लॉकडाउन के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों को अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा में गेहूं की आवक ने तेजी पकड़ ली है। राज्य के करीब 1831 खरीद केन्द्रों और अनाज मंडियों में अभी तक 9 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है।

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पानीपत के 3, गुरूग्राम के 2 और रोहतक का एक मामला शामिल है। गुरूग्राम में पॉजिटिव मिले मरीज कोरोना संक्रमित युवती के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनका टेस्ट भी अब पॉजिटिव आया है।

हरियाणा में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में स्थिरता आई है। यहां अब तक 272 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अब तक  170 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। यानी अस्पतालों में सिर्फ 100 ही एक्टिव केस हैं। खास बात यह है कि जहां देशभर में पीड़ितों के साथ एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं हरियाणा में इसकी रफ्तार बेहद कम है। यानी हरियाणा में रिकवरी रेट करीब 60 फीसदी के आसपास है। अब तक यहां सिर्फ तीन लोगों की संक्रमण से जान गई है।

Coronavirus in India Live Updates

जिलावार बात करें तो अंबाला (12), भिवानी (3), चरखी दादरी (1), फरीदाबाद (43), फतेहाबाद (1), गुरुग्राम (45), हिसार (2), जींद (2), करनाल (6), कैथल (2), कुरुक्षेत्र (2), नूंह (57), पलवल (34), पानीपत (7), पंचकूला (18), रोहतक (3), सिरसा (4), सोनीपत (13), यमुनानगर (3) और झज्जर (1) केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था। वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश  15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 3870 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 640 लोगों की जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

17:56 (IST)24 Apr 2020
हरियाणा सरकार ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के दिए निर्देश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी दी है। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मंडियों में भीड़ जुटी तो कार्रवाई होगी। लेकिन सिरसा में लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। यहां सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के अनाज मंडी में घूम रहे हैं। गौरतलब है कि डीजीपी मनोज यादव ने भी लोगों से लॉकडाउन में ढील के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करने के अपील की थी।

16:58 (IST)24 Apr 2020
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर गुरुग्राम के सेक्टर को किया गया सील

गुरुग्राम के सेक्टर-39 में दो नए मामले सामने आए हैं। यहां बीते मंगलवार को 28 वर्षीय एक युवती कोरोना संक्रमित मिली थी। अब सामने आए दोनों नए मरीज उसी युवती के संपर्क में आए थे। सेक्टर-39 में अब 5 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिसके बाद इस सेक्टर को सील कर दिया गया है।

16:57 (IST)24 Apr 2020
शुक्रवार को 13 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे, अब सिर्फ 89 एक्टिव मरीज

हरियाणा में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है और आज यानि कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीज इस बीमारी से उबर गए हैं। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 89 रह गई है।

15:45 (IST)24 Apr 2020
अस्पताल में लाए गए व्यक्ति की भाषा सुनकर उसे पागलखाने भेजने वाले थे डॉक्टर, यमन का निकला शख्स

गुड़गांव के कादरपुर गांव में सड़क पर मिले एक बेहोश व्यक्ति को अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसकी भाषा और हरकतें देखकर उसे पागल समझ लिया। हालांकि, इससे पहले की डॉक्टर उसे पागलखाने भेजते युवक ने अरबी में कुछ लिख कर दिखाया और डॉक्टरों ने गूगल ट्रांसलेट की मदद से उसकी पहचान यमन के रहने वाले यूसुफ के तौर पर हुई। बाद में डॉक्टरों ने उसे यमन के दूतावास भेजने में मदद की।

15:12 (IST)24 Apr 2020
कोरोना के बीच पुलिस से परमिशन लेकर शादी करने वाले जोड़े का पुलिस ने किया स्वागत

कोरोनावायरस संकट के बीच पुलिस सभी को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दे रही है। ऐसे में कई लोग अपना दायित्व निभा रहे हैं। पुलिस भी लोगों के सहयोग को देखते हुए खुद से भी उनकी कोशिशों की सराहना कर रही है। ताजा मामला पंजाब का है, जहां एक व्यक्ति ने शादी के लिए पहले पुलिस से परमिशन ली, उसके बाद अकेले ही दुल्हन को मोटरसाइकिल पर बिठाकर लाया। पुलिस ने नवविवाहित जोड़े का स्वागत किया और केक काटकर दोनों को बधाई दी।

14:41 (IST)24 Apr 2020
कोरोना से लड़ाई में आगे आईं 92 साल की विद्यावन्ति, लोगों के लिए सिल रहीं मास्क

देशभर में लॉकडाउन के बीच जहां कोरोना वॉरियर्स आगे आ कर लोगों की मदद में जुटे हैं। वहीं हरियाणा के करनाल में एक 92 साल की बुजुर्ग महिला खुद कोरोना वॉरियर बनकर लोगों के लिए मास्क सिलने में जुटी हैं। अपनी करीब 76 साल पुरानी सिलाई मशीन पर विद्यावन्ति लोगों के लिए मास्क सिलने में जुटी हैं। अब तक 15 दिन में उन्होंने सैकड़ों लोगों के लिए मास्क सिलकर भेजा है। जहां विद्यावन्ति मास्क सिलती हैं, तो वहीं उनका बेटा कृष्ण गोपाल वत्स लोगों को बाहर मास्क बांटने जाते हैं।

14:00 (IST)24 Apr 2020
बच्चों की पढ़ाई-मनोरंजन के लिए सरकार ने लॉन्च की ऐप

हरियाणा सरकार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने और उनके मनोरंजन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री ने संपर्क बैठक एप्लीकेशन लॉन्च की। यह एप्लीकेशन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी काम करेगी। लॉकडाउन के दौरान इससे बच्चों को घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। कार्टून व फिल्मों के जरिए पांचवीं क्लास तक की पढ़ाई सरल और रुचिकर बनाई गई है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा भी किया जा सकेगा। इसमें 500 वीडियो और ऑडियो भी हैं।

13:29 (IST)24 Apr 2020
झज्जर में अस्पताल ने जमातियों को परिवारवालों की तरह रखा, 154 में से 124 ठीक हुए

झज्जर के एनसीआई में भर्ती 154 पॉजिटिव जमातियाें में से 124 की रिपाेर्ट निगेटिव आ चुकी है। यह सभी मरीज नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में करीब 22 दिन से इलाज करवा रहे थे। इनमें से 81 मरीजाें काे रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद दूसरे टाॅवर में शिफ्ट किया जा चुका है। इनके ठीक हाेने से पूरा टीम का हाैसला बढ़ा है।

बताया गया है कि 22 दिन तक अस्पताल प्रशासन ने इन सभी की एक परिवार की भांति सेवा की। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया गया। मेडिकल सेवा के साथ-साथ पौष्टिक और संतुलित आहार मुहैया कराया गया। 30 जमाती अब भी पॉजिटिव हैं। हालांकि, इन सभी का इलाज जारी है।

12:56 (IST)24 Apr 2020
बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल

शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारी भरकम फीस वसूलने से राहत दी है। अब निजी स्कूल बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे। इसके अलावा प्रवेश फीस से लेकर बिल्डिंग फंड, रखरखाव फंड, कंप्यूटर शुल्क, ट्रांसपोर्ट फीस आदि नहीं लिए जाएंगे। इससे करीब 30 लाख बच्चों को फायदा होगा।

12:13 (IST)24 Apr 2020
फरीदाबादः कोरोना वॉरियर्स ने 80 हजार की लागत से तैयार की सैनिटाइजेशन मशीन

कोरोना से लड़ाई में जहां डॉक्टर और नर्स जी जान से जुटे हैं, वहीं आम नागरिक भी आगे आकर तकनीक के जरिए लोगों की मदद में जुटे हैं। फरीदाबाद में लोकेश जुनेजा नाम के एक व्यक्ति ने ऑटोमैटिक सैनिटाइजेशन डिसइंफेक्टेंट सिस्टम तैयार किया है। लोकेश हाइड्रॉलिक मशीन के पार्ट्स बनाने का काम करते हैं। अपनी इसी कौशल का इश्तेमाल करते हुए उन्होंने 8 दिन में ही 80 हजार रुपए के खर्च से सैनिटाइजेशन मशीन तैयार की।

11:47 (IST)24 Apr 2020
हरियाणा सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए भेजी 31 बसें

हरियाणा सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए 31 बसें भेजने का फैसला किया है। बताया गया है कि यह बसें रेवाड़ी और नारनौल से भेजी गई हैं। कोटा में हरियाणा के 858 बच्चे फंसे हैं।

11:21 (IST)24 Apr 2020
फसल की बिक्री बढ़ी, किसानों ने एक दिन में बेचा 3.58 लाख टन गेहूं

गेहूं की आवक ने तेजी पकड़ ली है। 23 अप्रैल को प्रदेशभर के करीब 1831 खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में 3.58 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद हुई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि 20 अप्रैल से अब तक प्रदेशभर की मंडियों व खरीद केंद्रों में 1.11 लाख से अधिक किसानों से 9.08 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है।

10:33 (IST)24 Apr 2020
चंडीगढ़ः 6 महीने की बच्ची की कोरोना संक्रमण से मौत

हरियाणा में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में स्थिरता आई है। यहां अब तक 272 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, चंडीगढ़ में एक 6 महीने की बच्ची की कोरोनावायरस से मौत के बाद राज्य में अस्पतालों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। बच्ची के दिल में छेद था और उसे 9 अप्रैल को इलाज के लिए पीजीआई लाया गया। हालांकि, तीन दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद माता-पिता ने शक जताया कि बच्ची को अस्पताल में ही संक्रमण हुआ है।

10:05 (IST)24 Apr 2020
नूंहः 5 दिनों से संक्रमण के नए मामले नहीं, 57 में से 36 मरीजों को छुट्टी मिली

हरियाणा के नूंह में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या एक समय काफी ज्यादा हो गई थी। हालांकि, समय गुजरने के साथ ही यहां लोगों के ठीक होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। अब तक नूंह के 57 में से 36 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। यानी यहां सिर्फ 21 एक्टिव केस हैं। एक और राहत की बात यह है कि जिले में पिछले 5 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि, अभी जांच के लिए भेजी गईं 88 रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

09:43 (IST)24 Apr 2020
दिल्ली से लौटे मां-बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले, पानीपत में संक्रमितों की संख्या 7 हुई

हरियाणा के पानीपत जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस के दो नए पॉजिटिव केस मिले। यहां मां और बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दिल्ली से लौटे थे। फिलहाल मां-बेटे को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। मां की उम्र 32 साल, जबकि बेटे की उम्र 14 साल बताई गई है। उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को भी क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया।