बीजेपी सांसद कंगना रनौत मामले में आज आगरा के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली तारीख पर कंगना की वकील अनुश्री ने कोर्ट में पेश कर जवाब देने का समय मांगा था। पिछली तारीख में अनुश्री ने कोर्ट से कंगना के बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने 18 मार्च की तारीख तय की थी। कोर्ट में सुनवाई कंगना द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी के वजह से हो रही है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पार करने के दौरान स्कॉर्पियों ने 5 लोगों को कुचल दिया। मेरठ में हुए इस हादसे में मां-बेटी समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Live Updates
14:35 (IST) 18 Mar 2025
UP News Today LIVE: बरेली में पुलिस एनकाउंटर

बरेली में नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद हत्या करने वाले आरोप का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

12:55 (IST) 18 Mar 2025
UP News Today LIVE: सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पार करने के दौरान स्कॉर्पियों ने 5 लोगों को कुचल दिया। मेरठ में हुए इस हादसे में मां-बेटी समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

12:25 (IST) 18 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: अयोध्या में लगी आग

यूपी के अयोध्या में एक व्यावसायिक इमारत में लगी आग को बुझाने का अभियान जारी है।

11:29 (IST) 18 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: नागपुर हिंसा पर बोले- ओपी राजभर

नागपुर हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ऐसी अराजकता कुछ अराजक तत्वों द्वारा पैदा की गई है, जिनके मन में समाज के प्रति सम्मान नहीं है और उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

09:57 (IST) 18 Mar 2025
UP News Today LIVE: बारिश का अलर्ट

प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके वजह से तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

07:59 (IST) 18 Mar 2025
UP News Today LIVE: कंगना रनौट मामले में आज सुनवाई

आगरा के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज कंगना रनौत मामले में सुनवाई होनी हैं। ये सुनवाई किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर होनी है।

20:26 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: राज्यपाल का महिलाओं पर होने वाले अपराधों के खिलाफ नरमी नहीं बरतने का आह्वान

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सोमवार को कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया और अधिकारियों से बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतने का दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को महराजगंज में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। राज्यपाल ने बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आवश्यक दवाओं और अनुपूरक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

20:09 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: संभल में नगर निगम की जमीन पर अवैध मस्जिद और 33 मकान किए जा सकते हैं ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी शहर में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनी मस्जिद और 33 मकानों को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार ध्वस्त किया जा सकता है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तहसील दिवस के निरीक्षण के दौरान, संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने चंदौसी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वारिस नगर में निगम की जमीन का जायजा लिया और पाया कि जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है।

19:33 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: कौशांबी में हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत

कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में सरकारी हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के महगांव निवासी रमेश ने अपने घर के पास लगे एक सरकारी हैंड पंप में पानी की मोटर लगा दी है। इस गांव का रहने वाला अनिल भी उस मोटर से पानी मांग रहा था जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। इसी गांव में रहने वाला अनिल का एक साथी सैफी (35) भी अनिल का पक्ष लेकर बोल रहा था। रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठी से हमला कर दिया जिससे सैफी की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर वह कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के साथ स्वयं भी मौके पर दो-तीन थानों के पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक सैफी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के मुख्य आरोपी रमेश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा इस मामले में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

19:25 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: बलिया में ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या

बलिया जिले में एक युवती ने होली के दिन ससुर को रंग लगाने को लेकर सास की डांट-फटकार से नाराज होकर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में रविवार को धनावती देवी (30) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि धनावती देवी ने होली के दिन अपने ससुर को रंग लगा दिया था, जिसको लेकर उसकी सास ने उसे फटकार लगाई थी। इसी को लेकर धनावती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

19:19 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: भदोही में परिवार के दबाव में अपहृत लड़की को ट्रेन में बैठाकर युवक फरार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 17 साल की एक लड़की का अपहरण करने वाला युवक पुलिस और परिवार के दबाव में लड़की को ट्रेन में बैठाकर फरार हो गया। आरोपी युवक शादी के इरादे से लड़की का अपहरण कर उसे मैसुरु ले गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला जिले के औराई थाना के घोसिया क्षेत्र का है, जहां की एक महिला ने अमन (22) और उसकी मां के खिलाफ 16 मार्च, 2025 को मामला दर्ज कराया था। अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में महिला का आरोप है कि कर्नाटक के मैसुरु में रहकर काम करने वाला अमन, 12 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसे मैसुरु ले गया था और इसमें अमन की मां शहनाज की बड़ी भूमिका थी।

पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया की इस मामले में रविवार को महिला की शिकायत के आधार पर अमन और उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लड़की के बारे में जानकारी जुटा कर युवक पर शिकंजा कसा। उन्होंने बताया कि लड़की सोमवार को अपने घर पहुंची जिसे उसकी मां थाने लेकर आई। लड़की की चिकित्सा जांच कराई जा रही है और जांच के बाद अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराने के बाद जांच रिपोर्ट और बयान के आधार पर अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी। 

19:05 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: देवरिया में मॉल के दो कर्मचारियों पर एक करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कैश काउंटर पर काम करने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों ने ‘एसएस मॉल’ और ‘ईजी मार्ट’ से करीब 1.20 करोड़ रुपये की राशि की कथित तौर पर हेराफेरी की। उन्होंने मॉल के संचालक उस्मान गनी की शिकायत के हवाले से बताया कि जब संचालक को प्रतिष्ठान घाटे में जाते दिखा तो उसने सीसीटीवी फुटेज से हर कर्मचारियों की गतिविधियां देखनी शुरू की। अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया उसने देखा कि दोनों कर्मचारी मूल रसीद में राशि कम दर्शाते हुए ग्राहकों को अधिक कीमत की रसीद देते थे। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं दोनों कर्मचारी काउंटर में रखी नोटों की गड्डी निकाल कर जेब में रख लेते थे। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों कर्मचारियों को उनकी करतूत बताते हुए पैसे वापस देने की बात कही गई तो शनिवार को दोनों कर्मचारियों ने संचालक को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जा रही है

18:56 (IST) 17 Mar 2025
लखनऊ की ‘शिव वाटिका’ में हुआ रोजा इफ्तार, नमाज के बाद हुई भोलेनाथ की आरती

लखनऊ की एक कॉलोनी में भारत की ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब की मिसाल देखने को मिली। कॉलोनी वासियों द्वारा बनवाई गई ‘शिव वाटिका’ में रोजा इफ्तार हुआ, जमात के साथ नमाज हुई और उसके बाद उसी परिसर में भगवान भोलेनाथ की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में स्थित अवधपुरम कॉलोनी में रविवार शाम बाबा अवधेश्वर नाथ मंदिर के सामने के प्रांगण ‘शिव वाटिका’ में रोजा इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान रोजेदारों के लिए नमाज पढ़ने का भी इंतजाम किया गया। जमात के साथ नमाज संपन्न होने के बाद रोज शाम को होने वाली बाबा भोलेनाथ की आरती का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने भी हाजिरी दी। 

18:07 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: योगी ने बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सोमवार को एक बार फिर निशाना साधा। आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (सीएम युवा) के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान हिंसा को लेकर ममता की आलोचना की। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को गोरखपुर में पत्रकारों के एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था।’

17:51 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: संभल की जामा मस्जिद में दूसरे दिन भी रंगाई-पुताई का काम जारी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सोमवार को दूसरे दिन भी रंगाई-पुताई का काम जारी रहा। मस्जिद के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रंगाई-पुताई और लाइटिंग (पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था) का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में किया जा रहा है। शाही जामा मस्जिद के सदर (अध्यक्ष) जफर अली ने संवाददाताओं से कहा, “आज 13-14 लोग काम कर रहे हैं। एएसआई के अधिकारी जामा मस्जिद में बैठे हैं और उनके निर्देशन और देखरेख में काम चल रहा है।”

17:35 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: अमेठी में मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल जा रहे राहगीर की मौत

अमेठी जिले में सोमवार को घर से पैदल बैंक जा रहे राहगीर को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जिले के जामो कस्बा के स्वामी नाथ तिवारी (60) घर से पैदल निकट ग्रामीण बैंक जा रहे थे, तभी सड़क पार करते समय एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जामो थाने के SHO विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार की तलाश की जा रही है। 

17:27 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: बहुजन समाज से जो भी पार्टी हित में काम करेगा, उसे आगे बढ़ाया जाएगा – मायावती

मायावती ने सोमवार को कहा कि उनके लिए रिश्ते-नाते, भाई-बहन उनके लिए महज बहुजन समाज के लोगों के बराबर ही हैं। मायावती ने कहा कि इसके अलावा बहुजन समाज से जो भी पार्टी हित में काम करेगा, उसे पार्टी में आगे बढ़ाया जाएगा और इस पर उनके रिश्ते-नाते आड़े नहीं आएंगे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक परिवर्तन और जातिवादी मानसिकता से हटकर बहुजन समाज को सम्मान दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली सहित अन्य विभिन्न त्योहारों के बीच इस बार कांशीराम जी की जयंती जिस अति उत्साह और जोश के साथ मनाकर उनके अनुयायियों ने अपनी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसने पार्टी को मजबूती देने के लिए उनकी हिम्मत और हौसले को कई गुना बढ़ा दिया है। 

17:09 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: बिजनौर में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद हत्या की

बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने थाने में 14 मार्च को अर्जी दी कि उसका पति मकेन्द्र (36) एक दिन पूर्व 13 मार्च की शाम को दवा लेने गया, मगर वापस नहीं लौटा और उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली है। एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया।

17:04 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: झांसी में अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और महिला ने आत्महत्या की

झांसी जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार थाना पूंछ के ग्राम कनेछा निवासी अखिलेश सेन (19) रविवार देर शाम निकट के गांव सेसा स्थित अपने बड़े भाई मनीष के सैलून पर शराब पीकर पहुंचा तो बड़े भाई ने उसे फटकार लगा दी। पुलिस ने बताया कि इसी बात से नाराज अखिलेश ने सैलून में रखा उस्तरा उठाकर अपना गला रेत लिया। उसने बताया कि मनीष उसे तत्काल अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले अखिलेश की मौत हो गई।

पुलिस के बताया कि दूसरी घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हुई जहां बल्लमपुर निवासी संध्या यादव (26) ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसने बताया कि यह कदम उठाने से पूर्व उसने रविवार शाम एक वीडियो बनाया था जिसमें संध्या ने उसे लगातार प्रताड़ित किए जाने और पति की यारी दोस्ती से परेशान होने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में अभी तक किसी परिजन द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। किसी भी तरह की शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

17:03 (IST) 17 Mar 2025
Uttar Pradesh News Today LIVE: बलिया में 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म, सपा नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 10वीं कक्षा की परीक्षा देने आई एक छात्रा के साथ स्कूल के प्रबंधक एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस सिलसिले में छात्रा के चाचा की तहरीर पर रविवार को आरोपी जनार्दन यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

14:33 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: रावण और स्वामी पर बरसीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्या को भी आड़े हाथों लिया है।

14:10 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: हमने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिए- सीएम योगी

सहारनपुर में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिए लेकिन पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक वन माफिया दिए हैं।

14:01 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे हैं।

13:55 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: महाराजगंज पहुंची आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महाराजगंज पहुंची हैं। वहां उन्होंने कहा है कि बच्चों को शिक्षित होने के बाद ही भारत शिक्षित हो पाएगा।

13:52 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: जो बहुजनों के हित में काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा- मायावती

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जो बहुजनों के हित में काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा। इसके बीच में रिश्ते-नाते आढ़े नहीं आएंगे।

12:16 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: गरीब मुसलमानों के हित में है वक्फ संशोधन विधेयक- केशव

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ एआईएमपीएलबी के विरोध पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, “मैंने देखा है कि एआईएमपीएलबी द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड के संशोधन इस देश के गरीब मुसलमानों के हित में हैं। इसके लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई है। इसमें चर्चा हुई है। इस पर विरोध कर रहे विपक्ष ने मुस्लिम सशक्तिकरण पर राजनीति करने का अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है”

12:09 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: कई जिलों में झमाझम बारिश

अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर और संत कबीर नगर में सुबह ही तेज हवा के साथ बारिश हुई है और ओले गिरे हैं।

12:06 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: अमन को फांसी पर लटकाया जाए

हाथरस में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में आरोपी अमन को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अमन को उसके गुनाह के लिए फांसी पर लटकाया जाए। इसके साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की जा रही है।

11:58 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today LIVE: बंदी के फोन कॉल मामले में जेलर सस्पेंड

गाजीपुर जेल में बंदी के फोन कॉल मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी के ऑर्डर पर जेलर राकेश वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को सस्पेंड कर दिया गया है।

11:57 (IST) 17 Mar 2025
UP News Today Hindi LIVE: उत्तर प्रदेश ने कर ली है तरक्की – ब्रजेश पाठक

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है, “अखिलेश यादव पटरी से उतर गए हैं, उन्हें नहीं पता कि भारत की आत्मा कहां बसती है। उत्तर प्रदेश ने इतनी तरक्की कर ली है और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भ्रमित है।”