याचिका याचिका के माध्यम से संभल जिला न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है. साथ ही निगरानी याचिका पर अंतिम निर्णय आने तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किए जाने और दीवानी अदालत के सर्वे आदेश की आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की इस निगरानी याचिका पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है. इस मामले में हिंदू पक्ष ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखा है.

17:21 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: यूपी के राज्यकर्मियों के लिए खुशखबरी; जनवरी में फिर बढ़ेगा वेतन, 3 % लागू होगा DA, 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट

UP News Today LIVE: उत्तर प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) जनवरी से दिया जाएगा. इसके साथ ही दो लाख की संख्या में कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट भी लगेगा. जिन कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई में नहीं होता, उनको जनवरी में मिलेगा. इस तरह से 2 लाख कर्मचारियों को 6% और बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. जनवरी में यह प्रक्रिया शुरू होगी और फरवरी के वेतन में जुड़कर बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा. कार्मिक और वित्त विभाग में इसकी तैयारी शुरू की है. इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा.

कर्मचारियों के वेतन में ऐसे होगा इजाफा: जनवरी का महीना उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खास होने जा रहा है. इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी का किया जा रहा. केंद्र का आदेश होते ही उत्तर प्रदेश में भी आदेश कर दिया जाएगा. इस बार दो तरह का इंक्रीमेंट मिलेगा. पहले तो DA बढ़ोतरी का इंक्रीमेंट होगा जो कि 3% होगा. फिलहाल वेतन के सापेक्ष 51% महंगाई भत्ता दिया जाता है. तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद यह 56% हो जाएगा. सभी कर्मचारियों को यह मिलेगा. इसके अतिरिक्त राज्य के लगभग 25% ऐसे कर्मचारी, जिनको जुलाई में इंक्रीमेंट नहीं मिलता, उन्हें जनवरी में 3% अतिरिक्त इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा. इस तरह से उनके वेतन की बढ़ोतरी लगभग 6% हो जाएगी.

17:16 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: हाथरस में जियो फाइबर मैनेजर के अपहरण में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली

UP News Today LIVE: जियो फाइबर के मैनेजर के अपहरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले तीन और बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए लोगों में से एक हाथरस के गांव हतीसा का रहने वाला है। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी. रविवार सुबह करीब 7 बजे थाना हाथरस गेट के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तहसील सदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने के लिए पुलिस ने संकेत दिया. लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड और बढ़ा दी. साथ ही पुलिस टीम पर अचानक से फ़ायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें प्रशांत पुत्र महेश, निवासी सहार थाना छतारी जनपद बुलंदशहर और अंशुल उर्फ गोलू पुत्र नेम सिंह निवासी हतीसा थाना हाथरस गेट के पैर में गोली लगी है. घायलों को उपचार के लिए बागला जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है. घायलों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

15:41 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: बृजभूषण शरण सिंह का छलका दर्द

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन गोंडा किया गया। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में संबोधित करते समय पूर्व सांसद सिंह का दर्द छलक उठा जब उन्होंने खुद को जबरन रिटायर करने का आरोप लगाया।

13:35 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: आगरा में स्कूली बच्चों की छुट्टी

आगरा में स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत देते हुए 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।

13:33 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: चार स्थानों से मेला क्षेत्र में मिलेगा प्रवेश

महाकुंभ 2025 के दौरान मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को चार स्थानों से मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु काली सड़क होकर संगम जा सकेंगे, जबकि वापसी त्रिवेणी मार्ग से कर सकेंगे। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा व 14 को मकर संक्रांति पर यही व्यवस्था लागू होगी।

12:27 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की जयंती पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बयान

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की जयंती पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा, ''हम यहां कल्याण सिंह को सम्मान देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में उनका योगदान अभूतपूर्व है।''

10:42 (IST) 5 Jan 2025
UP News Today LIVE: शिक्षामित्रों को योगी सरकार दे सकती खुशखबरी

योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग आठ लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं।

23:14 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: महाकुंभ 2025 तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, यूपी डीजीपी ने जारी किया आदेश

UP News Today LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. इसके महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज का दौरा किया. इसके बाद डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी. यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी पर रोक का आदेश भी जारी कर दिया गया.

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छुट्टी की स्वीकृति दी जा सकती है. डीजीपी दफ्तर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

21:58 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम धामी से की मुलाकात

UP News Today LIVE: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने आज देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

18:28 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे- यूपी डीजीपी

UP News Today LIVE: महाकुंभ की तैयारियां पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने बताया, "शासन के निर्देश पर आज मेरे द्वारा यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है। पिछले कुछ महीनों से युद्ध स्तर पर महा कुंभ की तैयारियां की जा रही हैं। 13 जनवरी को प्रथम स्नान होगा। अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। कुशल प्रबंधन किया जा रहा है। मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। साइबर इकोसिस्टम को भी सुरक्षित किया जा रहा है। सात चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पिछले कुंभ से 40% अधिक सुरक्षा बल यहां तैनात किया गया है।"

17:29 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: कांग्रेस बोली- सीएम योगी आशीष पटेल से ले इस्तीफा

शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री आशीष पटेल ने भ्रष्टाचार किया है तो मुख्यमंत्री हिम्मत दिखाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। यदि मंत्री सही हैं और सरकार एसटीएफ और सूचना निदेशक मिलकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं, तो अनुप्रिया पटेल को अपमान करने वाली सरकार का साथ तत्काल छोड़ देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करेगी।

16:47 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: श्रावस्ती में ठंड के चलते स्कूल बंद

सर्दी के प्रकोप को देखते हुए श्रावस्ती के जिलाधिकारी ने 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब ये स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

16:03 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: बांकेबिहारी दर्शन करने आई महिला लापता

वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने आई महिला लापता हो गया है। दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक वो महिला नहीं मिली है। परिजनों ने परेशान होकर गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया है।

15:46 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के लिए चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इससे पहले सीएम योगी ने भी यहां पर निरीक्षण किया है। राज्य सरकार काफी बड़े स्तर पर महाकुंभ के लिए तैयारी कर रही है।

15:43 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "...हमारी सरकार डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर स्मारक बना रही है... उन्हें पूरा सम्मान दिया गया, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, भारत सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है और आगे भी देती रहेगी

15:42 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: भारत-नेपाल मैत्री सेवा बस की टक्कर

यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल मैत्री सेवा की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 11 यात्री घायल हुए। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचााने का काम किया है। समझने का प्रयास जा रहा है कि आखिर किसकी लापरवाही की वजह से इतना भीषण हादसा हुआ।

15:37 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: दिल्ली में नमो भारत होगी शुरू

दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए पीएम मोदी बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। गाजियाबाद के बाद अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली में भी शुरू होने को तैयार है। पीएम मोदी कल इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

15:32 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: यूपी में स्कूलों की छुट्टी

सर्दी के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में 8वीं क्लास तक के स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन के अग्रिम आदेश आने तक स्कूल बंद रहने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

15:30 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: बरेली में दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक बच्ची ने सिर्फ ई-रिक्शा से अपना सिर बाहर निकला था, उतने में ही वो एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच चुका है, हर कोई बच्ची की मौत से स्तब्ध है।

10:32 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: दवा माफिया विजय गोयल की बढ़ी मुश्किल

आगरा के दवा माफिया विजय गोयल की फैक्टरी में पकड़ी दवाओं को लेकर पुलिस की जांच अब और तेज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि जो दवाइयां मिली हैं, उन पर दो राज्यों का भी जिक्र है। ऐसे में अब एक टीम जांच के लिए गुजरात और उत्तराखंड जाएगी।

10:29 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: संभल जामा मस्जिद कमेटी दायर करेगी याचिका

संभल जामा मस्जिद आज हाई कोर्ट में अपनी याचिका दायर करने जा रही है। पिछले साल 29 नवंबर को ही हाई कोर्ट ने जामा मस्जिद कमेटी को अपनी याचिका दायर करने को कहा था। वैसे शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट भी एक सील बंद लिफाफे में कोर्ट को दे दी गई है।

10:13 (IST) 4 Jan 2025
UP News Today LIVE: आज मिल्कीपुर दौरे पर योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर दौरे पर जा रहे हैं। मिल्कीपुर में उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सीएम योगी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। खबर है कि वे वहां पर जनता से संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। शुक्रवार को भी ऐसे ही उन्होंने गोरखपुर का दौरा किया था।