Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। जिसके बाद लालू यादव ने संघ और भाजपा पर हमला बोला।
ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली, बिहार और यूपी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लालू यादव और उनके ठिकानों पर की गई। ईडी ने दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर भी रेड मारी है। पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची। वहीं लालू यादव की बेटियों के घर पर ईडी ने छापेमारी की। इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा।
गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा: लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (11 मार्च, 2023) देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?’
मैंन कभी घुटने नहीं टेके: लालू यादव
एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा, ‘संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।’
CBI ने तेजस्वी को फिर जारी किया समन
जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सीबीआई ने इससे पहले भी तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को समन जारी किया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर यह समन जारी किया गया है।
राबड़ी देवी से सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। ईडी ने इस मामले में सीबीआई की शिकायत पर प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू फैमिली को 15 मार्च को दिल्ली की कोर्ट में पेश होना है। पिछले महीने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को समन जारी किया था।