Parliament Proceeding Updates: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज आठवां दिन है। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं। पीएम मोदी के सदन में पहुंचने के बाद शुरुआत में विपक्ष ने पहले खूब शोर-शराबा किया और फिर पूरा विपक्ष एक साथ वॉकआउट कर गया। विपक्ष के वॉकआउट के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष के इस कदम को संविधान का अपमान बताया। विपक्ष के वॉकआउट के बाद पीएम अभी पीएम मोदी बोल रहे हैं।

कल पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि पीएम के भाषण की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर को लेकर हंगामा कर रहा था। स्पीच देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है। लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना। देश की जनता ने देखा है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम रहा है, हमारी हर नीति, निर्णय और कार्य का एक ही तराजू ‘भारत प्रथम’ रहा है। हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।

इससे पहले BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा में एक नोटिस दिया, जिसमें सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण में कथित गलतियों का उल्लेख किया गया है। स्वराज ने सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने भाषण में कुछ ‘‘गलत’’ बयान दिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नोटिस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत नोटिस दिया है। अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत, कोई सदस्य किसी मंत्री या किसी अन्य सदस्य द्वारा दिए गए बयान में किसी गलती या अशुद्धि को इंगित करना चाहता है, तो सदन में मामले का उल्लेख करने या यह मुद्दा उठाने की अनुमति मांगने से पहले अध्यक्ष को गलती का विवरण बताते हुए लिख सकता है। राज्यसभा और लोकसभा संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 2 जुलाई LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें

Live Updates
11:12 (IST) 3 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: लोकसभा में 50 सांसदों ने दिया भाषण

लोकसभा के सभापति ओम बिरला ने सदन में बताया कि 27 जून के बाद से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 18 घंटे से अधिक समय तक चली। इस चर्चा में 68 सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा, 50 सदस्यों ने अपने भाषण दिये। 1 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखी तो वहीं 2 जुलाई को प्रधानमंत्री के जवाब के साथ ही लोकसभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।

11:07 (IST) 3 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: राहुल गांधी पर बांसुरी स्वराज ने किया हमला

राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली बीजेपी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ” नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जानबूझकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है. वह वोट बैंक की राजनीति देखते हैं, मंदिर-मंदिर घूमने जाते हैं, लेकिन जब वह संसद में भाषण देते हैं, तो उनकी हिंदू विरोधी और सनातन धर्म विरोधी मानसिकता दिखाई देने लगती है।”

10:41 (IST) 3 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: दिल्ली बीजेपी कर रही राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन बीते सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदू-हिंसक वाले बयान को लेकर किया जा रहा है।

10:09 (IST) 3 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: 34 घंटे चली लोकसभा की कार्यवाही

24 जून, 2024 को शुरू हुआ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र मंगलवार को समाप्त हो गया। लोकसभा के सभापति ओम बिरला ने बताया कि इस पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और इस दौरान करीब 34 घंटे लोकसभा की कार्यवाही चली।

08:51 (IST) 3 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। इससे पहले कल पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव दिया था। इस दौरान मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर करारा हमला बोला था।

18:15 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: जब पीएम मोदी ने किया सुप्रीम कोर्ट का जिक्र

Parliament Proceeding Live Updates:  पीएम ने कहा-  जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। जिन्हें भारत की प्रगति से दिक्कत है, वो गलत हथकंडे भी अपना रहे हैं, ये ताकतें भारत की डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डायवर्सिटी पर हमले कर रही हैं। ये चिंता सिर्फ सरकार और सत्ता पक्ष की नहीं है, देश की जनता और माननीय सुप्रीम कोर्ट इस बात से चिंतित है।

पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी गंभीरतापूर्वक कहा है – ‘ऐसा लगता है कि इस महान देश की प्रगति पर संदेश प्रकट करने, उसे कम करने औऱ हर संभव मोर्चे पर उसे कमजोर करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के किसी भी प्रयत्न या प्रयास को आरंभ में ही रोक देना चाहिए’

18:06 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: पेपर लीक पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीट के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार पहले ही कड़ा कानून बना चुकी है। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 

18:02 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: सेना में भर्ती को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सेना में भर्ती को लेकर झूठ फैला रही है ताकी लोग सेना में न जाएं। आखिरी किसके फायदे के लिए कांग्रेस सेना को कमजोर करना चाहती है।

18:01 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: फाइटर जेट एयरफोर्स तक नहीं पहुंचने दिए- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोटालों ने सेना को कमजोर किया। उन्होंने काह कि कांग्रेस पार्टी ने फाइटर जेट एयरफोर्स तक नहीं पहुंचने दिए। 

17:53 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: सेना को आधुनिक बनाया जा रहा है- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि हम रिफॉर्म कर रहे हैं। सेना को आधुनिक बनाया जा रहा है। बीते कुछ सालों में बहुत सारी चीजें बदली हैं।

17:49 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: इन लोगों ने हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने की कोशिश की थी- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत इनका पूरा इको सिस्टम हिंदू समाज को नीचा दिखाने और गाली दे रहे हैं।

17:47 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कल जो हुआ, वो देशवासी आने वाली सदियों तक माफ नहीं करेंगे- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से आता है कि जिसने पूरी दुनिया की सहिष्णुता और स्वीकृति सिखाई है। हिंदू सहनशील है। हिंदू अपनत्व को लेकर जीने वाला समय है, इसी करण भारत का लोकतंत्र, भारत की विविधताएं उसी के कारण पनपी हैं। गंभीर भारत है है कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है। ये कहा गया कि हिंदू हिंसक होता है। ये है आपकी सोच..ये देश शताब्दियों तक इसी भूलने वाला नहीं है।

17:43 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण की विरोधी- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी ने शुरू से ही मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर आऱक्षण का विरोध किया था। इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट दबाए रखी। राजीव गांधी का सबसे लंबा भाषण आरक्षण के विरोध में है।

17:42 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: षड्यंत्र पूर्वक बाबा साहेब को चुनाव में हरवाया- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को सिर्फ चुनाव में हरवाया ही नहीं गया बल्कि उनकी हार की खुशी भी मनाई गई। दलित नेता बाबू जगजीवन राम को भी उनका हक नहीं दिया गया। आपातकाल के बाद जगजीवन राम के पीएम बनने की संभावना थी, इंदिरा गांधी ने तय किया कि वो किसी भी कीमत पर पीएम न बनें। अगर बन गए तो वो हटेंगे नहीं जिंदगीभर।

17:39 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कांग्रेस ने देश के दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय किया है- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोद ने कहा कि कांग्रेस ने देश के दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय किया है। इसी वजह से डॉ. अंबेडकर ने नेहरू जी की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पर्दाफाश किया था कि कैसे नेहरू जी ने दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय किया औऱ बाबा साहेब ने कैबिनेट से इस्तीफा देते समय जो कारण बताए थे, वो इनके चरित्र को बताते हैं। 

17:37 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: सत्ता के लोभ की खातिर आपातकाल देश पर थोपा गया- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने आपातकाल के लिए कांग्रेस पर हमला किया। पीएम ने कहा कि सत्ता के लोभ की खातिर आपातकाल देश पर थोपा गया। सरकारों को गिराना, मीडिया को दबाना, हर कारनामे संविधान की भावना के खिलाफ, संविधान की धाराओं के खिलाफ थे।

17:35 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: विपक्ष के इरादे नेक नहीं, गंभीर खतरे के- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि इनका झूठ देश के नागरिकों के विवेक बुद्धि पर आशंका व्यक्त करता है। इन्हें बालक बुद्धि समझ कर माफ नहीं करना चाहिए। इनके इरादे नेक नहीं, गंभीर खतरे के।

17:32 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कल सदन में झूठ बोला गया- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल सदन में झूठ बोला गया। एमएसपी को लेकर झूठ बोला गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कल अग्निवीर को लेकर झूठ बोला गया।

17:30 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। पीएम ने कहा कि लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि 8500 रुपये आए कि नहीं आए। कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया।

17:27 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: बालकबुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है न व्यवहार का ठिकाना होता है- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनकी सच्चाई पूरा देश समझ गया है। उन्होंने कहा कि बालकबुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है न व्यवहार का ठिकाना होता है। देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगी।

17:24 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखीं, बालक बुद्धि का विलाप देखा- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखीं, बालक बुद्धि का विलाप देखा। सहानुभूति हासिल करने के लिए नया ड्रामा चलाया गया है।

17:16 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: जहां कांग्रेस का हमसे सीधा मुकाबला, वहां इनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 26%- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस जूनियर पार्टनर थी, वहां इनका स्ट्राइक रेट 50%। इनकी 99 सीटों में से ज्यादातर सीटें इनके सहयोगियों ने इन्हें जिताई हैं। 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी, वहां उसका वोट शेयर गिर चुका है। गुजरात, छत्तीसगढ़ और एमपी में कांग्रेस अपने दम पर लड़ी औऱ 64 में से सिर्फ दो सीटें जीत पाई है।

17:12 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: चुनाव परिणाम कांग्रेस के साथियों के लिए भी संदेश- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 से जो कांग्रेस है वो परजीवी कांग्रेस है। कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है। सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती फूलती है। कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है।

17:10 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं – पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा- जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। आपकी 13 राज्यों में जीरों सीटें आई हैं

17:08 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: पीएम ने सुनाया 99 मार्क्स वाला किस्सा- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी- कांग्रेस सौ में से 99 नहीं लाई, 543 में से 99 लाई है। कांग्रेस ने फेल होने का रिकॉर्ड बना दिया है।

17:06 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: ये पहली बार है जब कांग्रेस लगातार तीन बार सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि  कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी हार, तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन, लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर, अच्छा होता कांग्रेस आत्ममंथन करती

16:59 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: पीएम ने किया चार राज्यों के विधानसभा परिणाम का जिक्र

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में हाल में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि केरल में इस बार हमने खाता खोला है। तमिलनाडु में भी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है।

16:53 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: तीसरी टर्म में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम तीसरी टर्म में तीन गुना स्पीड, तीन गुना शक्ति से काम करेंगे औऱ देश वासियों को तीन गुना परिणाम लाकर दिखाएंगे।

16:52 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: इस बार तीन करोड़ और घर बनाएंगे- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम इन पांच सालों में तीन करोड़ औऱ घर बनाएंगे।

16:50 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: अर्थव्यवस्था को नंबर तीन पर ले जाएंगे- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि हम अर्थव्यवस्था को नंबर तीन पर ले जाएंगे। भारत मोबाइल फोन का बड़ा एक्सपोर्टर है। हम अन्य सेक्टर्स में अब ये काम करने जा रहे हैं।