देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच  महाराष्ट्र से यूपी आए सात मजदूरों के कोरोना संक्रमिता पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के डीएम ने इस बात की जानकारी दी कि महाराष्ट्र से झांसी के रास्ते सरकारी बस के जरिए बस्ती आए सात मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  कोरोना संक्रमति इन मजदूरों के मामले सामने आने  के बाद चिंता बढ़ गई है। बता दें कि  उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 42  हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2328  पर पहुंच गयी है। राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 1632 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़े

इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 11,506 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 4,721, दिल्ली में 3,738 और मध्य प्रदेश में 2,719 मामले हैं। राजस्थान में 2,678 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 2,526 और उत्तर प्रदेश में 2,328 मामले हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?