Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजदूगी में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे पार्टी ने संकल्पपत्र ने नाम दिया है। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह संकल्प पत्र पर फोकस करने के बजाए विपक्षी गठबंधन पर हमला करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते नजर आए। शाह ने शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे को उनके पिता बाला साहेब ठाकरे का नाम लेकर जमकर कोसा और एक चैलेंज भी दे दिया।

दरअसल, आज मुंबई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उद्धव ने उस कांग्रेस का साथ देने का आरोप लगाया जो कि बालासाहेब ठाकरे और वीर सावरकर का अपमान करती रही है।

बता दें कि वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ वर्षों में काफी विवादित बयान देते रहे हैं, जबकि शिवसेना सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस से गठबंधन के बाद से बैकफुट पर नजर आती है।

जनसत्ता

अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को चैलेंज

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के कथित चाणक्य अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया किय वे लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से वीर सावरकर की तारीप करवाकर दिखाएं। अमित शाह ने बार-बार इस बात पर ही जोर दिया कि कांग्रेस और एनसीपी ने समय-समय पर बालासाहेब का अपमान किया है।

शाह ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने का अनुरोध कर सकते हैं। क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में दो शब्द कह सकता है।”

MVA जीता तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? शरद पवार ने बता दिया

BJP ने आज जारी किया अपना संकल्प पत्र

बता दें कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने 25 लाख नई नौकरी सृजित करने से लेकर किसानों की कर्जमाफी और महाराष्ट्र को पहली 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने का वादा किया है।

MVA ने भी आज ही जारी किया मेनिफेस्टो

बता दें कि आज ही MVA ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी में पेश किए गए इस घोषणापत्र में बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये देने से लेकर महिलाओं, किसानों तक के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।