Coronavirus in India: मेघालय में घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हारने वाले 69 वर्षीय डॉक्टर का अंतिम संस्कार कराना प्रदेश सरकार के चुनौती साबित हो रहा है। बुधवार (15 अप्रैल, 2020) शिलांग के बेथानी हॉस्पिटल में कोविड-19 संबंधित बीमारियों के चलते उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग डॉक्टर खुद हॉस्पिटल के मालिक थे और बीते सोमवार को उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उनके परिवार के छह लोगों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों ने उनके अंतिम संस्कार की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। लोगों ने कहा कि श्मशान घाट के कर्मचारी कुशल नहीं है और उनके पास किसी तरह के सुरक्षा उपकरण भी नहीं है। सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक री भोई (Ri Bhoi ) जिले में भी आदिवासी सरदारों ने राख को अपने फार्म हाउस में दफनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा खुद इस समस्या को हल करने की कोशिश में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए औपचारिकता शुरू कर दी थी मगर उन्हें स्थानीय लोगों और आदिवासी नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। डॉक्टर राज्य में कोरोना वायरस की पुष्टि होने वाले पहले मरीज थे। कोरोना का पहला मामला आने के बाद राज्य सरकार ने राजधानी शिलांग में दो दिन का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
सीएम संगमा ने कहा कि इस बीच ऐसे दो हजार लोगों की पहचान की गई है जो डॉक्टर के संपर्क में आए थे। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर के निधन पर शोक जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। पूर्वोत्तर राज्यों में अभी तक कोरोना वायरस के 45 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई। एक मृतक असम का है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक 32 मामले भी असम में ही सामने आए हैं।
खबर के मुताबिक मेघालय में डॉक्टर की मौत के बाद नागालैंड में भी कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है। पूर्वोत्तर में अब अकेला सिक्किम ऐसा राज्य है जहां कोरोना का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। घातक कोरोना वायरस के पैर पसारने के बाद पूर्वोत्तर के सातों राज्यों ने घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है।

