कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में करीब 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अब तक कोई दवा या वैक्सीन का ईजाद नहीं हुआ है। ऐसे में दुनिया के 200 से ज्यादा देशों ने इसका संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया। भारत में लॉकडाउन काफी प्रभावी रहा।

अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या काफी कम है। भारत में अब तक कोरोना के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 26 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केसों की संख्या 49 हजार से ज्यादा है। कोरोना के कारण भारत में 2500 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, इनके अलावा भी 400 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनकी जान कोरोना नहीं, लॉकडाउन के कारण गई।

लॉकडाउन के दौरान घर की ओर निकले 83 प्रवासी मजूदरों की एक्सीडेंट से मौत हो गई। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी रहे जो लॉकडाउन से पैदा आर्थिक संकट को झेल नहीं पाए और आत्महत्या कर ली। खाना नहीं मिलने से भी 50 से ज्यादा लोगों के जान चली गई।

लॉकडाउन 2.0 तक शराब की दुकानों पर भी ताला पड़ा था। ऐसे में शराब के लती कुछ लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। शराब की लत से परेशान किसी ने वॉर्निश पी ली तो किसी ने सैनिटाइजर। इसका नतीजा यह हुआ कि शराब की लत के कारण 46 लोगों की जान चली गई।

कोरोना नहीं लॉकडाउन बना मौत का कारण

कारणमौतें
आत्महत्या91
प्रवासी मजदूर83
भुखमरी58
शराब की लत46
समय पर नहीं मिला इलाज42
पैदल चलने या लाइन में खड़े होने से29
लॉकडाउन से जुड़े अपराध14
हिंसा12
अन्य कारण43

लॉकडाउन के कारण कहां हुईं कितनी मौतें

राज्यमौतें
उत्तर प्रदेश73
महाराष्ट्र50
मध्य प्रदेश37
तेलंगाना29
तमिलनाडु24
केरल23
बिहार21
आंध्र प्रदेश19
गुजरात19
हरियाणा19
कर्नाटक19
झारखंड18
पंजाब11
छत्तीसगढ़8
ओडिशा8
दिल्ली7
पश्चिम बंगाल7
असम6
जम्मू-कश्मीर6
राजस्थान6
उत्तराखंड6
अरुणाचल प्रदेश1
चंडीगढ़1

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?