बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हुई हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता भी की है। इसके बाद उन्होंने संयुक्त प्रेस बयान भी जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पिछले एक साल में करीब 10 बार मिल चुके हैं। लेकिन आज की मुलाकात खास है क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं। वही, नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर ले रहा है। इस बीच, भारत सरकार ने एंटी पेपल लीक लॉ पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के प्रावधान लागू कर दिए हैं। कानून के लागू होने के बाद सार्वजनिक परीक्षा में धांधली करने पर 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान है।
हिंदी न्यूज़ 24 जून LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा खबर, हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार
अन्य बड़ी खबरें: इसके अलावा राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड ममाले में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिपोर्ट में विभागीय लापरवाही का खुलासा हुआ है। वहीं, इजरायल की सेना ने शुक्रवार को राफा शहर के उत्तरी हिस्से में विस्थापित फिलस्तीनियों के लिए बनाए गए शिविरों पर हमला किया। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए।
IMD Weather Forecast Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा किया, लेकिन राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया गया। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हर मुद्दे पर झूठ, फरेब और विश्वासघात की राजनीति की है। असम में बाढ़ की स्थिति शुक्रवार को भी गंभीर बनी हुई है और प्रमुख नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस जारी करके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें निचली अदालत के 20 जून के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत उन्हें जमानत दी गई थी।
न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, “यह आदेश सुनाये जाने तक, उपरोक्त आदेश के क्रियान्वयन पर रोक रहेगी।” अदालत ने कहा कि वह आदेश 2-3 दिनों के लिए सुरक्षित रख रही है, क्योंकि वह संपूर्ण रिकॉर्ड देखना चाहती है। इससे पहले दिन में पीठ ने कहा कि जब तक उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई नहीं कर लेता, तब तक निचली अदालत का आदेश प्रभावी नहीं होगा। भाषा अमित दिलीप
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 21 जून LIVE: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए जहां कुछ विद्यार्थी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और ‘यूजीसी-नेट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधिकारियों ने कहा कि प्रधान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, लेकिन ‘कुछ जरूरी काम’ के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके। यह कार्यक्रम सुबह छह बजे शुरू होने वाला था। वामपंथी संगठन ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) के सदस्यों ने काले झंडे लेकर विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ संस्थान के उत्तरी परिसर में अपना प्रदर्शन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय की आइसा इकाई ने दावा किया कि विरोध के कारण मंत्री ‘नॉर्थ कैंपस’ के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 21 जून LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिली थी लेकिन आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत पर स्टे लगा दिया है। दिल्ली हाईकार्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर तब तक स्टे लगाया है, जब तक जब तक वह ईडी की याचिका पर फैसला नहीं सुना देता।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गई हैं। लोकसभा चुनावों के बाद भारत में नई सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी नेता की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: देश के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेने वाली लू जानलेवा साबित हुई है। लू के कारण एक मार्च से 20 जून के बीच 143 लोगों की मौत हुई और करीब 41789 लोग संदिग्ध तापाघात से पीड़ित हुए हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: अंडमान और निकोबार आईलैंड्स से बीजेपी के सांसद बिष्णु पांडा रे ने एक नई कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया है। निकोबार के मतदाताओं का जिक्र करने वाला उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो लोकसभा चुनाव परिणाम के अगले दिन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बिष्णु पांडा रे अपने समर्थकों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो में वह कहते हैं, “हम लोगों को काम करेंगे लेकिन जिन लोगों ने हमें वोट नहीं दिया वो जरूर सोच लें। निकोबार आईलैंड ने मुझे कोई वोट नहीं दिया। क्या निकोबार अब सोच सकता है कि क्या होने जा रहा है”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी दिल्ली में जिस जगह पर पानी की डिमांड को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं, वहां पास में ही बिजली के तारों में आग लगने की घटना सामने आई है। न्यूज एजेंसी PTI ने इसका वीडियो जारी किया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: महाराष्ट्र में जलगांव जिले के जामनेर में छह वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को सौंपे जाने की मांग कर रहे कुछ लोगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव किया जिसमें कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए विपक्षी नेताओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के एक दिन बाद राउत की यह टिप्पणी आई है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने शुक्रवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं ने मोदी सरकार की ‘शासन संबंधी कमियों’ को उजागर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि परीक्षा के आयोजन में अनियमितताएं को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति की घोषणा पर्याप्त नहीं है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को प्रयागराज के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ ललिता देवी मंदिर से आगे बरगद घाट के निकट यमुना नदी में बड़ी संख्या में लोगों ने योग आसन किए। नवजीवन स्वीमिंग क्लब के प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद ने बताया कि योग दिवस पर करीब 150 लोगों ने यमुना नदी में योग आसन और प्राणायाम किया। यह योग कार्यक्रम सुबह सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक चला जिसमें लोगों ने शव आसन, ताड़ासन, चक्र आसन के साथ ही सूर्य नमस्कार किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से मुलाकात में कहा कि हमने सदन को भंग करने की मांग की है। इस सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है और अगर वे बहुमत साबित करना चाहते हैं तो उन्हें राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड करानी चाहिए। विधायकों की खरीद-फरोख्त बंद होनी चाहिए। नैतिक आधार पर इस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव होने चाहिए…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से मुलाकात में कहा कि हमने सदन को भंग करने की मांग की है। इस सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है और अगर वे बहुमत साबित करना चाहते हैं तो उन्हें राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड करानी चाहिए। विधायकों की खरीद-फरोख्त बंद होनी चाहिए। नैतिक आधार पर इस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव होने चाहिए…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा – जिस तरह से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में डाला गया है, वह घोर अन्याय है…कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है…अगर सीबीआई जांच हो रही है तो सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में होनी चाहिए। अन्यथा इस जांच का कोई मतलब नहीं रह जाएगा
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा – जिस तरह से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में डाला गया है, वह घोर अन्याय है…कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है…अगर सीबीआई जांच हो रही है तो सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में होनी चाहिए। अन्यथा इस जांच का कोई मतलब नहीं रह जाएगा
प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा कि देश में पिछले 5 सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। भाजपा राज में पेपर लीक हमारे देश की राष्ट्रीय समस्या बन गया है जिसने अब तक करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। सबसे ज्यादा युवा आबादी हमारे पास है। भाजपा की सरकार हमारे इन युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उन्हें कमजोर बना रही है। करोड़ों होनहार छात्र दिन-रात मेहनत से पढ़ाई करते हैं, अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, माता-पिता, तन-पेट काटकर पढ़ाई का बोझ उठाते हैं। बच्चे सालों तक वैकेंसी आने का इंतजार करते हैं। वैकेंसी आती है तो फॉर्म भरने का खर्चा, परीक्षा देने जाने का खर्चा, और अंत में सारा प्रयत्न भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भाजपा का भ्रष्टाचार देश को कमजोर कर रहा है।
एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) और भारतीय युवा कांग्रेस ने एनईईटी और यूजीसी-नेट मुद्दों पर बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “जमानत एक अस्थायी प्रक्रिया है, कोई छूट नहीं। हमें कोर्ट पर भरोसा है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। हमारा रुख भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का है। कोर्ट और जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं।”
नीट मामले पर कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। देश के सभी प्रदेशों में कांग्रेस नेता सड़कों पर हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
तमिलनाडु में हुई जहरीली शराब से मौतों पर एआईएडीएमके महासचिव और तमिलनाडु विधानसभा के एलओपी पलानीस्वामी ने कहा, “डीएमके के महत्वपूर्ण पदाधिकारी इस त्रासदी (कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी) का कारण हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है डीएमके के दो पार्षदों के बीच संबंध हैं, लेकिन उस पर कोई जांच नहीं हुई है। सत्तारूढ़ सरकार अपनी पार्टी के लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है।”
दिल्ली हाई कोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की अपील पर तत्काल सुनवाई की मांग करने पर सहमत हो गया है। दिल्ली HC में सुनवाई चल रही है।
शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में HRTC (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “भारत की संस्कृति, आध्यात्मिकता और योग पूरी दुनिया को जोड़ रहे हैं। योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। यह आंतरिक ऊर्जा पैदा करता है। यह हमारे सभी तनावों को भी दूर करता है। यह हमारी कार्य क्षमता को भी बढ़ाता है, इसलिए योग को आज पूरी दुनिया स्वीकार करती है।”
NEET मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “मेरी जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की। पहली कैबिनेट में ही उन्होंने संबंधित मंत्री को सलाह दी। उन्होंने निर्देश दे दिया है।”
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। वहीं आज अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होंगे।
