Lok Sabha Election/Chunav Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले NDA के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उन्हें नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।”
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि नौ जून का दिन शपथग्रहण के लिए उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की दिल्ली में बैठक हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि देश के लोगों ने जो भी बदलाव चाहा, उसे उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में शांतिपूर्ण तरीके से परिणाम तक पहुंचाया और (चुनाव) नतीजों में एक “संदेश” है। नायडू ने कहा कि चुनावों ने साबित कर दिया है कि भारत को एक महान लोकतंत्र क्यों माना जाता है। गुजरात के आणंद में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद (आईआरएमए) के 43वें दीक्षांत समारोह में नायडू बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। नायडू ने इस बारे में इतना ही कहा, ‘‘इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि भारत को एक महान लोकतंत्र क्यों कहा जाता है। करोड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। वे जो भी बदलाव चाहते थे, उसे उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने (जनता ने) ऊपर से नीचे तक सभी को एक संदेश दिया। चुनाव में एक संदेश है। मुझे उम्मीद है कि लोग (इस) संदेश को समझेंगे।’’
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत नागौर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह गठबंधन में बने रहेंगे और केंद्र में सरकार बना रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं बनेंगे। फिलहाल खींवसर से विधायक बेनीवाल ने भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 42,225 मतों के अंतर हराया।
सपा ने शुक्रवार को NDA की बैठक में RLD प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर स्थान न मिलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की जाट समाज से नफरत और चौधरी चरण सिंह के प्रति झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से किये गये एक पोस्ट में राजग की बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया कि ”रालोद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया जबकि उनकी दो (लोकसभा) सीटें हैं, वहीं एक-एक सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया।”
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
आज़ादी के अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है…तीसरी बार, एनडीए सरकार को लोगों ने देश की सेवा करने का मौका दिया है…मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पिछले दो कार्यकालों में, जिस गति से देश आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिखाई दे रहा है और 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
एनडीए के सभी साथियों ने मुझे इस दायित्व के लिए पसंद किया है। उन्होंने इस बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मुझे अभी बुलाया और मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत सदस्य के रूप में काम करने के लिए कहा और उन्होंने मुझे शपथ समारोह औऱ मंत्री परिषद की सूची के लिए के लिए कहा है। मैंने राष्ट्रपति को बताया है कि 9 जून की शाम को सुविधा रहेगा। अब राष्ट्रपति भवन बाकी विवरण तैयार करेगा और तब तक हम मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे। उसके बाद शपथ समारोह होगा।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी के शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे नौ जून को राजधानी नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE:: NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा किया है। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार गठन का न्योता दिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शपथ लेंगे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में मध्प्र प्रदेश की सभी 29 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कुल 369 उम्मीदवारों में से 311 की जमानत जब्त हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 84 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। हर उम्मीदवार के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये निर्धारित थी। भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत के साथ ही 40 साल बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: मोदी सरकार में मंत्री रहे रामदास अठावले ने कहा कि नौ जून को राष्ट्रपति भवन में शपथ कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए बहुत मजबूत है औऱ हमारे बीच टूट होने का कोई मतलब नहीं। हमने पीएम नरेंद्र को विश्वास दिलाया है कि हम उनके साथ हैं। वो जो भी फैसला लेंगे, हम उसका हिस्सा होंगे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि एग्जिट पोल ने लोगों को मूर्ख बनाया, अनुमान झूठे साबित हुए। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीसरे कार्यकाल में खुद की तुलना नेहरू से किए जाने को खारिज करते हैं।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। खबर के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ समारोह के लिए शनिवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार चलाना नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के लिए एक चुनौती होगा क्योंकि ये दोनों सरकार चलाने में बहुत अधिक सलाह-मशविरा करने के आदी नहीं रहे हैं। यह उनके काम करने के तरीके को बदलने और सरकार के भीतर अधिक समायोजन करने की उनकी क्षमता की परीक्षा होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा-
मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है। यह हमारा संविधान ही है, जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है। ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज करोड़ों देशवासियों को उम्मीद, सामर्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन मिल रहा है।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ईवीएम पर दिए गए बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बात तो सर्वविदित है कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया के लिए एक मिसाल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव भारत की विशेषता है…हमारा चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष है, यह पूरी दुनिया जानती है, विपक्ष भी जानता है, लेकिन कई बार वे इस पर विश्वास नहीं करते।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: नई सरकार के गठन के लिए एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा, “सभी सांसद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष से निर्देश लेंगे… समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमेशा जनहित में फैसला लेती रही है और आगे भी लेगी… भाजपा अपने सहयोगियों को ठगने का काम करती है… इसलिए जो भी सहयोगी दल भाजपा के साथ रहा है उसके मूल मतदाता उसे छोड़कर चले गए।”
Lok Sabha Chunav Result LIVE: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने जिस प्रकार नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है उस घटना की निंदा की जानी चाहिए क्योंकि यह सभ्य समाज का तरीका नहीं है लेकिन जिस तरह संजय राउत ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने का समर्थन किया है, मैं आज दावे के साथ कहता हूं कि खुद संजय राउत जिस तरह लोगों का दिल दुखाने वाली इतनी बातें करते हैं वे तैयार रहें किसी दिन उन्हें भी थप्पड़ पड़ जाएगा। मैं किसी के थप्पड़ मारे जाने का समर्थन नहीं करता हूं। हम एक सभ्य समाज में रहते हैं, हम किसी से असहमत हो सकते हैं लेकिन असहमति प्रदर्शित करने के लिए किसी व्यक्ति को मारना सर्वथा गलत है।”
Lok Sabha Chunav Result LIVE: मेदिनीपुर लोकसभा सीट से अपनी हार पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “कई कारण हैं, ऐसा नहीं कह सकते कि लक्ष्मी भंडार के कारण हम हारे हैं… क्या कारण है हम इसपर बात करेंगे… हम साधारण लोगों तक पहुंच नहीं पाए हैं… हमारी ओर से रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। दिलीप दा तीन साल विधायक रहने के बाद उन्हें 6 लाख से ज़्यादा वोट मिले थे। दिलीप घोष द्वारा बनाए गए संगठन में ही मैंने काम किया है… हम यह नहीं कह सकते कि मेदिनीपुर के लोगों ने हमें वोट नहीं दिया…”
Lok Sabha Chunav Result LIVE: आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “…हर इंसान को बुनियादी सुविधाएं और सम्मान का जीवन मिलना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अगर सरकार कोई काम करे तो जाति-धर्म से ऊपर उठकर वह काम सभी के लिए हो, नकारात्मक सोच के साथ सरकार काम न करे, सकारात्मक सोच के साथ काम करे… मेरे जैसे बहुत सारे लोगों की ज़रूरत है और मैं प्रयास करूंगा कि आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) संसद में पहुंचे… हम बहुत मेहनत करेंगे, गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ेंगे। समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है कि चंद्रशेखर आजाद के जरिए बाबा साहेब अम्बेडकर और कांशीराम का अधूरा सपना पूरा होगा…”
Lok Sabha Chunav Result LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: पूर्व डिप्टी पीएम एलके आडवाणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां कहा कि ‘‘तानाशाही’’ के दिन गए और नयी लोकसभा में विपक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने जनादेश दे दिया है और संविधान की रक्षा हुई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बार पहले की अपेक्षा मजबूत विपक्ष होगा। जब मैं संसद में था तब हम कमजोर थे। तानाशाही थी और कोई हमारी बात नहीं सुनता था लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि तानाशाही खत्म हुई।’’
कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना गया क्योंकि मोदी को विश्वास नहीं था कि उनकी पार्टी के सांसद उन्हें अपना नेता चुनेंगे या नहीं।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: एनडीए नेताओं की तरफ से राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप दिया है। एनडीए की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया गया है।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: आदित्य ठाकरे ने कहा कि टीडीपी और जदयू से कहा कि उन्हें बीजेपी से स्पीकर का पद मांगना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही बीजेपी सरकार बनाती है वो अपने साथी दलों को तोड़ने की कोशिश करती है
Lok Sabha Chunav Result LIVE: NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के सबसे सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
पिछले 10 वर्षों में भारत ने जिन कामों को बल दिया है, आज भारत की छवि विश्वबंधु की बन चुकी है। आज दुनिया हमें विश्वबंधु के रूप में स्वीकार कर चुकी है।
हमने हर संकट को जिस प्रकार से हैंडल किया, जिस प्रकार से हमने मानवी मूल्यों को प्राथमिकता दी… उसका परिणाम है कि सामान्य मानवी के मन में विश्वबंधु का भाव मजबूत हुआ।
Lok Sabha Chunav Result LIVE: NDA संसदीय दल की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – मेरा पल-पल देश के नाम है। अब हम समय गंवाना नहीं चाहते हैं… अब हमें पांच नंबर की इकोनॉमी से तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनना है।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने का कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, सामान्य मानवीय जीवन में सरकार की दखल जितनी कम हो, उतना कम करने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उसी से लोकतंत्र की मजबूती है। आज के टेक्नोलॉजी के युग में हम बदलाव चाहते हैं। मोदी ने कहा, हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे। गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे। एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रमुखों को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।