Shashi Tharoor: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी जबरदस्त इंगलिश के लिए जाने जाते हैं। मीडिया के सामने या ट्विटर पर लिखे गए उनके कई शब्दों का मतलब जानने के लिए नेटिजन्स को डिक्शनरी का भी सहारा लेना पड़ता है।
अब शशि थरूर ने केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) की गलत स्पेलिंग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से संचालित https://MyGov.in वेबसाइट की कमियों को उजागर किया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सही नाम सीखने की सलाह भी दी है।
कांग्रेस सांसद ने MyGov.in को लेकर एक ट्वीट किया है। थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर MyGov.in को संचालित करने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें।’ शशि थरूर ने एक फोटो शेयर की है। इसमें केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग गलत लिखी गई है। इसे मार्क करते हुए शशि थरूर ने कहा कि प्लीज हमारे राज्यों के नाम सीखने का कष्ट करें।
थरूर के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 425.8K से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वेबसाइट में दोनों राज्यों केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग सुधार दी गई है। बता दें कि MyGov वेबसाइट को सरकार ने 2014 में देश के शासन में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया था।
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों का होगा नुकसान: शशि थरूर
15 जनवरी, 2023 को शशि थरूर ने कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव के दौरान कहा था कि अगर आप देखें कि भाजपा ने 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं। बंगाल में 18 सीटें थीं। अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए।’
शशि थरूर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा हमले और बालाकोट अटैक को लेकर एक जबरदस्त लहर बनी थी, लेकिन 2024 में ऐसी कोई लहर नहीं होगी। थरूर ने ये भी कहा कि बीजेपी को 2024 में 50 सीटों का नुकसान होगा। जब कांग्रेस सांसद से ये पूछा गया कि क्या विपक्षी पार्टियां एकजुट रहेंगी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना असंभव है।