हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 270 पहुंच गई है। गुरुवार को राज्य में 12 नए मामले सामने आए। खास बात यह है कि जहां देशभर में पीड़ितों के साथ एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं हरियाणा में इसकी रफ्तार बेहद कम है। राज्य में 270 में से सिर्फ 105 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। क्योंकि यहां अब तक 162 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। यानी हरियाणा में रिकवरी रेट करीब 60 फीसदी के आसपास है। अब तक यहां सिर्फ तीन लोगों की संक्रमण से जान गई है।

हरियाणा में कोरोना का संक्रमण अभी नियंत्रण में है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरीजों के उबरने की तादाद भी बेहतर है। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा सरकार अभी भी पूरी एहतियात बरत रही है और सरकार ने अभी लॉकडाउन में ढील नहीं देने का फैसला किया है और अन्तरराज्यीय सीमाएं अभी सील रखने का फैसला किया है।

Coronavirus in India Live Updates

जिलावार बात करें तो अंबाला (12), भिवानी (3), चरखी दादरी (1), फरीदाबाद (43), फतेहाबाद (1), गुरुग्राम (45), हिसार (2), जींद (2), करनाल (6), कैथल (2), कुरुक्षेत्र (2), नूंह (57), पलवल (34), पानीपत (5), पंचकूला (18), रोहतक (3), सिरसा (4), सोनीपत (13), यमुनानगर (3) और झज्जर (1) केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था। वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश  15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 3870 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 640 लोगों की जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Highlights

    16:21 (IST)24 Apr 2020
    हरियाणा सरकार अभी नहीं खोलेगी अन्तरराज्यीय और जिला सीमाएं

    हरियाणा में कोरोना का संक्रमण अभी नियंत्रण में है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरीजों के उबरने की तादाद भी बेहतर है। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा सरकार अभी भी पूरी एहतियात बरत रही है और सरकार ने अभी लॉकडाउन में ढील नहीं देने का फैसला किया है और अन्तरराज्यीय सीमाएं अभी सील रखने का फैसला किया है।

    22:26 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus in Haryana: 170 लोगों ने दी कोरोना को मात

    राज्य में संक्रमित 170 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं 97 लोग अब भी वायरस से जूझ रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले नूह में सामने आए जहां 57 मरीज हैं। इसके बाद गुड़गांव में 45, फरीदाबाद में 43 और पलवल में 34 मामले हैं। बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में 10 लाख लोगों पर 693 लोगों की जांच की जा रही है।

    21:42 (IST)23 Apr 2020
    गुड़गांव, रोहतक में कोरोना वायरस के छह नए मामले, कुल मामले 270 हुए

    गुड़गांव और रोहतक जिलों में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए। इसके बाद हरियाणा में घातक वायरस के शिकार मरीजों को तादाद 270 हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक संक्रमितों में 24 विदेशी भी हैं। बुरी तरह से प्रभावित गुड़गांव में चार मामले आए। इसके बाद जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई । वहीं रोहतक जिले में दो मामले आए। जिले में दो हफ्तों से ज्यादा समय से सिर्फ एक मामला था।

    21:19 (IST)23 Apr 2020
    हरियाणा में डीआईजी स्तर का अधिकारी बना नोडल अधिकारी

    हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के संकट के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा के मामले में कार्रवाई करने के लिए केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश को लागू करने के मकसद से बृहस्पतिवार को डीआईजी स्तर के एक अधिकारी को राज्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया। महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन के लिए अध्यादेश लाया गया है जिसमें कोविड-19 से निपट रहे स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा के कृत्य को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के चोटिल होने पर उन्हें मुआवजा प्रदान करने का भी प्रावधान है।

    20:29 (IST)23 Apr 2020
    हरियाणा के नारनौल शेल्टर होम में ठहरे लोगों ने खाने से किया मना

    हरियाणा के नारनौल के गांव मंढाणा में स्कूल में बनाए गए होम शेल्टर में ठहरे राजस्थान के लोगों ने खाना खाने से इनकार कर दिया। ये लोग हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। इन लोगों ने अपने घर जाने की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत ने इस बात की सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव, सचिव अनिल कुमार तथा सदर थाना प्रभारी महेश कुमार लोगों को समझाने पहुंचे। इन सभी लोगों से लॉकडाउन तक यहीं रहने की अपील की। 

    20:02 (IST)23 Apr 2020
    प्रधानमंत्री ने जींद के भाजपा नेता को फोन कर ली कोविड-19 के मद्देनजर इलाके के हालात की जानकारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बृहस्पतिवार को जींद जिले के भाजपा के सबसे पुराने एवं वरिष्ठ नेता और अनुसूचित जाति वित्त निगम के निदेशक सीता राम बागड़ी से फोन पर बात कर कोरोना वायरस से संबंध में क्षेत्र व आसपास की जानकारी ली। मोदी ने लोगो से घर से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। मोदी के फोन करने से बागड़़ी परिवार खुश है। दिन भर लोग उनको फोन कर मोदी द्वारा की गई बातों की जानकारी लेते रहे।

    19:40 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus in Haryana: हरियाणा सरकार ने उठाए है सार्थक कदम

    केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा की सरकार ने कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। इसका नतीजा हमारे सामने है, लेकिन अभी कई तरह की चुनौतियां हैं। गुर्जर ने कहा कि इनसे निबटने के लिए हम सभी को मिलजुलकर काम करना है। अंतरराज्यीय व अंतरजिला आवागमन बिना स्वास्थ्य जांच के नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

    19:13 (IST)23 Apr 2020
    कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने 31 बस भेजीं

    हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे राज्य के 800 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग की 31 बस भेजीं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हरियाणा के ये छात्र कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने से कोटा में फंस गए थे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हरियाणा रोडवेज की 31 बस छात्रों को वापस लाने के लिए कोटा गई हैं।’’ उन्होंने बताया कि छात्रों को वापस लाने के लिए हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी और नारनौल डिपो की बस भेजी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन बसों में लगभग 850 छात्रों के अपने घर वापस आने की उम्मीद है।

    18:32 (IST)23 Apr 2020
    Coronavirus in Haryana: अभी सील रहेंगी हरियाणा की सीमाएं

    प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा की अंतरराज्‍यीय और अंतर जिला सीमाएं सील रहेंगी। पड़ोसी राज्‍यों में कोरोना के संक्रमण की हालत को देखते हुए राज्‍य में बचाव के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सरकार की तरफ से इस आशय की जानकारी दी गई।

    18:10 (IST)23 Apr 2020
    हरियाणा में स्वयं सहायता समूहों ने बनाए 17 लाख से अधिक मास्क

    हरियाणा में महिला स्वयं सहायता समूहों ने कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों का हाथ बंटाने के लिये 17 लाख से अधिक मास्क बनाए हैं। मास्क बनाने के अलावा उन्होंने 13 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और 100-100 मिलीलीटर के 35 हजार सैनिटाइजर भी तैयार किये हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनके इन प्रयासों से न सिर्फ ऐसे सामनों की आपूर्ति बढ़ी है बल्कि इन समूहों की आमदनी भी शुरू हुई है। राज्य में 40 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं। जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से इन वस्तुओं को कोविड-19 से निपटने में जुटे विभिन्न प्रकार के श्रमिकों को प्रदान किया जाता है।

    17:12 (IST)23 Apr 2020
    लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पुलिस : अनिल विज

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। विज ने गेहूं की खरीद में कुप्रबंधन का आरोप लगाने वाले विपक्षी नेताओं के अनाज मंडी के हालिया दौरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि उनके दौरों के दौरान भीड़ बढ़ी और भौतिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हुआ। हालांकि विज ने कहा कि वह किसी एक नेता का नाम नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए हर नेता के खिलाफ कार्रवाई हो, चाहे वह सत्तारूढ़ दल का नेता हो या फिर विपक्ष का। विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

    15:38 (IST)23 Apr 2020
    राजस्थान के गांव में फंसे हरियाणा-यूपी के प्रवासी मजदूर, स्कूल में सुविधा मिली, तो कर डाली पूरी पुताई

    राजस्थान के सीकर स्थित पलसाना गांव में लॉकडाउन के चलते करीब 54 प्रवासी मजदूर फंस गए। इन्हें गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारैंटाइन किया गया। गांव वालों ने इस दौरान सभी प्रवासियों का अच्छे से ख्याल रखा है। बदले में मजदूरों ने गांव के मुखिया की मदद करने की ठानी और पुराने स्कूल की पुताई कर उसे नए जैसा रूप दे दिया। बताया गया है कि यह सभी मजदूर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश के हैं।

    15:17 (IST)23 Apr 2020
    मुख्यमंत्री का ऐलान- कोरोना पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख का बीमा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार राज्य में कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग कर रहे हर एक पत्रकार के लिए 10 लाख का बीमा कराएगी। गौरतलब है कि देशभर में पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। मुंबई और दिल्ली में इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं।

    14:58 (IST)23 Apr 2020
    कैंसर पीड़ित को हुआ कोरोनावायरस, बेटा बैंक मैनेजर, प्रशासन में फैला डर

    हरियाणा से इलाज कराने दिल्ली गए एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। आशंका है कि वे दिल्ली में ही संक्रमण का शिकार हुए। कैंसर पीड़ित व्यक्ति को दिल्ली की प्राइवेट लैब ने कोरोना पॉजिटिव बताया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने पीजीआई रोहतक में भी सैंपल दिए। डॉक्टरों ने एहतियातन कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए पत्नी, बैंक मैनेजर बेटे और ड्राइवर सहित 11 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लैब में भेजे हैं। पीजीआई की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की सही पुष्टि होगी। फिलहाल इन 11 लोगों को क्वॉरैंटाइन कर दिया है।

    14:36 (IST)23 Apr 2020
    नागरिक अस्पताल में मरीजों को दवा से लेकर खाना पहुंचाएगा रोबोट

    गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में जल्द ही रोबोट के जरिए मरीजों को दवाइयां और खाना पहुंचाया जाएगा। संक्रमितों के इलाज में यह सुविधा चिकित्साकर्मियों के काफी काम आ सकती है। अस्पताल प्रबंधन ने अभी इसका परीक्षण किया है। हॉस्पिटल का नक्शा रोबोट के अंदर फीड कर दिया गया है। इसे सिर्फ कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकेगा।

    अस्पताल में रोबोट का टेस्ट किया गया। (फोटो- दैनिक भास्कर)
    14:01 (IST)23 Apr 2020
    गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, कोई भी नेता मंडी में भीड़ जुटाएगा तो कार्रवाई होगी

    हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद जारी है। इस बीच मंडियों में काफी भीड़ भी जुट रही है। हालांकि, विपक्ष के नेता सरकार पर सभी बिक्री के रिकॉर्ड सिर्फ कागजों पर होने का आरोप लगाकर विरोध कर रहा है। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मंडी जाकर भीड़ के साथ गेहूं के दाम जाने थे। इससे पहले इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी यही किया था। अब गृह मंत्री अनिल विज ने चेतावनी दी है कि नेता चाहे सरकार पक्ष का हो या विपक्ष का। अगर मंडी में भीड़ जुटी तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

    13:22 (IST)23 Apr 2020
    अब तक 5.45 लाख टन गेहूं की खरीद

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर अब तक 42937 किसानों की लगभग 5.45 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी जा चुकी है। 21 अप्रैल तक हरियाणा में 2 लाख 89 हजार टन गेहूं खरीदी गई थी। जबकि 21 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में केवल 98,858 टन, राजस्थान में 42,278 टन और उत्तराखंड में मात्र 1198 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई।

    13:00 (IST)23 Apr 2020
    चंडीगढ़ः लॉकडाउन नहीं मान रहे लोग, कुछ सेक्टर्स को बंद करने की तैयारी

    चंडीगढ़ में ज्यादातर लोग कोरोनावायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं। सरकार की तरफ से 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में छूट का ऐलान किया गया था। इसी का हवाला देकर लोग सुबह अपने घरों से कुत्ते घुमाने निकल जा रहे हैं। अब प्रशासन विचार कर रहा है कि चंडीगढ़ के कुछ इलाकों (सेक्टर्स) को पूरी तरह बंद कर दिया जाए, ताकि कोई अपने इलाके से बाहर न निकल पाए। इसके लिए मुख्य रास्तों को सील किया जा सकता है।

    12:30 (IST)23 Apr 2020
    सरकार का फैसला- किसानों-मजदूरों को 10 लाख का बीमा

    खट्टर सरकार ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस के बीच हरियाणा की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में फसलों के खरीद कार्य में लगे आढ़तियों, खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों, फसल लेकर आने वाले किसानों और मजदूरों का 10 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद यह घोषणा की है। 

    11:57 (IST)23 Apr 2020
    भीड़ के साथ अनाज मंडी पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

    जहां देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं हरियाणा में हालात सुधर रहे हैं। हालांकि, नेताओं की राजनीति में संक्रमण का असर खत्म होने का संकट गहरा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरजेवाला समर्थकों के साथ बुधवार को उचाना स्थित पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे।

    11:34 (IST)23 Apr 2020
    हरियाणाः 20 हजार अधिकारियों की टीम ने 10 दिन तक फ्लू के लक्षण वाले लोगों की निगरानी की

    हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए बेहतरीन कदम उठाया है। यहां करीब 20 हजार अधिकारियों ने फ्लू जैसे लक्षण वाले सभी लोगों की 10 दिन तक निगरानी की, ताकि संक्रमण के मामलों पर नजर रखी जा सके। इसमें सामने आया कि स्थिति अभी गंभीर नहीं है। हरियाणा में बीते कुछ दिनों में लोगों के संक्रमण मुक्त होने के मौके बढ़े हैं। राज्य में रिकवरी रेट करीब 60 फीसदी है।

    11:01 (IST)23 Apr 2020
    दिल का इलाज करवा रही 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

    चंडीगढ़ के पीजीआई में एक 6 महीने की बच्ची कोरोनावायरस से संक्रमितपाई गई है। बच्ची के दिल में छेद है। उसे 9 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। बच्ची के माता-पिता ने आशंका जताई है कि वह अस्पताल में ही संक्रमित हुई है। बताया गया है कि बच्ची में पिछले दो दिन से इन्फेक्शन के लक्षण देखे गए। इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

    10:39 (IST)23 Apr 2020
    द. कोरियाई कंपनी ने मानेसर में शुरू किया उत्पादन, सरकार को सौंपीं 25 हजार किट

    देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीनी रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल रोकने की वजह से सरकार को पीड़ितों की जांच में काफी परेशानी आ रही थी। हालांकि, हरियाणा सरकार की सूझबूझ अब पूरे देश के काम आने वाली है। राज्य में गुड़गांव के मानेसर स्थित आईएमटी में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू कर दिया है। पहले चरण में कंपनी ने 25 हजार टेस्ट किट राज्य सरकार को सौंप दीं। यह टेस्ट किट चीनी टेस्ट किट के मुकाबले आधे दाम की है। साथ ही इसके नतीजे भी महज 10 मिनट में ही आ जाते हैं।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर कोरियाई कंपनी को टेस्ट किट बनाने की स्वीकृति 15 दिन में ही मिल गई थी। कंपनी का लक्ष्य है कि वह एक महीने में 1 करोड़ टेस्ट किट तैयार कर लेगी। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्ट किट का होना बेहद अहम है।

    10:12 (IST)23 Apr 2020
    सरकार ने 1050 उद्योगों को दी ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी

    खट्टर सरकार ने अब तक विभिन्न जिलों में 1050 उद्योगों को चलाने की अनुमति दी है। सरकार ने अब तक 11,816 कर्मचारियों को विभिन्न संस्थानों में काम करने की अनुमति दी है। सरकार ने कुछ ही दिन पहले सरल पोर्टल पर उद्योगों को खोलने के आवेदन मांगे थे। इसमें अब तक 3 हजार से ज्यादा उद्योग खोलने के लिए आवेदन कर चुके हैं। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी कंपनी ने भी ऑपरेशन के शुरुआत का ऐलान किया है।

    09:42 (IST)23 Apr 2020
    कर्मचारियों के संक्रमित होने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की बात झूठ

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ किया है कि किसी भी फैक्ट्री में कर्मचारी के संक्रमित होने पर उसके मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि कर्मचारियों के संक्रमित होने पर उद्योगपतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इस पर खट्टर ने कहा कि फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होगी। खट्टर ने कोरोना से लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों से हरियाणा की स्थिति अब काफी बेहतर है।