Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद अब एनडीए सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर सकती है। आज सुबह जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने-अपने गठबंधनों की मीटिंग में शामिल होने के लिए एक फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो इन संभावनाओं को बल मिला।
Lok Sabha Election Results 2024 : Watch Government Formation and Seat Wise Result Here
इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत की तरफ से भी ऐसा बयान दिया गया है, जिससे लगता है कि इंडिया गठबंधन के नेता टीडीएपी और जेडीयू पर डोरे डाल सकते हैं। उन्होंने कहा,”एनडीए में कौन है? नीतीश बाबू है, चंद्रबाबू है, दो बाबू हैं। चिराग बाबू है… देख लेंगे। जनता ने बीजेपी से बहुमत वापस ले लिया है। जोड़-तोड़ वाली सरकार बनाने बनाने की कोशिश हो रही है, करने दो।”
Lok Sabha Election Result 2024 । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024
Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी Highlights जानिए
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस्तीफा दे दिया है। वह थोड़ी देर पहले ही राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बार ओडिशा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है।
ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुंचे हैं। चुनाव में इस बार बीजेडी 147 में से महज 51 सीटों पर सिमट गई है। वहीं पहली बार बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
आंध्र प्रदेश की जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण विजयवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह आज शाम होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश में इस बार बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की है। जन सेना ने लोकसभा चुनाव में भी 2 सीटें जीती हैं।
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू नायडू लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली आ रहे हैं। थोड़ी देर में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह शाम 4 बजे दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। साथ ही राजग को पूर्ण बहुमत मिलने पर बधाई भी दी है।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करें तो हम उन्हें समर्थन के लिए तैयार है। उनका यह बयान आज शाम 6 बजे दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले आया है।
बीएसपी चीफ मायावती का लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुस्लिम समाज बसपा का खास अंग रहा है। लेकिन पिछले कई चुनावों और इस बार लोकसभा चुनाव में भी उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बसपा को ठीक से समझ नहीं पा रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच-समझकर ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौका दिया जाएगा। ताकि पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान ना हो।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पीएम मोदी को अब इस्तीफा देना चाहिए। जनता ने पीएम मोदी को बहुमत दिया है।
लोकसभा चुनाव के बाद आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक हैं। इनमें शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली आ रहे हैं। इसके बाद दोनों खेमों में हलचल तेज हो गई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम के स्टामिन दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए रवाना हो गए हैं। वह बुधवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी पार्टी को चुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। वहीं आज एनडीए और इंडिया गठबंधन ने भी बैठक बुलाई है।
विकसित भारत के लिए जमकर मेहनत करेंगे, राष्ट्रहित के लिए एकजुट आगे बढ़ने का समय है, विकसित भारत के लिए कई बड़े फैसले लेने का वक्त है, छह दशक के बाद देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है। छह दशक बाद किसी गठबंधन को, एनडीए को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है। आपका आशीर्वाद नया उत्साह, काम करने की उर्जा देने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी बीजेपी ने अकेले अपने दम पर जीती है। लेकिन हम सभी भारतीय मिलकर साथ चलेंगे, तीसरे कार्यकाल में बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है।
मेरे लिए भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद मेरा पहला चुनाव है। सच मानिए, देश की कोटी-कोटी माताओं-बहनों ने मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी। मैं जहां भी गई, माताओं, बहनों और बेटियों ने भरपूर आशीर्वाद दिया, ये आंकड़ों में नहीं दिख सकता है। देश के इतिहास में महिलाओं के वोटिंग करने के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कांग्रेस का तो लगता है कि सूपड़ा साफ हो गया है। पहली बार ओडिशा में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने वाला है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस समय कुछ लोग 30-40 सीट जीतकर झूम रहे हैं, उन्हें यह नहीं पता कि एनडीए ने क्या हासिल किया है। पहली बार ओडिशा में सरकार बनाई है, विशुद्ध बीजेपी की सरकार बनी है, जिस केरल में कभी दूर-दूर तक नहीं थे, वहां भी खाता खुल गया है, कमल खिला है। कई राज्यों में वोट शेयर बढ़ चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर मौजूद है। थोड़ी देर में दोनों ही नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर आने वाले हैं। दफ्तर पहुंचकर उनकी तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। लगातार तीसरी बार जीतने के बाद पीएम आगे के संकल्प पार्टी के सामने रखने वाले हैं।
Lok Sabha Elections Result 2024 LIVE: चुनाव परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
Lok Sabha Elections Result 2024 LIVE: चुनाव परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-
लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे।
मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकड़े से वह पीछे है। हालांकि राजग का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर ‘इंडिया’ गठबंधन करीब 227 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 12 सीटों पर जीत चुकी है और 87 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अब तक के रूझान और नतीजे इस बात की भी तस्दीक कर रहे हैं कि किसी एक दल को बहुमत देने के पिछले एक दशक के जनादेश में बदलाव आया है और एक बार फिर देश की राजनीति में गठबंधन युग की वापसी हो रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है लेकिन बहुमत से वह दूर नजर आ रही है। लिहाजा, सरकार बनाने के लिए उसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एक मजबूत ताकत के रूप में उभरती दिख रही है।
Lok Sabha Elections Result LIVE: बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है और मैं यहां से जीता हूं, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है इसलिए उन्होंने हराया। मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता। युसुफ पठान मुझे हराकर यहां से जीते हैं, मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं…”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “… मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया। प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार। मैने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं पता नहीं। अब उन्हें TDP और नीतीश कुमार के पैर पकड़ने होंगे।”
JDU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जैसा हमने पहले कहा कि हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना हम इस पर कोई बयान नहीं देना चाहते।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं दोनों सीटों पर जीता हूं। वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं…थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा। अभी निर्णय नहीं लिया है।”
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: स्मृति ईरानी ने कहा – “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।”
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ मीटिंग होगी। उनसे बात के बाद ही कुछ भी तय होगा।
राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गए हैं। प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 हिंदी न्यूज़, Lok Sabha Chunav Result Hindi Samachar: साल 2019 और उससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, हालांकि वो अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है।
