IRCTC Mata Vaishno Devi Package and Discover Ladakh Tour Trip News in Hindi: भारतीय रेल की केटरिंग और पर्यटन इकाई इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नजदीकी स्थानों के दो शानदार टूर पैकेज लेकर आई है। पहला ट्रिप पैक माता वैष्णो देवी के दर्शन से जुड़ा है, जो कि तीन हजार रुपए से थोड़ी सी ज्यादा रकम में कराया जा रहा है। वहीं, दूसरा टूर खूबसूरत पहाड़ी इलाके लद्दाख का है। अच्छी बात है कि जून-जुलाई जैसे गर्म और तपते हुए महीनों में इन दोनों ही लोकेशंस पर जाने का अपना ही मजा है, क्योंकि ये जगहों हिमालयन रेंज के आस-पास ही है। ऐसे में वहां इस दौरान भी ठीक-ठाक ठंड रहती है। ये दोनों ही पैकेज आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.irctc.co.in से बुक किए जा सकते हैं।
तीन दिनों वाले माता वैष्णो देवी रेल टूर पैकेज के तहत यात्रियों को दिल्ली से ट्रेन के जरिए कटरा ले जाया जाएगा, जबकि वापसी के दौरान यात्री श्री शक्ति एक्सप्रेस एसी थर्ड क्लास से आने का मौका मिलेगा। श्री शक्ति एक्सप्रेस, भारतीय रेल की पहली ऐसी ट्रेन है, जो नई दिल्ली-कटरा रेल रूट पर चली थी। 3365 रुपए वाला यह पैक कम से कम दो लोगों के लिए बुक होगा, जिसमें कटरा में नहाने व कपड़े बदलने, नाश्ते, लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। देवी के मंदिर से लौटकर आने के बाद एक से दो घंटे आराम के लिए जगह भी मुहैया कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, पांच साल से 11 साल के बच्चों को ट्रेन में पूरी बर्थ/सीट दी जाएगी।
उधर, आईआरसीटीसी के डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज में यात्रियों को लेह में शॉपिंग और घूमने, पैन्गॉन्ग लेक में खूबसूरत चिड़ियों को निहारने और नुब्रा वैली में कैमल सफारी का आनंद लेने का मौका मिलेगा। आगे खारडुंगला टॉप भी जाने का विकल्प होगा, जो कि सबसे ऊंचाई पर बनी मोटर ड्राइव रोड है। सात दिन और छह रातों वाले इस पैक की शुरुआत 13 जून, 19 जून और 30 जून, 2019 से होगी।
इस पैकेज में दिल्ली से लेह और वापसी का टिकट शामिल है। लेह में चार रात ठहरने की भी सुविधा भी मिलेगी। यही नहीं, टेंट में रात बिताने का अनुभव भी करने का मौका मिलेगा। नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर भी पैकेज में रहेगा। सभी जरूरी परमिट के साथ यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी किया जाएगा। दो से छह दिनों के लिए एक गाइड मिलेगा और साइटसीइंग (गैर-एसी वाहन से) भी इसी पैक के तहत कराई जाएगी। दोनों टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं।