दिल्ली MCD चुनाव AAP, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तीनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। MCD चुनाव में भाजपा ने कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिया। साथ ही हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर तो मंगल ग्रह पर भी लगी हुई है।
पीएम मोदी के पोस्टर पर क्या बोले मनोज तिवारी?
आज तक के एक कार्यक्रम में जब मनोज तिवारी से सवाल पूछा गया कि MCD चुनाव में मोदी जी के पोस्टर आपने लगवा दिए, गुजरात में भी लगवा दिए।इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि मंगल ग्रह पर भी मोदी जी फोटो लगी हुई है क्योंकि वहां भी लगता है कि पर्यावरण को कोई बचाएगा तो वह भारत सपूत नरेंद्र मोदी ही हैं। जी 20 में भी पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई है। हर देश के लोग जब पीएम मोदी जी मिलकर चलने लगते हैं तो कहते है, मोदी फर्स्ट, इंडिया फर्स्ट।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि कौन है ये लोग? कहाँ से आते है ये लोग? श्रीनिवास के ट्वीट पर जवाब देते हुए @NP_2629 यूजर ने लिखा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने तुम्हारी नाक में दम कर रखा है 2014 से, ये वही लोग हैं जिन्होंने तुम्हें रोड पर ला दिया। ये वही लोग हैं जिन्होंने तुम्हारी दुकान बंद करवा दिया है। आपको इन महापुरुष के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए। @sanpmv यूजर ने लिखा कि ये बीजेपी के लिए वो ही काम कर रहे है जो राहुल गांधी जी कांग्रेस के लिये बरसों से प्रयास किए जा रहे हैं।
@ambesh_baghel यूजर ने लिखा कि चीन भी बोल रहा है इंडिया फर्स्ट, इसीलिए इंडिया बॉर्डर में घुस कर गांव बसा रहा है। @sanjayc5093 यूजर ने लिखा कि सही कह रहे हैंकि मैं कल ही देख कर आया हूं। मंगलग्रह तो मुंह से निकल गया वो तो मंगोलपुरी कहना चाहते थे। @Sawoodalam_iyc यूजर ने लिखा कि पिछले 8 वर्षों से देश को कहां से कहां तक पहुंचा दिया, जरा सा भी मालूम है आपको मनोज जी? एक यूजर ने लिखा कि सूरज पर भी लगा होगा मोदी जी का पोस्टर लेकिन 8 साल से केंद्र की सत्ता में बैठे हैं लेकिन दिल्ली के पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाए।
बता दें कि MCD चुनाव में बीजेपी , आप और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा ने MCD पर 15 सालों से जमकर भ्रष्टाचार किया है। इस बार दिल्ली की जनता उन्हें MCD से बाहर कर देगी। वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार और अधिक मतों से बीजेपी जीतने वाली है। कांग्रेस के नेता भी MCD में जीत का दावा कर रहे हैं।