बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने और उनके ‘परिवार’ तथा हिंदू होने पर सवाल उठाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए जीते हैं, रहेंगे राष्ट्र के लिए। लालू यादव कैसे हिंदू हैं ये तो पता नहीं, नरेंद्र मोदी देश के दुनिया के सनातन धर्म के संवाहक हैं। पुनर्जागरण के अग्रदूत हैं। देश का वो प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका नहीं जाते हैं, वह नेपाल जाते और पशुपति बाबा का दर्शन करके निकलते तो पूरे शरीर में या तो भभूत होता या रुद्राक्ष का माला होता।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा – मोदी और सनातन के रिश्ते का असर दिखा
गिरिराज सिंह ने कहा, “मोदी और सनातन के रिश्ते का असर ऐसा हुआ कि जो लोग सनातन में आस्था छोड़कर दरगाह पर चादर चढ़ाते थे, वे फिर से जनेऊ पहनने लगे और राम का गुणगान करने लगे।” उन्होंने कहा कि भगवान ना करे कि लालू यादव के जैसा परिवारवाद हो।
गिरिराज ने बोले- जेल से निकले लालू परिवार को भी भेज रहे हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “…आज 140 करोड़ लोग PM मोदी का परिवार हैं, हम सब उनका परिवार हैं। लालू यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री और बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया, क्या उन्हें समाज के दूसरे पिछड़े नहीं दिखाई दिए?… लालू यादव ने परिवारवाद का ऐसा ताना-बाना बुना कि वे तो जेल में सजा काट कर आए ही अब परिवार को भी उसी रास्ते भेज रहे हैं।”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने रविवार (3 मार्च 2024) को पटना के गांधी मैदान पर विपक्षी दलों की जन विश्वास रैली के दौरान पीएम मोदी पर तीखे हमले किये थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यंग्य भरे शब्दों में कहा था, “पीएम मोदी हर बार परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई।”
आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्म को लेकर भी आक्षेप किया। उन्होंने कहा, “मोदी कोई असल हिंदू नहीं है। उनकी माताजी का देहांत हुआ, आखिर उन्होंने क्यों अपने बाल-दाढ़ी नहीं छिलवाई, हिंदू धर्म में तो हर बच्चा ऐसा ही करता है।” उनके इस तंज पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है।