Land For Job Scam Case: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 15 जगह पर छापेमारी की। ईडी की ये रेड तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता अबू दुजाना के अलावा दिल्ली में तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव और गाजियाबाद में बहन रागिनी के यहां भी हुई। इस मामले में लालू यादव और उनका परिवार भी आरोपी है। लालू यादव और राबड़ी देवी से पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने पूछताछ भी की है। लालू प्रसाद यादव के दो बेटों के आलावा सात बेटियां भी हैं। आइए जानते हैं सभी के बारे में।
मीसा भारती भी आरोपी-
लालू यादव की सबसे बड़ी मीसा भारती भी ‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम में आरोपी हैं। मीसा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी की है। शैलेश खुद की कम्पनी चलाते हैं। 1999 में मीसा और शैलेश की शादी हुई थी। दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है।
रोहिणी आचार्य-
लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में पति के साथ रहती है। रोहिणी के परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं है। ससुर इनकम टैक्स के अधिकारी रहे हैं। वहीं, रोहिणी आचार्य के पति सिंगापुर में ही ही बैंकर हैं। जबकि रोहिणी वहां डॉक्टर है। रोहिणी अपने परिवार के साथ ही वहीं रहती हैं।
चंदा यादव के घर ईडी का छापा-
लालू यादव की तीसरी बेटी चंदा हैं। नौकरी के बदले जमीन मामले में चंदा यादव पर भी आरोप है। ईडी ने उनके घर में भी छापेमारी की है। चंदा लालू यादव की तीसरी बेटी हैं। इनकी शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी। विक्रम इंडियन एयरलाइन्स में पायलट हैं।
रागिनी के घर भी छापा-
ईडी ने लालू यादव की एक और बेटी रागिनी यादव के घर पर भी छापेमारी की है। रागिनी लालू यादव की चौथी बेटी हैं, जिनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई। राहुल यादव सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं। राहुल ने स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। फिलहाल वह समाजवादी पार्टी में हैं औऱ राजनीति कर रहे हैं।
हेमा पर भी हैं आरोप-
ईडी ने लालू यादव की बेटी हेमा यादव के घर पर भी छापा मारा है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोप है कि हेमा ने ह्दयानंद चौधरी से गिफ्ट में जमीन ली थी। लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनीत यादव से हुई है। विनीत यादव भी पॉलिटीशियन हैं।
धुन्नु उर्फ अनुष्का राव-
लालू की छठी बेटी का नाम धुन्नु उर्फ अनुष्का राव है। अनुष्का की शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव से हुई है। चिरंजीवी NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चिरंजीवी फिलहाल सक्रीय राजनीति में हैं।
राजलक्ष्मी भी हैं एक्टिव-
लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव हैं। उनकी शादी सपा नेता तेज प्रताप यादव से हुई है। राजलक्ष्मी का ससुराल यूपी का बड़ा सियासी परिवार है, लेकिन राजलक्ष्मी ने पॉलिटिक्स नहीं करती हैं।
मिट्टी घोटाले में तेज प्रताप का नाम-
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप का नाम 2017 में मिट्टी घोटाले में सामने आया। वो मिट्टी घोटाले में आरोपी हैं। हाई कोर्ट ने मामले की जांच का आदेश दिया था।
IRCTC केस में तेजस्वी यादव आरोपी-
लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान का यह केस है। आरोप है कि महंगी जमीन लालू के परिवार वाली कंपनी सस्ते रेट में ट्रांसफर कर दी गई। इस मामले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरोपी हैं।