Parliament Proceedings LIVE: आज संसद सत्र के छठवें दिन ए क बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा हो रही है। इस दौरान एक बार फिर नीट का मुद्दा उठाया गया है और लंबे वक्त तक लोकसभा से विपक्षी दलों ने वॉक आउट भी किया। इससे पहले शुक्रवार को इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था और कार्यवाही नहीं चल सकी थी। हालांकि राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी।

आज लोकसभा में इस प्रस्ताव में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कई नेता सदन में स्पीच दे सकते हैं। वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं। संसद की कार्यवाही से जुड़े अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें

Live Updates
17:45 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी तुरंत हिंदुओं से मांगे माफी- जेपी नड्डा

Parliament Proceedings LIVE Updates: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर X पोस्ट के जरिए प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। यह वही व्यक्ति है जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित नफ़रत बंद होनी चाहिए।

17:26 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: संसद से रवाना हुए राहुल गांधी

Parliament Proceedings LIVE Updates: नेता विपक्ष राहुल गांधी संसद से रवाना हो गए हैं।

16:40 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी के बयान पर बड़ा फैसला बड़ा फैसला ले सकते हैं स्पीकर

Parliament Proceedings LIVE Updates: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी के बयान पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, स्पीकर राहुल गांधी गांधी को तथ्यों के सत्यापन के लिए बोल सकते हैं।

16:31 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: लोकसभा में कल चार बजे बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceedings LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम चार बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे।

16:09 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को बैठा दिया- महुआ मोइत्रा

Parliament Proceedings LIVE Updates: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। लेकिन एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत बड़ी कीमत सत्ताधारी पार्टी को चुकानी पड़ी है। मुझे दबाने की कोशिश में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया..."

15:50 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: केजरीवाल और हेमंत सोरेन का नाम लेकर बोले राहुल गांधी

Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि आप सरकारी क्षेत्र का निजीकरण कर रहे हो। उन्होंने कहा कि मैं यहां कांग्रेस पार्टी नहीं, विपक्ष के नेता के तौर पर हर छोटी पार्टी को रिप्रेजेंट कर रहा हूं। जब हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं, ये मुझे डिस्टर्ब करता है।

15:37 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी ने उठाया नीट का मुद्दा

Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी ने कहा कि आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया है। रोजगार तो आपने खत्म कर दिया। अब नया फैशन निकला है नीट। एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया। गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं।

15:28 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल ने किया गुजरात में हराने का ऐलान

Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी सब स्मॉल बिजनेस ऑनर्स के पीछे पड़े रहते हैं जिससे अरबपतियों का रास्ता साफ हो। मैं गुजरात गया था, टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए जीएसटी लाया गया। इस पर किसी ने कहा कि गुजरात भी जाते हैं क्या। राहुल गांधी ने कहा कि जाता रहता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार गुजरात में आपको हराएंगे। लिख के ले लो आपको इस बार गुजरात में हराएंगे।

15:26 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: किसानों को आतंकी बताती है सरकार - राहुल गांधी

Parliament Proceedings LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए हमने जो भूमि अधिग्रहण बिल तैयार किया था सही मुआवजा दिलाने के लिए, उसे आपने रद्द कर दिया. सत्ता पक्ष की ओर से ऑथेंटिकेट करने की मांग पर राहुल ने कहा कि कर देंगे ऑथेंटिकेट.उन्होंने कहा कि किसानों को डराने के लिए तीन नए कानून लाए। प्रधानमंत्री जी ने कहा आपके फायदे के कानून हैं. सच्चाई थी कि ये अंबानी-अडानी के फायदे के कानून थे। किसान सड़क पर आ गए। आप किसानों से बात तक नहीं करते। आप गले नहीं लगते, आप उन्हें आतंकी कहते हो। आप कहते हो ये सब आतंकी हैं। इस पर अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें. आप नियमों के परे जाकर उन्हें रियायत दे रहे हो, ऐसे नहीं चल सकता। राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए सदन में मौन की बात की, आपने वो भी नहीं किया।

15:01 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: स्पीकर ने राहुल को बीच में टोका

Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी के भाषण के दौरान ही स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका। स्पीकर ने राहुल गांधी से कहा कि आप नीतियों पर बोलिए ना। किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप करना उचित है क्या? अगर आपकी पार्टी इसे उचित मानती है तो मुझे कुछ नहीं कहना।

14:58 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए: पीएम मोदी

Parliament Proceedings LIVE Updates: पीएम मोदी खड़े हुए और कहा कि मुझे लोकतंत्र ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने अयोध्या पर बोला है, अनुराग ठाकुरजी अयोध्या की बात कर रहे थे, उस पर की है।

14:45 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी के भाषण के बीच खड़े हुए पीएम मोदी

Parliament Proceedings LIVE Updates: राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है। पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कहा कि उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए। इस धर्म पर करोड़ों लोग गर्व से हिंदू कहते हैं। मैं उनको गुजारिश करता हूं कि इस्लाम में अभय मुद्रा पर एक बार वो इस्लामिक विद्वानों की राय वो ले लें।

14:42 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates:हिंदू का मतलब BJP और RSS नहीं: राहुल गांधी

Parliament Proceedings LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत। आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।

14:29 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: भगवान शिव को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बात

Parliament Proceedings LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली। उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है। हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है।

14:19 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: संविधान पर हमला हो रहा - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा है कि संविधान पर लगातार हमला किया जा रहा है। हमने देश के संविधान की रक्षा की है। आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला किया जा रहा है। सरकार के आदेश से मुझ पर हमला किया जा रहा है।

13:53 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: सवा दो बजे तक स्थगित राज्यसभा की कार्यवाही

Parliament Proceedings LIVE Updates: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित हो गई है। इससे पहले राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तीखे प्रहार किए थे।

13:10 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: RSS को लेकर खड़गे ने दिया बड़ा बयान

Parliament Proceedings LIVE Updates: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था? उन्होंने एमएसपी को लेकर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि आप बनाइए, विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक के सांसद मणिपुर गए. सरकार उनके अनुभव सुन सकती थी, लेकिन सरकार अभिभाषण में लगी रही। खड़गे ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मणिपुर पर बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार संघ किसी विषय पर सच बोल रहा है. मेरी आप नहीं सुनते, उनकी तो सुन लीजिए। इस पर धनखड़ ने उन्हें टोका। सभापति ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। धनखड़ ने गोवलकर से देवरस तक संघ प्रमुखों के नाम गिनाए और कहा कि इनके नाम इसीलिए याद हैं क्योंकि ये समाज को खत्म करने में लगे हुए हैं।

12:34 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: सभापति से बोले खड़गे - मेरा फ्लो टूट जाएगा

Parliament Proceedings LIVE Updates: राज्यसभा के सभापति ने कहा कि मैं तो हमेशा ही सच्चाई का साथ देता हूं। सभापति ने कहा कि सदन के नेता इंटरवेंशन करना चाहते हैं। इस पर खड़गे ने कहा कि मेरा फ्लो टूट जाएगा। सदन के नेता जेपी नड्डा ने सभापति को लेकर विपक्ष के नेता के बयान पर आपत्ति जताई। खड़गे ने कहा कि मैं यहां किसी का अपमान करने के लिए सदन में नहीं आया हूं।

12:33 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: संस्थाओं के दुरुपयाग का खड़गे ने लगाया आरोप

Parliament Proceedings LIVE Updates: राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इनका उपयोग वसूली के लिए किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सच्चाई का साथ देंगे।

12:10 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: खड़गे ने उठाया किसानों का मुद्दा

Parliament Proceedings LIVE Updates: हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी जी भैंस खोल ले जाने की बात करते हैं। हम बीजेपी के बांटने की बात करते हैं तो मोदीजी औरंगजेब की बात करने लगते हैं, हम पेपरलीक की बात करते हैं तो मोदीजी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं। हम रोजगार की बात करते हैं तो मोदीजी मन की बात करने लगते हैं. इतिहास को लेकर निर्णय लेने में जनता सक्षम है. असत्य बोलना, लोगों को बांटना, ये सब काम पहली बार हुआ है। ये काम पहले किसी प्रधानमंत्री ने किया नहीं. खड़गे ने विदेशी मीडिया की कवरेज का भी उल्लेख किया और कहा कि हम नहीं, विश्वगुरु को लेकर दुनिया के लोग बोल रहे हैं. पीएम ने चुनाव में जो बातें रखीं, वो नफरत की बातें थीं।

11:45 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: मूर्तियां हटाने को लेकर सवाल

Parliament Proceedings LIVE Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में अहंकारी नारों को जगह नहीं है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियां अपनी जगह से हटाकर पीछे कोने में रखा गया। ऐसे लोगों आप पीछे हटाकर कोई देखे नहीं, ऐसा कर दो। हमने मूर्तियां बैठाने के लिए लड़ाई लड़ी।

11:44 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: खड़गे बोले - सब पर भारी है संविधान

Parliament Proceedings LIVE Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इसी राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने छाती ठोककर विपक्ष को ललकारते हुए कहा था- एक अकेला सब पर भारी. लेकिन यह पूछना चाहता हूं, एक अकेले पर आज कितने लोग भारी हैं। चुनावी नतीजे ने दिखा दिया है कि देश का संविधान और जनता सबपर भारी है।

11:35 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: विपक्षी दलों ने किया लोकसभा से वॉक आउट

Parliament Proceedings LIVE Updates: पहले खबरें थीं कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के तहत संबोधन देंगे लेकिन विपक्षी दलों ने लोकसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया है।

11:30 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: राहल गांधी ने उठाया नीट का मुद्दा

Parliament Proceedings LIVE Updates: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि एक दिन नीट पर चर्चा हो. दो करोड़ युवाओं को नुकसान हुआ है। पिछले सात साल में 70 बार पर्चा लीक हुआ है। बहुत जरूरी मुद्दा है। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आसन ने व्यवस्था दे दी है। आप अभिभाषण पर चर्चा में बोलिएगा।

11:29 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: माइक को लेकर स्पीकर ओम बिरला का बयान

Parliament Proceedings LIVE Updates: स्पीकर ओम बिरला ने सदन के बाहर माइक बंद करने के आरोप पर चिंता जताई और कहा कि माइक का कंट्रोल आसन की व्यवस्था के अनुसार चलता है। सभी दल के सदस्य बैठते हैं। आसन की मर्यादा रही है। आप जब भी सभापति के आसन पर बैठें, आक्षेप नहीं करेंगे तो सही रहेगा। आसन पर सुरेश जी भी बैठते हैं, कंट्रोल है क्या... सुरेश जी कह रहे हैं कि नहीं है.. आप सुरेश जी की बात नहीं मानते।

11:28 (IST) 1 Jul 2024
Parliament Proceedings LIVE Updates: तंजानिया के राष्ट्रपति की मौत पर जताया गया शोक

Parliament Proceedings LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन ने एक हादसे में ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया। स्पीकर ने तंजानिया के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया और साथ ही टोरंटो से वैंकुवर जा रहे एयर इंडिया के दो विमानों को आतंकियों की ओर से निशाना बनाए जाने की घटना का भी जिक्र किया।