Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1687 हो गई है। वहीं राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 84 हो गई।राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 203 हो गया है।राजधानी भोपाल में इसके 323 मरीज है, जबकि इंदौर में मरीजों की संख्या 945 हो गई है। वहीं इंदौर में मृतकों की संख्या 53 और भोपाल में 7 है।

ऐसे में सरकार यह जांचने में जुटी है कि आखिर इंदौर में प्रशासन ने कहां गलती कर दी जिससे यहां पिछले 20 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 4 से बढ़कर 900 के पार पहुंच गई है। जांच में पाया है कि संक्रमण में तेजी से फैलाव का मुख्य कारण लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं होना है। प्रशासन प्रभावी रूप से लोगों को साथ नहीं ले पाया।।

मामले में पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में इंदौर के लोगों ने सोचा नहीं कि यहां कोरोना फैल सकता है। उन्हें सबसे साफ शहर में होने के लेकर यह विश्वास था। इसलिए शुरुआत में रवैया काफी लचर रहा। लॉकडाउन के नियमों का ठीक से पालन नहीं किया गया। वायरस शहर में पहुंच चुका था और फैलता रहा।

Coronavirus in India Live Updates

Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates

भोपाल एवं उज्जैन में सात-सात, देवास में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बुरहानपुर जिले में पहली बार एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 28 जिलों में अब तक कोविड-19 ने अपनी दस्तक दे दी है।  प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 303 हो गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 18 नए मरीज मिले हैं।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 23 अप्रैल, 2020 सुबह नौ बजे तक देश में 485172 संदिग्धों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें 21797 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 21393 है और 621 लोगों की कोरोना महामारी से जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Highlights

    20:54 (IST)23 Apr 2020
    दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही लोगों की मदद

    मध्य प्रदेश में गुना के जोगी मुहल्ला में दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा ओझा रोज अपनी ट्राईसाइकिल पर जरूरतमंदों के घर-घर जाकर खाने-पीने का सामान बांट रही हैं। लोग मनीषा से प्रेरणा ले रहे हैं और लोग उनकी बात मान रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं।

    19:56 (IST)23 Apr 2020
    शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित

    मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में समस्त शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये 1 मई से 7 जून 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। 

    18:40 (IST)23 Apr 2020
     भोपाल एवं उज्जैन में सात संक्रमितों की मौत

    भोपाल एवं उज्जैन में सात-सात, देवास में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

    17:30 (IST)23 Apr 2020
    इंदौर में क्यों बढ़ रहे हैं मामले

    इंदौर में पहले चार मामले आने के बाद अब जिले में 900 मामले हैं। साफ-सफाई के मामले में अव्वल आने वाले इस शहर में कोरोने के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। इसके पीछे के मामले क्या हैं जानिए यहां...

    17:02 (IST)23 Apr 2020
    इंदौर में 53 लोगों की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (23 अप्रैल, 2020) को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1592 हो गई है जबकि इस बीमारी से 84 लोगों की जान जा चुकी है। सूबे में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 84 मौतों में से सबसे अधिक 53 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं। इंदौर आज एक और मरीज की मौत हो गई जिससे आंकड़ा 54 पहुंच गया।

    16:39 (IST)23 Apr 2020
    उज्जैन में सामने आए कोरोना के 27 नए मामले

    मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहली बार एक ही दिन में 27 मरीजों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 87 तक जा पहुंचा। वहीं जिले में अबतक 8 लोगों की जान जा चुकी है।

    15:44 (IST)23 Apr 2020
    मध्य प्रदेश में 40 दिन मे में 31078 लोगों के लिए गए सैंपल

    मध्य प्रदेश में 40 दिन में 31078 लोगों के सैंपल लिए गए। यानी कुल आबादी का महज 0.041 प्रतिशत। 8 हजार 414 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। 21077 सैंपल की रिपोर्ट या तो निगेटिव आई है या रिजेक्ट कर दी गई है। प्रदेश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 1587 पर पहुंच गई। वहीं, राज्य में 456 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश में सैंपल टेस्टिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अभी तक जो 31 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। इनमें 80% सैंपल भोपाल और इंदौर के बताए जा रहे हैं। बाकी इलाकों में टेस्टिंग की प्रक्रिया काफी धीमी है। राज्य में 14 लैब में टेस्टिंग हो रही है। इनमें 12 सरकारी और 2 निजी हैं।

    15:40 (IST)23 Apr 2020
    कानपुर में 15 नए मामलों की पुष्टि

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94 हो गयी है।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि नये मामले कर्नलगंज, कुली बाजार, किदवई नगर के हैं। इन तीनों क्षेत्रों को कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है।  शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को कुली बाजार में जिस 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, उसके नमूनों की रिपोर्ट आज आई और उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्ला ने बताया कि अनवरगंज और कुली बाजार में तीन और लोगों के कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी है।

    14:38 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus in India: केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर जुलाई 2021 तक रोक

    कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुये अपने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिए रोक लगा दी है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। इसमें कहा गया है कि कोविड- 19 महामारी के कारण सरकार के खजाने पर बढ़ते दबाव के चलते केंद्र ने एक जनवरी 2020 से लेकर एक जुलाई 2021 के बीच दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान पर रोक लगाने का फैसला किया है।

    14:09 (IST)23 Apr 2020
    पथराव की शिकार डॉक्टर ने कहा, 'नए कानूनी प्रावधान से कोविड-19 योद्धाओं को काफी मदद मिलेगी'

    कोविड-19 महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य र्किमयों पर हिंसा के कृत्यों को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी पर यहां एक महिला डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को प्रसन्नता जताई।

    13:33 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus in India: मध्य प्रदेश में ठीक हुए कोरोना मरीज

    मध्य प्रदेश में 22 पुलिसकर्मियों सहित 44 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस की एक टीम पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    12:45 (IST)23 Apr 2020
    ये भी जानिए

    मध्य प्रदेश के मोह में एक मासूम बच्ची के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपितों ने उसकी आंख फोड़कर बोरे में बंद कर जंगल की ओर फेंक दिया। बच्ची को गंभीर स्थिति में जबलपुर रेफर किया गया है।

    12:03 (IST)23 Apr 2020
    कोरोना से इंदौर में एक और मरीज की मौत

    देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक इंदौर में एक और मरीज की मौत के बाद महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़कर 53 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को कहा, 'शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में 56 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को मौत हुई थी। इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 53 हो गई।' उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आए हैं। पुराने आंकड़ों में मामूली संशोधन के बाद जिले में अब इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 945 हो गयी है। इनमें से 77 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर गुरुवार सुबह तक 5.61 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदौर शहर में कोविड-19 को लेकर करीब 2,000 दलों की मदद से सर्वेक्षण जारी है।

    11:06 (IST)23 Apr 2020
    देश में कोरोना के 16,453 एक्टिव केस, 681 की मौत, चार हजार से ज्यादा ठीक हुए

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई। उसने बताया कि देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक अपने देश लौट गया। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से वायरस से संक्रमित 29 लोगों की जान गई, जिसमें से 18 महाराष्ट्र, आठ गुजरात, दो राजस्थान और दिल्ली का एक मामला है।

    10:07 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 21797

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 23 अप्रैल, 2020 सुबह नौ बजे तक देश में 485172 संदिग्धों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें 21797 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 21393 है और 621 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है।

    09:33 (IST)23 Apr 2020
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के साथ अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। 20 अप्रैल को उनका निधन हो गया था

    08:51 (IST)23 Apr 2020
    जानवरों में भी फैला कोरोना, अमेरिका में दो बिल्लियां कोरोना संक्रमित

    न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं जो अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला है। अमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) ने बताया कि बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गयी और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है। वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कुछ बाघों और शेरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अब दुनियाभर में पशुओं में वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं। सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं। लोग पालतू पशुओं से डरे नहीं या उनकी जांच के लिए न उमड़ पड़ें।’ उन्होंने कहा, ‘इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे हैं।’

    08:45 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus Updates: कोरोना से जंग के खिलाफ प्रभावित जिलो में 456 निरूद्ध जोन बनाए गए

    कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 456 निरूद्ध जोन बनाए गए हैं और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1355 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1325 की हालत स्थित है जबकि 30 मरीजों की हालत गंभीर है।

    08:15 (IST)23 Apr 2020
    Ujjain Coronavirus Updates: उज्जैन में आठ नए मामलों की पुष्टि

    उज्जैन में 41 (आठ नए) लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं, जबकि रायसेन में 26 (दो नए) एवं रतलाम में 12 (तीन नए) लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा, धार जिले में अब तक 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जबलपुर में 26, देवास में 20, आगर मालवा में 11, खरगोन में 41, खंडवा में 32, होशंगाबाद में 25, बड़वानी में 24, मुरैना में 16, विदिशा में 13, मंदसौर में आठ, शाजापुर में छह, श्योपुर में चार, छिंदवाड़ा में चार, ग्वालियर में तीन, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी और सागर में दो-दो और बैतूल, टीकमगढ़ और राजगढ़, बुरहानपुर एवं डिंडोरी में एक-एक मरीज सामने आए हैं। एक मरीज अन्य राज्य का है। प्रदेश में अब तक 152 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।