तमिलनाडु में कोरोनावायरस से लड़ाई के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टर साइमन हर्क्यूलीस की पत्नी ने राज्य के मुख्यमंत्री के पलानिसामी से अपील की है कि उनके पति को सम्मान के साथ दफनाने दिया जाए। दरअसल, डॉक्टर साइमन (55) को एक मरीज से कोरोनावायरस संक्रमण हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद जो एंबुलेंस उनके शव को कब्रिस्तान ले जा रही थी, उस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। लोगों में डर था कि उनके शव से कब्रिस्तान में भी संक्रमण फैल सकता है। इसके बाद डॉक्टर हर्क्यूलीस के शव को उनके एक साथी ने दो वॉर्ड बॉयज की मदद से रविवार की आधी रात को चुपचाप दफनाया था।
एक वीडियो मैसेज में डॉ. हर्क्यूलीज की पत्नी अनादि साइमन ने मुख्यमंत्री पलानिसामी से इमोशनल अपील की और कहा, “मेरे पति कोरोनावायरस की वजह से मरे। अपनी आखिरी इच्छा में उन्होंने कहा था कि अगर वे बीमारी से नहीं बचते हैं, तो उन्हें पारंपरिक तौर पर ही दफनाया जाए। मेरे पति को एक सील्ड कव में दफनाया गया। उनके शव को फिर से निकाल कर किलपॉक कब्रिस्तान में दफनाया जा सकता है। इससे कोरोना भी नहीं फैलेगा। मैं अब एक विधवा हूं और मेरे दो बच्चे हैं। मेरी मुख्यमंत्री से अपील है कि वे मेरे पति की आखिरी इच्छा पूरी करें।” अनादि की मांग है कि उनके पति के शव को चेन्नई सरकार के कब्रिस्तान से हटाकर किलपॉक के ईसाइयों के कब्रिस्तान में दफनाया जाए।
देशभर में कोरोना से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टर हर्क्यूलीस की पत्नी ने कोरोनावायरस से लड़ाई के खिलाफ मुख्यमंत्री पलानिसामी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सीएम संक्रमण को सीमित करने में अच्छा काम कर रहे हैं। इसीलिए तमिलनाडु में काफी कम मौतें हुई हैं।”
मध्य प्रदेश की कोरोना से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि डॉक्टर हर्क्यूलीस के शव को ले जा रही एंबुलेंस पर हमला करने के लिए चेन्नई पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की काफी आलोचना भी की थी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए मद्रास हाईकोर्ट भी तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेज चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले पर गुस्सा जताया था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?