INDIA Meeting in Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक आज होनी है। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कई एजेंडे पर मंथन होना है, लेकिन दूसरे दिन की बैठक से पहले मुंबई में इंडिया गठबंधन स्थल के पास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पोस्टर में एकनाथ शिंदे हाथ उठाए हैं। पोस्टर पर लिखा है- ‘ मेहनवी प्रामणिक निडर’।
वहीं इससे एक दिन पहले यानी इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले एक ओर जहां जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे थे तो वहीं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगाया गया था।
पोस्टर में मराठी में लिखा गया था- ‘मी शिवसेनेची कॉंग्रेस होऊ देणार नाही’ यानी मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। हालांकि इस पोस्टर पर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया था, लेकिन यह माना जा रहा है कि पोस्टर शिंदे गुट की शिवसेना की ओर से लगाया गया था। शिंदे गुट ने इस पोस्टर के जरिए उद्धव गुट पर निशाना साधा है। यह पोस्टर उसी जगह के करीब लगाया गया था, जहां इंडिया अलायंस की बैठक हो रही है।
जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने भी मुंबई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होर्डिंग लगाई थी। जिस पर लिखा गया था- ‘देश मांगे नीतीश।’ हालांकि नीतीश कुमार इससे पहले भी कई मौकों पर इंडिया अलायंस का संयोजक बनने से इनकार कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर भी कह चुके हैं कि वह किसी पद की रेस में नहीं हैं।
बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इंडिया अलायंस के बड़े दल हैं, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में हैं। इसके अलावा एनसीपी में अजित पवार गुट भी शिंदे सरकार के साथ है। उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुटवाली शिवसेना ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन, ऊंची उड़ान भरेगा और भारत जीतेगा। गुरुवार को प्रकाशित मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना (यूबीटी) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।