Delhi MCD Election Voting percentage: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के तहत मतदान समाप्‍त हो गया है। अब सात द‍िसंबर को नतीजों का इंतजार है। एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार (4 द‍िसंबर) को मतदान संपन्‍न हो गया। वोट‍िंंग में आधे मतदाताओं ने ही इसमें ह‍िस्‍सा ल‍िया। मतदान का प्रत‍िशत 50.47 रहा। 73,20,577 मतदाता ही वोट डालने के ल‍िए न‍िकले। मतदाताओं की कुल संख्‍या 1,45,05,358 है। सबसे ज्‍यादा 65.74% मतदान वार्ड नंबर पांच में हुआ। वार्ड 145 में सबसे कम (33.74%) लोगों ने वोट डाले। कई लोगों ने वोटर ल‍िस्‍ट में नाम नहीं होने की श‍िकायत की। इनमें द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष भी शाम‍िल हैं।

एमसीडी चुनाव, 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव के दौरान तब गहमागहमी देखी गई जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी खुद वोट नहीं डाल सके। वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं था। द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अन‍िल कुमार चौधरी ने कहा क‍ि वोटर ल‍िस्‍ट में उनका नाम नहीं है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्‍य चुनाव आयोग में इसकी श‍िकायत भी की।

कटेवारा गांव के लोगों ने वोटिंग का किया बहिष्कार

वहीं उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे।

गांव के युवक ईश्वर दत्त ने इस बारे में कहा कि काफी समय से तीन सड़कों को बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इनका निर्माण नहीं कराया गया। इसलिए लोगों ने जोर देकर कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम सिर्फ एमसीडी ही नहीं बल्कि अगले चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार करेंगे।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे पास अपनी राजनीति चमकाने के लिए टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं। गौतम गंभीर ने कहा, “हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते।”

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने की चुनाव रद्द करने की मांग

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की। मनोज तिवारी ने कहा, “सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे।”

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिंक पोलिंग बूथ में किया मतदान

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया। उन्होंने कहा, “जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है। दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने डाला वोट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है।”

कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लगाया वोटर लिस्ट में नाम न होने का आरोप

इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। दल्लूपुरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे अनिल चौधरी ने कहा, “मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई लिस्ट में। मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं।”

Delhi MCD Poll 2022, Ajay Makan after voting in MCD poll
After casting his vote for the Delhi MCD elections, Congress leader Ajay Maken on Sunday said, “People should see the candidates and vote accordingly. Congress candidates are good and people should vote for the candidate which will be available for them after polls”. (Photo: ANI)

AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो काम कैसे कर पाएंगे- भाजपा उम्मीदवार राज रानी

MCD चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने कहा, “MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है।”

ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक-अप कॉल- बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वोट डालने के बाद कहा, “ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक-अप कॉल हैं। 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले 4-5 साल में हम तीसरे(अर्थव्यवस्था) स्थान पर जा रहे हैं। इसलिए हमें ये भी देखना होगा कि हम राजनीति के किस ब्रांड चुन रहे हैं।”

अलका लांबा ने की मतदान की अपील

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा, ”मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं। लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए।”

कांग्रेस के प्रत्याशी सबसे बेहतर- बोले अजय माकन

MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे।”

दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दें वोट- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करनवाना है। आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।”

40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड, 108 कंपनी सशस्त्र बल के साथ ड्रोन रखेंगे नजर

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में पहली बार ड्रोन से नजर रखी जाएगी। चुनाव में 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड, अर्द्धसैनिक बल तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है।

MCD चुनाव में 66 लाख 10 हजार 879 महिला मतदाता हैं

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है। यह शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।

परिसीसन की कवायद और उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत नगर निगम बनाने के बाद यह पहला चुनाव है। एकीकृत नगर निगम 22 मई से अस्तित्व में आया है। रविवार को होने वाला मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से तीन दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हो रहा है।

1958 में बने नगर निगम को 2012 में सीएम शीला दीक्षित ने तीन हिस्सों में बांटा था

नगर निगम को 1958 में स्थापित किया गया था। 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों- उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था। हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया। राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव द्वारा चार नवंबर को एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई थी।

AAP और BJP बोलीं जीतेंगे, Congress खोया जनाधार बचाने में लगी

‘आप’ और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगी, जबकि कांग्रेस खोया हुआ अपना जनाधार हासिल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, पीएम मोदी जी के प्रभाव पर वोट मिलेंगे। मंगल ग्रह पर भी उनके पोस्टर लगे हैं। चुनाव से पहले दिल्ली में ‘आप’ और भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रचार किया और गलियों में घूम कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।

68 माडल मतदान केंद्र और 68 ही ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाए गए हैं

राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव अधिकारी और उसकी टीम रविवार को होने वाले इस मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 68 मतदान केंद्रों को माडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है। साल 2017 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था। ‘आप’ ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी। 2017 में 53 फीसदी मतदान हुआ था।