माकपा और जदयू नेताओं ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जेएनयू विवाद से संबंधित सीडी के साथ कथित छेड़छाड़ के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुलाकात के बाद नेताओं ने बताया कि जांच में दोषी पाए गए तीन न्यूज चैनलों के खिलाफ दिल्ली सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

मुलाकात करने वालों में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू नेता केसी त्यागी शामिल थे। येचुरी ने कहा कि हम जांच के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देने आए थे, हमने आग्रह किया है कि जांच के आधार पर सीडी से छेड़छाड़ में जिन संगठनों का नाम सामने आया है उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

दिल्ली सरकार ने जेएनयू में नौ फरवरी की घटना के कुछ फुटेज की फारेंसिक जांच कराने के आदेश दिए थे, जिसमें देश के खिलाफ नारा लगाने की बात कही गई थी। दिल्ली सरकार की ओर से कराई गई जांच में कहा गया है कि वीडियो में कुछ आवाजों के साथ छेड़छाड़ की गई।

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जेएनयू में नौ फरवरी के आयोजन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले या तो सरकार के लोग थे या एबीवीपी के। वरना क्या कारण है कि तमाम एजंसियों के होते हुए भी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पूरे मामले पर सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए त्यागी ने कहा कि बेगुनाहों को बेवजह तंग किया जा रहा है और उनसे देशभक्ति का सबूत मांगा जा रहा है।