उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंकनी बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस चीफ ने सैकड़ों लोगों की हत्या कराई है, जबकि उनका नाश करने वाले जन्म ले चुके हैं।
सिंह का यह बयान गुरुवार (29 जुलाई, 2021) को आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “कल्पना करिए…वोट के लिए सैकड़ों लोगों की हत्या कराने वाली महिला, मैं तो उसको शुद्ध रूप से कहता हूं कि राक्षसी काल में जैसे लंकनी थी, मैं उसे वैसे ही लंकनी मानता हूं। पर उसका भी नाश करने वाला पैदा हो चुका है। मोदी और योगी…मोदी अगर राम हैं, तो योगी हनुमान हैं। राम और हनुमान की जोड़ी सदाचारियों, व्यापारियों, नौजवानों और पूज्यों लोगों का सम्मान करने के लिए भारतीय धरती पर पैदा हो चुके हैं। ममता जैसी राजनीतिक लंकनी की नहीं चलने वाली है। ठीक है विदेशी मुस्लिम कुछ आकर बस गए हैं, जिनके वोट और गुंडई के बल पर वह जीत गई है।”
बकौल बीजेपी विधायक, “अब तो लगता है कि प्रजातंत्र में दल नहीं बल्कि राजनीतिक सेना बनानी पड़ेगी और यह सेना लड़ेगी। जिसकी सेना कमजोर होगी, वह प्रजातंत्र पर हावी नहीं होगा। बंगाल चुनाव के बाद से मेरे दिमाग में बात आ गई है कि अब कार्यकर्ता ही नहीं राजनीतिक सेना के रूप में कार्यकर्ताओं को काम करना होगा, तब जाकर रोहिंग्या और मुस्लिम आक्रांताओं को जवाब भारत की धरती पर दिया जा सकता है।”
वह आगे बोले- हमारा देश कमजोर नहीं है। अगर लंकनी पैदा हो चुकी है और उधर सोनिया भारत की धरती पर केवल सुख-सुविधा लेने आई हैं…जिनकी खुद की कोई संस्कृति न हो, ऐसे लोगों से कोई कहता है कि देश का भला हो जाएगा, तो हमारी समझ से वह अपने देश की संस्कृति और अपने पुरखों के स्वाभिमान को कभी दिमाग में उतार ले।
एक नजर में जानें बीजेपी MLA कोः सिंह यूपी के बलिया में बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं और अपने विवादितों बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी गोमूत्र तो कभी जनसंख्या नियंत्रण विवाद…ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर वह त्वरित टिप्पणियां करते रहे हैं।