Unnao Rape Case: उन्नाव रेप कांड के मुख्यारोपी और बीजेपी से बाहर किए जा चुके विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर स्थानीय अखबारों में बधाई संदेश वाले विज्ञापन छपे। पहले पन्ने पर इस फुल साइज विज्ञापन में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की लोगों को बधाई दी गई थी।
ऐड में सेंगर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीरें भी छपी थीं, जबकि कुछ और नेताओं के फोटो इसमें प्रकाशित किए गए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखबारों में ये शुभकामना संदेश वाले ऐड ऊगू जनपद, उन्नाव नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज कुमार दीक्षित ने प्रकाशित कराए थे।
दीक्षित ने इस बारे में पूछे जाने पर एजेंसी को बताया, “वह हमारे क्षेत्र से विधायक हैं, इसलिए वहां के अखबारों में उनका फोटो आया है। सेंगर जब तक हमारे विधायक रहेंगे, तब तक उनके फोटो यूं ही छपते रहेंगे। मैंने विज्ञापन में किसी भी पार्टी के नाम का जिक्र नहीं किया है।”
हालांकि, बीजेपी ने इस मसले से दूरी बनाए ही रखी। पार्टी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा- सेंगर का अखबार में फोटो छपवाना किसी व्यक्ति की निजी पसंद या इच्छा हो सकती है। पार्टी या फिर राज्य सरकार से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

लखनऊ में समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने आगे बताया, “पार्टी या फिर राज्य सरकार को जो करना था, वह अपना काम कर चुकी है। हमारी सेंगर के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।”
बता दें कि सेंगर पर नाबालिग के साथ अपने आवास पर साल 2017 में बलात्कार का आरोप है, जहां वह उनसे नौकरी के सिलसिले में मिलने आई थी। फिलहाल मुख्यारोपी विधायक को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में रखा गया है।
[bc_video video_id=”6066093564001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]