Coronavirus के प्रकोप के कारण रविवार को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉक-डाउन का ऐलान कर दिया। उन्होंने ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान शाम पांच बजे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को घंटा बजाकर सलाम करने के बाद प्रेस वार्ता की।
सीएम योगी ने इस दौरान बताया कि 23 से 25 मार्च तक ये सभी 15 जनपदों में लॉकडाउन रहेगा। इनमें आगरा, लखनऊ, नोएडा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर आदि शामिल हैं।
हालांकि, सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना के मद्देनजर 25 मार्च तक UPSRTC सेवाएं बंद रहेंगी, जबकि अंतरार्ज्यीय सेवाएं भी नहीं उपलब्ध होंगी।
देखें, पत्रकार वार्ता में सीएम योगी ने क्या कहाः
#WATCH Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath clangs bell in Gorakhpur to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/6mnK29Xzqy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
उधर, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सोमवार शाम पांच बजे से 27 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। रविवार को इस बाबत सरकारी अधिसूचना जारी की गई। हालांकि, इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
दिल्ली में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। यह सोमवार सुबह छह बजे से 31 मार्च की रात 12 बजे तक लागू रहेगाः
The Covid-19 pandemic has caused an extraordinary situation and calls for extraordinary measures. Sharing an important announcement towards containing the spread of the virus. #DelhiFightsCorona https://t.co/dWs0S30C9O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 22, 2020