Coronavirus in India: बिहार के पूर्वी चंपारण में घातक कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने और ग्रामीणों से लॉकडाउन निशानिर्देशों व सामाजिक दूरियों का पालन करने का आग्रह करने पहुंची एक मेडिकल और पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना हरिसिद्धि ब्लॉक के एक गांव की है। एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के मुताबिक इस हमले में सुरक्षाकर्मी और हेल्थ मैनेजर घायल हुए हैं।
एसडीओ ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि लोग गांव में लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके चलते मेडिकल टीम के साथ पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची ताकि लोगों को संक्रमण और इससे पैदा होने वाले खतरों के बारे में अवगत कराया जा सके। मगर वहां माहौल गर्मा गया। हालांकि प्रशासन की टीम ने संयम बरता और वहां से चली आई। इस हमले में हेल्थ मैनेजर और एक बॉडीगार्ड के साथ कुछ अन्य सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं हैं। हम स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं।
इससे पहले औरंगाबाद जिले के गोह थाना के अकौलनी गांव में दिल्ली से एक शख्स के लौटने की सूचना पर स्थास्थ्य टीम गांव पहुंची तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में डॉक्टर, ड्राइवर और एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी को चोट लगी थी। घटना कि सूचना पर सुरक्षाबल के साथ गांव पहुंचे एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में एसडीपीओ समेत पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इससे पहले भी बिहार के मधुबनी, भागलपुर और कटिहार समेत राज्य के कई हिस्सों में डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमले की शिकायत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के 70 मामले सामने आए हैं। देशभर की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है और मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने हालांकि, बताया कि कोविड-19 के 10,477 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और एक विदेशी नागरिक अपने देश चला गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं।