केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को प्रधान ने यह जानकारी ट्वीट कर दी।
मोदी के मंत्री ने ट्वीट में लिखा, “कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।”
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रधान पिछले सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। शाह भी संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार से मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं।
#COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूँ।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 4, 2020
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्होंने भी ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की थी। फिलहाल वह दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शाह ने ट्वीट कर कहा था, “मेरी तबीयत फिलहाल स्थिर है, पर डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल जा रहा हूं।” बता दें कि गृह मंत्री की तबीयत का हाल जानने वहां एम्स के डॉक्टरों की एक टीम भी जाएगी, जिसका नेतृत्व खुद एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया करेंगे।
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जैसे बड़े नाम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई। इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।