Lok Sabha Election/Chunav Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले NDA के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उन्हें नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि नौ जून का दिन शपथग्रहण के लिए उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा।”

Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की दिल्ली में बैठक हैं।

13:49 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: तमिलनाडु में सीटें नहीं जीती लेकिन वोटर शेयर बढ़ा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि चुनाव में मैं कुछ उल्लेख जरूर करना चाहूंगा। दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना में देखिए अभी-अभी सरकार बनी थी लेकिन पल भर में लोग उस भ्रम से बाहर आ गए। तमिलनाडु में हमारा एनडीए समूह बहुत बड़ा है। हम तमिलनाडु में सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, वह साफ संदेश दे रहा है कि कल में क्या लिखा हुआ है।

13:36 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: देश को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे – मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुत आवश्यक है। लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वोपरी बहुत जरूरी होता है। मैं देश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास होगा कि हम आम सहमति की दिशा में प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

13:24 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: एनडीए देश के इतिहास का सबसे सफल अलायंस- मोदी

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है। मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मेरा बहुत सौभाग्य है। पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास। जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है। ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में जनता ने एनडीए को समर्थन दिया है।

13:08 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: NDA ने मुझे दायित्व दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं-मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि NDA ने मुझे दायित्व दिया है। इस नए दायित्व के लिए मैं आभारी हूं। इतनी गर्मी में भी जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात काम करते रहे उनके पुरुषार्थ को नमन है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में आदिवासियों की आबादी ज्यादा है ऐसे 10 में से 7 राज्यों में एनडीए की सरकार है। जिन राज्यों में ईसाई भाई बहन हैं वहां भी एनडीए की सरकार है। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले बनने वाले गठबंधन में एनडीए सबसे ज्यादा सफल रहा है।

12:57 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: चिराग-मांझी-अनुप्रिया पटेल ने दिया समर्थन

एनडीए संसदीय दल की बैठक में एलजेपी से चिराग पासवान, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है।

12:45 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: हमारा गठबंधन फेविकोल का जोड़ है- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन फेविकोल का जोड़ है। यह टूटेगा नहीं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ेगा। उन्हें मेरी बहुत शुभकामनाएं।

12:40 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: चंद्रबाबू नायडू-नीतीश कुमार ने दिया समर्थन

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को समर्थन दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब वह पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल में जो काम बचा है उसे भी अगले 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा। नीतीश ने कहा कि सब मिलकर चलेंगे और सब साथ हैं। मोदी फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

12:26 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: नितिन गडकरी और कुमारस्वामी ने किया समर्थन

राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का बीजेपी नेता नितिन गडकरी और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत एक नई ताकत बनेगा।

12:23 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: अमित शाह ने किया राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन

एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए अनुमोदित किया। इस प्रस्ताव का अमित शाह ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाईयों को छुआ है। आने वाले समय में भी देश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास रचेगा।

12:17 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: राजनाथ सिंह ने रखा नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव

बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा इस पद के लिए नरेन्द्र मोदी ही सबसे योग्य उम्मीदवार है। पिछले 10 साल में उनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है। दुनिया में पहली बार एनडीए की सरकार को लगातार तीसरी पर जनता ने चुना है।

12:11 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: जिस घड़ी का इंजतार था वो आ गई है- नड्डा

संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी अब आ गई है। हमारी पहली बार ओडिशा में सरकार बनी है। आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार है। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार है।

12:06 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत

संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर उन्होंने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान बैठक में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे भी लगे।

12:00 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: पुराने संसद भवन में हो रही एनडीए की बैठक

एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन में आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए से सभी समर्थक दलों के सांसद मौजूद हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमत्री के अलावा सभी नव निर्वाचित सांसद बैठक में मौजूद हैं।

11:29 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी संसदीय दल की बैठक

एनडीए संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए नेता संसद भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में शिवराज चौहान, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और नवनियुक्त सांसद मौजूद हैं।

10:52 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: आंध्र प्रदेश में जारी रहेगा मुस्लिम आरक्षण, TDP का बड़ा बयान

आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुस्लिमों के लिए आरक्षण जारी रहेगा। इससे पहले चुनाव में इस मामले में बीजेपी ने जोर शोर से उठाया था। बीजेपी इस आरक्षण के खिलाफ रही है।

10:39 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: संसद भवन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद भवन पहुंचे हैं। इस बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।

10:21 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: संसद भवन पहुंचीं कंगना रनौत

हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचीं हैं। थोड़ी देर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू होगी।

10:15 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: संसदीय दल के नेता चुने गए चिराग पासवान

एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुना है। दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। थोड़ी देर में वह संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाली एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे।

09:54 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: एनडीए की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। वह जेडीयू सांसदों के साथ बैठक में शामिल होंगे। एनडीए की बैठक से पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड की बैठक जारी है।

09:17 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: NDA की बैठक से पहले दिल्ली में सुबह 9.30 बजे TDP के सांसदों की मीटिंग

एनडीए की आज संसदीय दल की बैठक होनी है। 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 9.30 बजे टीडीपी के सांसदों की बैठक होनी है। नीतीश कुमार भी दिल्ली में है। वह जेडीयू के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

08:32 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: INDI गठबंधन का असली चेहरा सामने आया- शहजाद पूनावाला

दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता गोपाल राय के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में 7 में से 0 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी और उनके बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। ये सिर्फ स्वार्थ की दोस्ती थी। अब ये दिल्ली में भी एक दूसरे को गाली देंगे। ये INDI गठबंधन का असली चेहरा है।”

08:25 (IST) 7 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: ओडिशा में ऐतिहासिक जीत से बढ़ा महत्व- प्रताप चंद्र सारंगी

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “ओडिशा में ऐतिहासिक जीत का महत्व बढ़ गया है क्योंकि सीएम भी हार गए हैं। यह कल्पना से परे था, लेकिन लोगों ने विश्वास दिखाया और बीजेपी का समर्थन किया। हम कितना भी आभार व्यक्त करें लेकिन राज्य के लोगों के प्रति यह हमेशा कम रहेगा। यह सब पीएम मोदी के कारण संभव हुआ है।”

20:34 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: बीजेपी से राम नाराज- इमरान मसूद

Lok Sabha Chunav Result LIVE: सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन की जो आंधी चली, उसने उत्तर प्रदेश में कमाल कर दिया है और उत्तर प्रदेश ने राहुल गांधी की मेहनत को प्रतिबिंबित किया है…अभी राम उनसे (भाजपा से) नाराज हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए कि राम जी क्यों नाराज हैं…

20:30 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: सांगली सांसद ने विशाल पाटिल ने कांग्रेस को समर्थन दिया

Lok Sabha Chunav Result LIVE: महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की घोषण की। पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के पोते हैं और सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। 

20:27 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पुरूषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को हुए मतदान करने वालों में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी। निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार इस चरण में 64.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 63.11 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने ही मतदान किया। इस चरण में पंजीकृत तीसरे लिंग के मतदाताओं में केवल 22.33 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वें चरण में 63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला था जबकि 61.48 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था।

19:27 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: क्या इंडिया गठबंधन से दूरी बनाएगी AAP?

Lok Sabha Chunav Result LIVE: इस सवाल के जवाब में केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह बात शुरू से ही स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन बना था। हमने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं है। हम विधानसभा चुनाव दिल्ली की जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे…

19:24 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी?

Lok Sabha Chunav Result LIVE: बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 का राज्य विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए हैं। राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी से 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर कहा, ‘‘इसमें दिक्कत कहां है। भाजपा उनके नेतृत्व में 1996 से चुनाव लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।’’

19:21 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: कल होगी LJP रामविलास के सांसदों की मीटिंग

Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोजपा रामविलास के सांसदों की मीटिंग कल दिल्ली में चिराग पासवान की लीडरशिप में सुबह साढ़े नौ बजे होगी।

18:33 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में लगभग 90 प्रतिशत लोकसभा उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Lok Sabha Chunav Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। ये उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए कुल वोटों का छठा हिस्सा भी हासिल नहीं कर सके। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मतदाताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में एक लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी पर अंतिम निर्णायक जनादेश दिया। आंकड़ों के मुताबिक चुनावी मैदान में उतरे 100 उम्मीदवारों में 89 की जमानत जब्त हो गई है। बारामूला लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन जैसे दिग्गजों को हराने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद एकमात्र ऐसे विजेता उम्मीदवार थे, जिन्हें कुल डाले गए मतों के 50 प्रतिशत से भी कम मत मिले।

18:16 (IST) 6 Jun 2024
Lok Sabha Chunav Result LIVE: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र पर मोदी पर क्या आरोप लगाए?

पहली बार हमने देखा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की- राहुल गांधी</p>

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने निवेशकों को निवेश करने की सलाह क्यों दी- राहुल गांधी

‘फर्जी’ एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तेजी आई और फिर चार जून को गिरावट आई- राहुल गांधी

खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, यह शेयर बाजार का सबसे बड़ा ‘घोटाला’ है- राहुल गांधी

BJP नेताओं को ‘एग्जिट पोल’ के गलत होने की जानकारी थी- राहुल गांधी

हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार ‘घोटाले’ की जेपीसी से जांच चाहते हैं- राहुल गांधी

यहां पढ़िए पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रमुखों को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।