Mahakumbh Mela 2025 Prayagraj (कुंभ मेला 2025) Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि योगी सरकार ने सुरक्षा और सुविधा के बेहतरीन इंतजाम किए हैं। उमा भारती ने कहा, “भय और भ्रम दोनों दूर हो गए, ठंड से निपटने की भी शानदार व्यवस्था है।” पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आस्था की लहर जारी है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। कल्पवासियों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा पेश कर रही है।

क्यों खास है 2025 का यह महाकुंभ?

महाकुंभ केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए आध्यात्मिक उन्नति का अवसर भी है। इस लेख में हम जानेंगे कि क्यों यह महाकुंभ अन्य कुंभ मेलों से अलग और महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

महाकुंभ में कैसा है कल्पवासियों का जीवन?

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी एप्पल के सह संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को उनके गुरू स्वामी कैलाशानंद ने नया हिंदू नाम दिया है ‘कमला’। अरबपति महिला कारोबारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने विश्व के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में कल संगम में डुबकी लगायी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

Live Updates
22:04 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ में पहुंचे 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पहुंचे 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को संगम में डुबकी लगाई और विभिन्न अखाड़ों का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधियों ने इस दौरान न केवल महाकुम्भ के धार्मिक महत्व को समझा बल्कि भारतीय संस्कृति के अद्भुत पहलुओं का भी अनुभव किया। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद समूचे मेला क्षेत्र का दौरा किया।

20:36 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में लगा चुके डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि आज 30 लाख से अधिक श्रद्धालु और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

19:35 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज

महाकुम्भ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को इस स्नान पर्व की तैयारियों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ क्षेत्र का दौरा किया। बयान के मुताबिक, इस दौरान मुख्य सचिव और पुलिस अधिकारी ने आईसीसीसी सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की।

18:24 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में संविधान गैलरी का उद्घाटन

महाकुम्भ में संविधान गैलरी का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को यहां ‘संविधान गैलरी’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री और मुख्य अतिथि खन्ना के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों ने भारतीय संविधान पर प्रदर्शनी का दौरा किया गया। भारतीय सेना के बैंड ने उद्घाटन समारोह की भव्यता को बढ़ाते हुए वंदे मातरम सहित देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।

17:27 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: आगरा से 501 किलो पेठा महाकुंभ भेजा गया

आगरा से 501 किलोग्राम पेठा महाकुम्भ भेजा गया है, जहां इसे लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। बयान के मुताबिक, आमतौर पर पेठे की केवल एक या दो किस्मों की ही मांग होती है लेकिन महाकुम्भ के लिए 21 जायकों की एक प्रभावशाली श्रृंखला विशेष रूप से तैयार की गई है। इन किस्मों में पान पेठा, केसर पेठा और सफेद पेठा जैसे पसंदीदा पेटा शामिल हैं, साथ ही बर्फी पेठा, बटर बर्फी पेठा, चॉकलेट, संतरा और स्ट्रॉबेरी जैसे अनोखे जायके भी शामिल हैं। इसके अलावा पेठे के लड्डू भी भेजे गए हैं।

16:42 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में पहुंची भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर

लोक संगीत और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, “144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है। यहां आना बहुत सौभाग्य की बात है। मुझे खुशी है। मैं भजन के माध्यम से सेवाएं दूंगी और कई भक्तों से भी मिलूंगी। मैं आज यहीं रहूंगी और कल सुबह चली जाऊंगी।”

15:56 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: आध्यात्मिक सुकून के लिए आपको भारत ही आना होगा- कैलाश खेर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में विदेशियों के बड़ी तादाद में शामिल होने पर मशहूर गायक कैलाश खेर ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन लोगों के लिए भारत सांसारिक बंधनों से मुक्ति का धाम है। खेर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशियों के लिए भारत सांसारिक बंधनों से मुक्ति का धाम है। विदेशियों ने खूब दौलत कमा ली, बड़े-बड़े अविष्कार करके मशीनें भी बना लीं, लेकिन वे जानते हैं कि भारत के अलावा उन्हें कहीं भी मुक्ति और आध्यात्मिक शांति नहीं मिल सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने जीवन में चाहे जो हासिल कर लें, लेकिन आध्यात्मिक सुकून के लिए आपको भारत ही आना होगा।’

14:57 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: गूगल ने सर्च स्क्रीन पर ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया

महाकुंभ LIVE:  गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया है। अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में ‘कुंभ’, या ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ या ‘महाकुंभ’ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है। गूगल इस एनीमेशन को ईमेल, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है। तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है।

14:25 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले छह करोड़ लोगों ने किया स्नान

प्रयागराज महाकुंभ मेले अब तक छह करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया है। मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।

14:14 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: “राम मंदिर आंदोलन” विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगे न्यायमूर्ति शेखर यादव

मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में स्थित नेत्र कुंभ शिविर में 22 जनवरी को “राम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य वक्ताओं में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव शामिल हैं। कार्यक्रम संयोजक शशि प्रकाश सिंह के मुताबिक, ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश जी, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव मुख्य वक्ता हैं।

12:35 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: गूगल ने सर्च स्क्रीन पर ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया

गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया है। अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में ‘कुंभ’, या ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ या ‘महाकुंभ’ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है। गूगल इस एनीमेशन को ईमेल, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है। तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है।

11:04 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: भूले भटकों को रास्ता दिखाते, बिछड़ों को मिलाते बिजली के खंभे

महाकुंभ मेले में भूले भटकों को मिलाने के लिए भूले-भटके शिविर लगाए जाते रहे हैं और इस बार तो महाकुंभ मेले में डिजिटल भूले-भटके शिविर भी लगे हैं। लेकिन, बिछड़े लोगों को मिलाने और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाने में बिजली के खंभे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डिजिटल महाकुंभ के तहत पूरे मेला क्षेत्र में 50,000 बिजली के खंभों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति मोबाइल से स्कैन करके अपनी भौगोलिक स्थिति जान सकता है।

09:35 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए हवाई किरायों में जोरदार उछाल, मांग भी बढ़ी

महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग के साथ-साथ हवाई किराये में भी कई गुना वृद्धि हुई है। दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह 498 प्रतिशत बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है।

07:43 (IST) 16 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: उमा भारती ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ

महाकुंभ मेले के भव्य आयोजन के बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी प्रयागराज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा, “मैं आज सुबह श्री प्रयागराज पहुंच गई हूं। हालांकि मैं महाकुंभ क्षेत्र में नहीं बल्कि शहर के अंदर रुकी हुई हूं। जब मैंने प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कदम रखा, तो मेरा भ्रम और भय दोनों खत्म हो गए। स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा की जो व्यवस्था है, वह अभूतपूर्व है। मैंने आज तक इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं देखी।”

22:15 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने अपने गुरु से ली दीक्षा

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आकर सुर्खियों में छाईं एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने अपने गुरु और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से मंगलवार को दीक्षा ले ली। स्वामी कैलाशानंद गिरि के मीडिया सलाहकार शगुन त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “लॉरेन पॉवेल जॉब्स को कल रात्रि में दीक्षा दी गई। गुरु जी ने लॉरेन पॉवेल को काली का बीज मंत्र दिया। दीक्षा में पॉवेल ने गुरु जी को दक्षिणा में जो भी दिया वह गुप्त है।” उन्होंने बताया कि स्वामी जी के शिविर में आयोजित दीक्षा समारोह में गुरु जी के निजी सचिव अवंतिकानंद जी और लॉरेन पॉवेल जॉब्स के सचिव पीटर मौजूद थे।

20:54 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में भूले भटकों को रास्ता दिखाते, बिछड़ों को मिलाते बिजली के खंभे

महाकुंभ मेले में डिजिटल भूले-भटके शिविर लगे हैं लेकिन बिछड़े लोगों को मिलाने और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाने में बिजली के खंभे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डिजिटल महाकुंभ के तहत पूरे मेला क्षेत्र में 50,000 बिजली के खंभों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति मोबाइल से स्कैन करके अपनी भौगोलिक स्थिति जान सकता है।

20:11 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: सीएम योगी ने दिये अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना के मद्देनजर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ विशेष ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की भी जरुरत बताई और साथ ही बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों पर आवश्यक अवरोधक लगाए जाएं और सभी सेक्टरों में 24 घंटे और सातों दिन बिजली तथा पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए।

19:24 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज के लिए हवाई किराये में कई गुना वृद्धि

महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग के साथ-साथ हवाई किराये में भी कई गुना वृद्धि हुई है। दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह 498 प्रतिशत बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक के लिए 30 दिन की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एकतरफा औसत किराये हैं। ये पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में हैं। दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 प्रतिशत बढ़कर 5,748 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 प्रतिशत बढ़कर 6,381 रुपये हो गया है। विश्लेषण के अनुसार, बेंगलुरु-प्रयागराज उड़ान के लिए हवाई टिकट की कीमत 89 प्रतिशत बढ़कर 11,158 रुपये हो गई है, जबकि अहमदाबाद-प्रयागराज उड़ान का किराया 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,364 रुपये हो गया है। प्रयागराज के निकट स्थित शहरों- लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई किराये में तीन से 21 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

18:52 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: अरैल घाट पर संगम आरती

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अरैल घाट पर संगम आरती की।

18:19 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE महाकुंभ पहुंचे सद्गुरु जग्गी वासुदेव

आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव प्रयागराज में महाकुंभ2025 पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह तीसरा पूर्ण कुंभ है जिसमें मैं भाग ले रहा हूं। एक ‘भारतीय’ होने के नाते, आप महाकुंभ से कैसे बच सकते हैं? यह ग्रह पर सबसे बड़ा आयोजन है। यह है एकमात्र स्थान, एकमात्र सभ्यता, जहां इतने सारे लोग ‘मुक्ति’ की, मुक्ति की आकांक्षा रखते हैं। उन्हें पूरी दुनिया को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए। मैं यहां दो दिनों के लिए हूं।’

17:42 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या की ओर श्रद्धालुओं के सैलाब पर एसपी मधुबन सिंह ने कहा, ”यात्री और श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सरयू घाट पर डुबकी लगाने के बाद नागेश्वर नाथ और हनुमानगढ़ी मंदिर और जन्मभूमि के दर्शन करने जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, यातायात व्यवस्था सुचारू की गई है। श्रद्धालु आराम से दर्शन कर रहे हैं लेकिन भीड़ वास्तव में बहुत अधिक है, ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है।”

17:04 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: आम आदमी इतने रुपये देकर कर सकते हैं अखाड़ों और शिविरों का भ्रमण

कुंभ के अखाड़े और वहां रहने वाले नागा साधुओं, अघोरियों और कल्पवासियों का जीवन अब तक आम लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है, जो इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से डरते हैं। इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार इस बड़े आयोजन में 2000 से 3500 रुपये में अखाड़ों के सशुल्क दौरे की पेशकश करेगी। इस दौरे में ढाई से पांच घंटे का समय लगेगा जो इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन सा पैकेज चुनते हैं। जो लोग थोड़ा अलग अनुभव चाहते हैं, वे 5000 रुपये का योग टूर पैकेज या 2500 रुपये प्रति व्यक्ति का फोटोग्राफी पैकेज चुन सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

16:29 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ में ढाबों और होटलों में खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल प्रयोगशाला में परीक्षण

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में ढाबों और होटलों में उपलब्ध खाद्य और पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उनका मोबाइल प्रयोगशाला से मौके पर ही परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं जो खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कर रहे हैं। एक बयान के मुताबिक, सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित कार्यालय से खाद्य सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है।

16:01 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: यूएई, फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय दल कल लगाएगा डुबकी

महाकुंभ मेला LIVE Updates: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल महाकुम्भ मेले के तहत बृहस्पतिवार को यहां संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दल में गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका व त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सदस्य भी शामिल हैं। 

15:35 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: भावुक कर देंगी महाकुंभ की ये तस्वीरें

महाकुंभ मेला LIVE Updates: महाकुंभ 2025 मेले में न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया से भी लाखों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

15:32 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ का सबसे बड़ा अखाड़ा कौन संभालता है?

महाकुंभ मेला LIVE Updates: महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस रिपोर्ट में जानिए आखाड़ों और अमृत स्नान में उनकी अहमियत

15:24 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ में कैसे अनुभव साझा कर रहे लोग?

महाकुंभ मेला LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी 62 वर्षीय निबर चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार संगम में डुबकी लगाई है। डुबकी लगाने के बाद वास्तव में एक दम तरोताजा महसूस हुआ।’’

चौधरी के साथ आए शिवराम वर्मा ने कहा कि उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है।

पहली बार यहां आईं लखनऊ निवासी नैंसी भी यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ में अब तक मेरा अनुभव अच्छा रहा है।’’

पड़ोसी जिले फतेहपुर के निवासी अभिषेक ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर अनुभव अच्छा रहा’’। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

कानपुर निवासी विजय कठेरिया ने महाकुंभ में किए गए सुरक्षा इंतजाम की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।’’

15:22 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: खाने – पीने की गुणवत्ता कैसे की जा रही सुनिश्चित

महाकुंभ मेला LIVE Updates: प्रयागराज में जारी महाकुम्भ में ढाबों व होटलों में उपलब्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उनका मोबाइल प्रयोगशाला से मौके पर ही परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा प्रत्येक सेक्टर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं, जो खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कर रहे हैं। 

15:20 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: मंगलवार को दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन गया प्रयागराज

महाकुंभ मेला LIVE Updates: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर प्रयाग राज दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर बन गया। एक दिन के लिए प्रयागराज में लोगों की संख्या चार करोड़ का आकड़ा पार कर गई।

15:15 (IST) 15 Jan 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: कब है दूसरा अमृत स्नान?

महाकुंभ मेला LIVE Updates:  दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को है। तीसरा अमृत स्नान तीन फरवरी वसंत पंचमी को है