Mukhya Samachar: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज पटना में रोड शो करेंगे। राहुल गांधी खगड़िया में रैली करेंगे। वहीं, जेएनयू चुनाव को लेकर प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी। आइए जानते हैं पांच बड़ी खबरें।

बिहार विधानसभा चुनाव: पटना में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में रोड शो है। यह रोड शो शाम पांच बजे से शुरू होगा। यह रो शो पटना के दिल कहे जाने वाले दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगा। पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और सड़कों को आमजनों के लिए दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान पीएम का काफिला गांधी मैदान के बाद पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा, जहां वे मत्था टेकेंगे और गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण करेंगे।

चेन्नई: DMK ने आज बुलाई सभी दलों की बैठक, आगे की रणनीति पर होगा फैसला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन अभ्यास का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा के लिए आज ( 2 नवंबर) एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जैसे ही ECI ( चुनाव आयोग ) ने तमिलनाडु में SIR कराने के कार्यक्रम की घोषणा की, स्टालिन ने तुरंत अन्ना अरिवालयम में अपने सहयोगियों की एक आपात बैठक बुलाई थी। इसी बैठक में यह तय हुआ कि आगे की रणनीति तय करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। इस फैसले के अनुसार, 2 नवंबर को चेन्नई के एक निजी होटल में होने वाली बैठक में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी आज खगड़िया में करेंगे रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं के ज़रिए माहौल गर्माएंगे। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी जंग अब अपने चरम पर है। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और अन्य दलों के बड़े नेता भी आज मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने वाले हैं।

मुजफ्फरपुर और वैशाली के महुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह सुबह 9 बजे मुजफ्फरपुर के बिशुनपुर सरैया (देवरिया) के गंडक प्रोजेक्ट मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रहेंगे।

जेएनयू में प्रेसिडेंशियल डिबेट आज, ABVP- लेफ्ट में जंग, 4 को होगी वोटिंग

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के गलियारों में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को जेएनयू छात्रसंघ चुनावों के लिए बहुप्रतीक्षित प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित होगी। यह बहस चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में होती है। इसके बाद नौ कैंपेन डे होता है। जेएनयू में 4 नवंबर को मतदान होना है और 6 नवंबर नतीजे घोषित होंगे।