Coronavirus in India: महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र अव्हाड़ ने उन तमाम खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। बुधवार (15 अप्रैल, 2020) को उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘मैं फिट और फाइन हूं। काम कर रहा हूं।’ उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, ‘मगर कुछ न्यूज चैनल टीआरपी के लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानना दिलचस्प है कि उन्हें लगता है कि लोग ये भी देखते हैं।’ ट्वीट में न्यूज एजेंसी एएनआई और पीटीआई को टैग कर लिखा गया, ‘प्लीज रिपोर्ट को ठीक कीजिए।’ अव्हाड़ ने अपनी कोरोना रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जो कि निगेटिव है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र अव्हाड़ को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कुछ खबरों में बताया गया कि मंत्री के संपर्क में आने पर ठाणे के पूर्व सांसद आनंद परांजपे भी कोरोना संक्रमित हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि इसके अलावा अव्हाड़ के संपर्क में आने 16 अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें पांच बॉडीगार्ड, बावर्ची और अन्य स्टाफ शामिल है।

Coronavirus in India LIVE

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अव्हाड़ का स्टाफ एक पुलिसकर्मी के संपर्क में आ गया था। जांच में इस पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था। पुलिसकर्मी को कोरोना की पुष्टि होने के बाद अव्हाड़ ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया। बाद में उनके स्टाफ में शामिल 15 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। हालांकि ट्वीट के जरिए अव्हाड़ ने साफ कर दिया है कि उन्हें कोरोना वायरस नहीं है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है।