केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि BJP बंगाल चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 पर और असम में 47 में 37 से अधिक सीटों पर जीतेगी। रविवार को यह बात उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने पार्टी के आतंरिक फीडबैक का हवाला देते हुए विश्वास दिलाया किया कि पार्टी बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और असम में 126 सदस्यीय विधानसभा में अपनी 86 सीटों के गठबंधन आंकड़े में सुधार करेगी। दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान आने वाले दिनों में इन राज्यों के लिए सकारात्मक संकेत हैं। शाह ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी के उस दावे को खारिज किया कि पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरे पर मतुआ समुदाय के मंदिर में जाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे और इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।
बकौल शाह, ‘‘सोनार बांग्ला की अपनी परिकल्पना के साथ भाजपा ने राज्य के लोगों के बीच एक बेहतर पश्चिम बंगाल की उम्मीद जगाई है।’’ उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कथित रूप से मुस्लिम समर्थक नीतियों के लिए तुष्टिकरण का माहौल बना हुआ है और जनता के धन की हेराफेरी की गई है और विकास को बाधित किया गया है।
शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं में कुछ डर था कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अपराधी और ‘गुंडा’ तत्व मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए बधाई देना चाहता हूं।’’
उधर, दीदी ने शाह के दावे को सिरे से खारिज किया। नंदीग्राम से लगे चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में चुटकी लेते हुए कहा, “एक नेता ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी पहले चरण के चुनाव में 26 सीटें जीतेगी। उन्होंने चार सीटें भी क्यों छोड़ दीं? आखिरकार वह पूरी 30 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा क्यों नहीं ठोंक रहे हैं? क्या वे सीटें कांग्रेस और सीपीआई(एम) के लिए छोड़ दी हैं? आपको (बीजेपी) एक बड़ा सा रसगुल्ला (शून्य) मिलेगा।”
ममता के मुताबिक, वह किसी तरह का अनुमान नहीं लगाएंगी। उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है, जो मतगणना के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि 84 प्रतिशत मतदान हुआ है, मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि लोगों ने हमारे पक्ष में वोट दिया है।’’ इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने भी शाह के संवाददाता सम्मेलन के शीघ्र बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘माइंड-गेम काम नहीं करेगा, मो-शा (मोदी-शाह के संदर्भ में)’’ बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और मतगणना दो मई को होगी।