देश में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक इंदौर के एक आला अफसर ने बुधवार को बताया कि इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में शामिल करीब 5,000 पुलिसकर्मियों में से 11 लोग इसके संक्रमण की जद में आ गये हैं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने  बताया कि, “जिले भर में अब तक दो आईपीएस अधिकारी समेत हमारे 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अस्पतालों में इनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।” बता दें कि बीते हफ्ते में मध्य प्रदेश में दो पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के डर के चलते एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, तो बेटे ने कोरोना संक्रमित हो जाने के डर से अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से ही इंकार कर दिया। प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी जब बेटा नहीं माना तो तहसीलदार ने ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बेटा 50 मीटर दूर खड़ा होकर देखता रहा।

स्वास्थ्यकर्मियों से की मारपीट तो होगी सात साल की जेल! केन्द्र सरकार का अध्यादेश, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल शुजालपुर निवासी बुजुर्ग को बीते दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे के इंकार के बाद बैरागढ़ के तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़ी हर खबर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

देशभर में कोरोना से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 70 नए केस सामने आए हैं। वहीं 4 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1552 हो गई है, वहीं कुल मृतकों का आंकड़ा 80 हो गया है। इंदौर की बात करें तो जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है। इंदौर में कोरोना की मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 18 नए केस मिले हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Highlights

    21:20 (IST)22 Apr 2020
    स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को घर भेजा जा रहा है

    बुधवार को 6 बसों में 150 छात्र-छात्राएं आए। इन लोगों की स्क्रीनिंग के बाद इन्हें इनके घरों की ओर भेजा जा रहा है। कोटा से कुल 3191 बच्चों को लाया जाना है।

    20:04 (IST)22 Apr 2020
    राजस्थान से बच्चों का आना शुरू

    कोटा में फंसे कोचिंग करने वाले छात्र को निकालना शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 3 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को निकालना शुरू किया जा चुका है।  6 बसों में करीब 150 छात्र-छात्राएं शिवपुरी के कोटानाका पर पहुंच गए हैं। 

    19:04 (IST)22 Apr 2020
    कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 20,471 हो गई है (इसमें 15,859 सक्रिय मामले, 3,959 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 652 मौतें शामिल हैं)।

    18:45 (IST)22 Apr 2020
    मध्य प्रदेश में और मामले सामने आए

    मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 40 मामले और सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,587, हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है।

    16:54 (IST)22 Apr 2020
    स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में नहीं घुसने दिया, गांव में 10 जमाती मिले थे कोरोना पॉजिटिव

    मध्य प्रदेश के रायसेन में अल्ली गांव में बीते दिनों कोरोना से संक्रमित 10 जमाती मिले थे। जिसके बाद प्रशासन ने इस गांव में स्क्रीनिंग पर फोकस किया हुआ है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सैंपल लेने और सर्वे करने गई थी लेकिन गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में घुसने ही नहीं दिया। टीम को सूचना मिली थी कि यदि वह गांव में गए तो उन पर हमला हो सकता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब ढाई घंटे तक गांव के बाहर खेतों में इंतजार किया और आखिरकार टीम वापस लौट गई।

    16:50 (IST)22 Apr 2020
    इंदौर में कोरोना वायरस के संदेह में अस्पताल में भर्ती 55 वषीय नर्स की मौत

    देश में कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के संदेह में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला नर्स की मौत हो गयी है। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को बताया कि अस्पताल के चेस्ट वॉर्ड में भर्ती 55 वर्षीय महिला नर्स ने मंगलवार रात दम तोड़ा। उन्होंने बताया, "महिला नर्स में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षणों के कारण उसके नमूना लेकर जांच के लिये पहले ही प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आयी है।"

    16:35 (IST)22 Apr 2020
    लॉकडाउन के दौरान नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार

    कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो व्यक्तियों ने सड़क पर जा रही 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अपनी कार में खींचा और करीब आठ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। शहर में पिछले पांच दिनों में बलात्कार का यह दूसरा मामला है। हालांकि, शहर में लॉकडाउन के चलते चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने दो आरोपियों शफीक खान (24) एवं आबिद खान (22 साल) को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

    15:05 (IST)22 Apr 2020
    भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया

    बसों पर निगरानी रखने और रास्ते में कोई समस्या न हो, इसके लिए भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया गया है। 6 कर्मचारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर 0755-2597279 और 0755-2527340 है। इसके अलावा टोल-फ्री नंबर 1099 पर भी जानकारी ली जा सकती है। यहां से अन्य जिलों के नंबर भी ले सकते हैं। 

    15:05 (IST)22 Apr 2020
    भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया

    बसों पर निगरानी रखने और रास्ते में कोई समस्या न हो, इसके लिए भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया गया है। 6 कर्मचारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर 0755-2597279 और 0755-2527340 है। इसके अलावा टोल-फ्री नंबर 1099 पर भी जानकारी ली जा सकती है। यहां से अन्य जिलों के नंबर भी ले सकते हैं। 

    14:40 (IST)22 Apr 2020
    अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव ने बढ़ाया कोविड-19 योद्धाओं का मनोबल

    बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव ने कोरोना वायरस संकट के दौरान स्व-प्रेरणा से जबलपुर शहर के सबसे अधिक प्रभावित इलाके कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र पहुंचकर वहां तैनात पुलिस र्किमयों का हौसला बढ़ाया। साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिल्म अभिनेता राणा और यादव ने पुलिस र्किमयों से कहा कि वे विपरीत परिस्थितियों में जिस लगन, निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वह सराहनीय है। दोनों अभिनेताओं ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फूल और कोल्ड ंिड्रक, मास्क तथा सेनेटाइजर दिये।

    14:37 (IST)22 Apr 2020
    कोरोना वायरस लॉकडाउन खुलने के बाद इंदौर में बिना लक्षण वाले मरीज बन सकते हैं बड़ा खतरा

    देश में कोविड-19 के "हॉटस्पॉट" बने इंदौर में इस महामारी के सबसे व्यस्त अस्पताल में डॉक्टरों को पिछले एक महीने में 50 फीसद मरीज ऐसे मिले हैं जिनमें शुरूआत में इसके आम लक्षण नहीं पाये गये थे। इस बात से ंिचतित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद ऐसे अनचीन्हे मरीजों से संभावित बड़े खतरे के प्रति सरकार को आगाह किया है।

    14:14 (IST)22 Apr 2020
    इंदौर में दो आईपीएस अधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

    देश में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक इंदौर के एक आला अफसर ने बुधवार को बताया कि इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में शामिल करीब 5,000 पुलिस र्किमयों में से 11 लोग इसके संक्रमण की जद में आ गये हैं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने "पीटीआई-भाषा" से कहा, "जिले भर में अब तक दो आईपीएस अधिकारी समेत हमारे 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अस्पतालों में इनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।"

    11:46 (IST)22 Apr 2020
    दिग्विजय सिंह ने सरकार से की यह मांग

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया है कि 1980 के दशक एवं उसके बाद के लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे- ''भारत एक खोज'', ''संविधान'', ''उड़ान'', ''हम लोग'' आदि को भी दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर पुन: प्रसारित किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भारत को लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक मूल्यों के आधार पर एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन धारावाहिकों को फिर दिखाया जाना चाहिए।

    11:14 (IST)22 Apr 2020
    पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 50 लोगों की मौत, 1383 नए मामले

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1383 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19984 पहुंच गई है, इनमें से 15474 एक्टिव केस हैं और 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अभी तक देश में 640 लोगों की मौत हुई है।

    11:03 (IST)22 Apr 2020
    एमपी में 148 मरीज कोरोना से ठीक हुए

    प्रदेश में अब तक 148 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 71 लोग इन्दौर में और इसके बाद 35 लोग भोपाल में अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में कुल 1324 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1295 की हालत स्थिर है जबकि 29 मरीजों की स्थिति गंभीर हैं।

    11:00 (IST)22 Apr 2020
    पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों में इतने मरीज मिले

    धार जिले में पिछले 24 घंटों में 41 (पांच नए) कोरोना संक्रमित हो गये हैं, जबकि उज्जैन में 33 (छह नए), जबलपुर में 26 (पांच नये), देवास में 20 (एक नया) और आगर मालवा में 11 मरीज (तीन नए) इस महामारी के संक्रमित हो गये हैं। इनके अलावा, खरगोन में 41, खंडवा में 32, होशंगाबाद में 25, बड़वानी में 24, रायसेन में 24, मुरैना में 16, विदिशा में 13, रतलाम में नौ, मंदसौर में आठ, शाजापुर में छह, श्योपुर में चार, छिंदवाड़ा में चार, ग्वालियर में तीन, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी में दो, सागर में दो और बैतूल, टीकमगढ़ और राजगढ़ एवं डिंडोरी में एक-एक मरीज मिला है।

    10:58 (IST)22 Apr 2020
    मध्य प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 80 हुआ

    पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 80 हो गयी है। ये चार मौतें उज्जैन, देवास, आगर मालवा एवं धार जिलों में हुई जबकि भोपाल एवं उज्जैन में सात—सात, देवास में छह, खरगोन में तीन और ंिछदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

    10:37 (IST)22 Apr 2020
    इंदौर पहुंचा केन्द्रीय गृह मंत्रालय का दल

    मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय का दल यहां पहुंचा है। केन्द्रीय दल ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना से उपजे हालात को लेकर चर्चा की।

    10:22 (IST)22 Apr 2020
    इंदौर में जहां हुआ स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, वहां बांटे गए पौधे

    इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाका बीते दिनों उस वक्त चर्चा में आया था, जब यहां पर लोगों की भीड़ ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया था। अब खबर आयी है कि इस इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों ने पौधे वितरित किए हैं। बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के कुछ दिन बाद ही यहां कोरोना के कई मरीज मिले थे।