14 अप्रैल, 2020 यानी आज 21 दिनों के लॉकडाउन का अंतिम दिन है। रात 12 बजे के बाद इसकी मियाद खत्म हो जाएगी। पर आगे क्या, कोरोना से निपटने का प्लान क्या होगा? लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। वह इस दौरान बताएंगे कि उनकी और सरकार की आगे की योजना क्या है।
वैसे, मोदी के इस संबोधन से पहले ही कई सूबे अपने-अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा चुके हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि केंद्र मौजूदा हालत को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा सकती है। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि लॉकडाउन 2.0 में कुछ चीजों में छूट दी जा सकती है। पर फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Coronavirus in India News Updates
इससे पहले, सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया था कि सरकारी प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य 15 अप्रैल से यूपी में चालू हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि इस दौरान काम करने वाले सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखेंगे। बता दें कि जॉन हॉकिंग्स विवि के मुताबिक, कोरोना से दुनिया भर में 1.9 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके, जबकि एक लाख 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के जलवार पंचायत के कमरौली गाँव स्थित उतक्रमित उच्च विद्यालय में बनाये गए पृथकवास केंद्र रखे गए एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम. ने बताया कि मरने वाले की पहचान कमरौली गाँव निवासी विनोद यादव के रूप में की गयी है । यादव टीबी का मरीज था । यादव को दिल्ली से 10 अप्रैल को अपने घर पहुंचने के बाद से पृथकवास केंद्र में रखा गया था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए कुछ करना होगा। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला के पास देश के अनेक हिस्सों, खासकर उत्तर भारत में फंसे कश्मीरियों से लगातार कई फोन और संदेश आ रहे हैं।
उमर ने ट्वीट किया, ‘‘अब मोदी सरकार इस लॉकडाउन को बढ़ाने की योजना बना रही है। दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों के लिए कुछ करना होगा। उनमें से कई के पास बहुत पैसा नहीं है। उनके लिए कोई काम नहीं है।’’
कद में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने लोगों से लॉकडाउन (बंद) के दौरान घरों में रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करने की अपील की। कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करने के लिए में 26 वर्षीय आम्गे सोमवार को अपने गृह नगर नागपुर की सड़कों पर उतरीं। उनका कद मात्र 62.8 सेंटिमीटर है। नागपुर पुलिस के साथ आम्गे ने लोगों से इस संक्रामक बीमारी से निपटने में स्थानीय प्रशासन की मदद करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार भेजने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एतराज जताते हुए भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को सोमवार को लिखे पत्र में कोटा के जिलाधिकारी के इस कदम की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के उल्लंघन के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी देने तथा राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती से इसके कार्यान्वययन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल यानी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी...पढ़ें पूरी खबर।
मेघालय में एक वरिष्ठ डाक्टर यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह राज्य में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित डाक्टर ने पूर्व कोई यात्रा नहीं की है।
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बालाजी अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद वहां पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं।
झारखंड के तीन जिलों से 24 घंटे में कोरोना वायरस के सात और मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 24 हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 के सात नये मामले राज्य के तीन जिलों रांची, बोकारो और गिरिडीह जिलों से आए हैं। राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) निदेशक डॉ डी के सिंह ने कहा कि रांची शहर के हिंदपीरी इलाके के तीन लोग सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए।
जम्मू कश्मीर में पुंछ के एक गांव में लॉकडाउन (बंद) के उल्लंघन की रिपोर्ट पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पूर्व सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंडी तहसील के बेदरी गांव में पूर्व सरपंच दर्जनों मजदूरों से सड़क निर्माण का काम करा रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर गई थी।
दिल्ली के आप विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि राजेंद्र नगर में एहतियात के तौर पर सैनिजाइजेशन कराया गया है ताकि कोरोना वायरस न फैले। उन्होंने बताया कि जिस जापानी हाई-टेक मशीन से इलाके को सैनिसटाइज किया गया है उससे शहर के रेड और ऑरेंज जोन को भी सैनिटाइज किया जाएगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 43 कंटेनमेंट जोन हैं। यदि किसी क्षेत्र में तीन या तीन से अधिक पॉजिटिव मामले हैं तो हम इसे हॉटस्पॉट घोषित कर रहे हैं। कल दिलशाद गार्डन से 180 रैंडम नमूने एकत्र किए गए थे। अभी हमें रैपिड टेस्टिंग किट का इंतजार है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि ऐसे लोग जो लॉकडाउन में बिना कारण बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती से मामले दर्ज किए गए हैं, आने वाले दिनों में उनको कोर्ट में जाना होगा और उनको सजा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने तब्लीगी जमात के कोरोना संक्रमितों को क्वारंटीन किया। अधिकांश लोगों को सीधे मरकज से क्वारंटीन केंद्रों में ले जाया गया। इससे कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिली। हमने इस घटना में एक मामला भी दर्ज किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर देश की जनता के लिए जरूरी मुद्दे उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी पीएम मोदी को दिए हैं। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से गुजारिश की है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत गरीबों को सितंबर 2020 तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही अनाज उन मजदूर गरीब तबकों को भी मुहैया कराया जाए, जो खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते।
पुडुचेरी ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसका ऐलान किया। वहीं अरुणाचल प्रदेश की कैबिनेट ने भी प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।
राजधानी लखनऊ में कोरोना का एक और नया मामला मिलने से हड़कंप मच गया है। केजीएमयू में भर्ती होने वाला एक 64 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह लाल मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था। इससे पहले दो अस्पतालों में भी जा चुका है। मामले की जानकारी पर खलबली मच गई। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल ने मस्जिद वाले इलाके को सील करने की सिफारिश की है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में अरोग्य सेतू मोबाइल ऐप लॉन्च की। इस ऐप के जरिए लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अहम जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि भविष्य में इस ऐप का और कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में भाजपा के एक विधायक ने नागपुर के एक इलाके में सेना की तैनाती की मांग करते हुए दावा किया कि यहां पर कोरोना वायरस के कई मरीज हैं और कई बाशिंदों के तार दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं । नागपुर पूर्व के विधायक कृष्णा खोपडे ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निगम आयुक्त से बात की है और सतरंजीपुरा में सेना की तैनाती की मांग की है क्योंकि यहां के निवासियों ने शुरूआती दिनों में कोरोना वायरस की जांच के लिए चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम का सहयोग नहीं किया। खोपडे ने कहा, ‘‘सतरंजीपुरा में कोराना वायरस से संक्रमित कई मरीज मिले हैं। हालांकि, कुछ सप्ताह पहले जब नागपुर नगर निगम ने संक्रमण के लक्षण वाले लोगों का पता लगाना शुरू किया तो बाशिंदों ने सहयोग नहीं किया । अगर उस समय लोगों ने सहयोग किया होता तो आज हम ऐसे हालत का सामना नहीं करते। ’’
ओडिशा सरकार ने 15 अप्रैल के बाद राज्य में लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए कृषि, मात्स्यकी और संबद्ध गतिविधियों पर पाबंदियों में सोमवार को कुछ ढील देने की घोषणा की। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा कि लेकिन भुवनेश्वर में कोई ढील नहीं दी जाएगी क्योंकि वह राज्य में कोरोना वायरस के केंद्र के रूप में उभरा है राज्य में कोविड-19 के जो कुल 54 मामले सामने आये हैं, उनमें 41 भुवनेश्वर से हैं। जेना ने कहा कि चूंकि राज्य की राजधानी भुवनेश्वर कोई कृषि गतिविधि या मनरेगा का कार्य नहीं होता है, ऐसे में वहां ढील नहीं दी जाएगी।
महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य पहले ही बंद को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9152 पहुंच गयी है।
कोलकाता में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों की आवाजाही और जमावड़े की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है। अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी क्षेत्र हाटीबागान और श्यामाबाजर तथा मध्य कोलकाता के बड़ा बाजार और न्यू मार्केट वाले सघन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है ताकि वीडियो रिकॉर्ड करके बेहतर तरीके से बंद लागू करने में पुलिस की सहायता हो सके। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मौजूदा समय में इस उद्देश्य के लिए तीन ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। हम भीड़भाड़ वाले इलाकों खास तौर पर बाजार पर नजर रख रहे हैं, जहां लोग बंद का उल्लंघन करके जमा होते हैं।’’
हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र की एक स्थानीय मस्जिद के इमाम को पृथकवास में भेजने की प्रशासन की कोशिश का विरोध करने के लिए जुटी भीड़ के मामले पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और सचिव गृह को ये आदेश दिए । पुलिस ने बताया कि मस्जिद के इमाम के तबलीगी जमात के किसी सदस्य के संपर्क में आने की बात पता चलने के बाद उन्हें पृथकवास पर भेजा जा रहा था और इसी को लेकर विरोध प्रकट करने के लिये बडी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गये ।
वड़ोदरा के नागरवाड़ा इलाके में रविवार को एक राशन दुकानदार, भार्गव पटनी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सूचना आने के बाद एसोसिएशन ने यह घोषणा की है। पटनी की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वहां वायरस से संक्रमण के 80 मामले सामने आए हैं। मोदी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण से राशन दुकानदार की मौत का शोक मनाने के लिए हमने तय किया है कि सोमवार को काले कपड़े पहनेंगे या फिर काली पट्टी बांधेंगे। हमने 19 अप्रैल को बंद रखने का भी फैसला लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं कि अगर राशन दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और दस्ताने आदि नहीं उपलब्ध कराए गए तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राशन दुकानदारों की तरह उनके प्रत्येक कर्मचारी को भी 25-25 लाख रुपये की बीमा दी जानी चाहिए।’’ प्रह्लाद मोदी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई हैं।
गुजरात जन वितरण प्रणाली के तहत आने वाली राशन दुकानों के मालिकों ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये उन्हें तथा उनके कर्मचारियों को मास्क तथा दस्ताने आदि नहीं मुहैया कराती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने राशन दुकान मालिकों की ही तरह उनके प्रत्येक कर्मचारी का 25-25 लाख रुपये का बीमा भी कराने की मांग की है। गुजरात में राशन दुकानदार मालिकों के एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से पहले 17,500 से अधिक सभी राशन की दुकानें 19 अप्रैल को बंद रहेंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं, हमारे पास अगले दो सप्ताह तक जांच जारी रखने के लिए पर्याप्त भंडार है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को खत्म होने जा रही है और प्रधानमंत्री इसके संभावित विस्तार को लेकर बात कर सकते हैं।
कांग्रेस ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए देश की जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत के औषधि उद्योग, बीमा और वित्तीय कारोबार से जुड़ी इकाइयों के विदेशी समूहों द्वारा अधिग्रहण करने की किसी भी प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान काम कर रहे पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की है । चौधरी ने सोमवार को आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा कि जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का बीमा कराया जाय। उन्होंने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रिकाओं व पोर्टल में काम करने वाले और समाचार देने वाले सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपए का सरकार बीमा कराए।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने दफ्तरों से काम करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब एक महीने पहले उन्हें घर से काम करने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि कार्मिक राज्य मंत्री सिंह नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय पहुंचे और कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक कार्मिक मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की गई।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र से लापता तबलीगी जमात के 58 सदस्यों में से 40 का पता लगा लिया गया है और उन्हें पृथक वास में रखा गया है। ये 58 लोग पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि इस इस्लामिक संगठन के बाकी 18 सदस्य अब भी लापता हैं तथा उन्हें ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह तक इस संगठन के 58 सदस्य लापता थे इनमें से कई व्यक्तियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिये थे जिस वजह से उन्हें ढूढना मुश्किल हो रहा था।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ‘‘घर के अंदर ही रहें” के रविवार के संदेश पर सोशल नेटवर्क पर गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन्हें ऐसे लोगों के प्रति असंवेदनशील बताया है जो सरकार के सामाजिक दूरी संबंधी कदमों के चलते घर पर नहीं रह सकते और उन्हें इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। कुछ ट्वीट में कहा गया कि वह “किसी रईस व्यक्ति” की तरह पेश आ रहे हैं और कुछ अन्य ने कहा, “वह खुद को क्या समझते हैं।”
महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद खुद को सबसे अलग करने का सोमवार को फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि मंत्री हाल ही में एक पुलिस अधिकारी से मिले थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अव्हाड ने एहतियाती तौर पर अगले कुछ दिनों के लिए खुद को पृथक करने का फैसला लिया। अव्हाड ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पिछले कुछ सप्ताह में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। अव्हाड खुद को पृथक करने वाले राज्य के पहले मंत्री हैं।
ओडिशा में कोविड-19 से संक्रमित एक और मरीज सोमवार को स्वस्थ हो गया और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कालाहांडी जिला निवासी व्यक्ति का कटक के अश्विनी अस्पताल में उपचार चल रहा था। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 54 मामले सामने आए हैं जबकि 72 वर्षीय एक मरीज की इस संक्रमण के कारण भुवनेश्वर में मौत हो गई।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए नये-नये विचारों का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए पुलिस कोरोना वायरस के आकार वाले हेलमेट पहन रही है तो वहीं दूसरी ओर एक कार संग्रहालय के मालिक ने एक ‘वायरस कार’ बनाई है। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए इन अभिनव प्रयोगों के अलावा एक लोक गायक एक वीडियो के जरिये लोगों को हाथ धोने का महत्व समझाते हुए नजर आ रहे है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने देशव्यापी लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा कि अपराधियों को यह नहीं मानना चाहिए कि पुलिस लोगों को घरों के भीतर रखने में व्यस्त है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
देशमुख ने कहा कि पुलिस महिलाओं के साथ हिंसा और उनका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। देशमुख ने रविवार को एक बयान में कहा, “विकृत मानसिकता के कुछ लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि पुलिस बंद को प्रभावी बनाने में व्यस्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। यह सच से कोसों दूर है।” उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाए और सख्त कदम उठाए।”
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एवं सतीश चंद्रा ने कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर अपने मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि का दान करने की स्वैच्छिक पहल की है। आयोग द्वारा सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों ने कोरोना के देशव्यापी संकट से निपटने के लक्ष्य की प्राप्ति में सरकार को अपार आर्थिक संसाधनों की जरूरत को देखते हुये यह पहल की है।
शिवसेना ने सोमवार को कहा कि घोटाले के आरोपों से घिरे डीएचएफएल के प्रमोटर- कपिल और धीरज वधावन तथा 21 अन्य को लॉकडाउन के बीच हिल स्टेशन की यात्रा की अनुमति देने वाले आईपीएस अधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के गृह विभाग में नियुक्त किया था। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बिना कोई नाम लिए कहा गया कि अब यह साफ है कि आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता के फैसले के पीछे कौन है और किसके निर्देशों पर वह महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को “संकट” में डाल सकते थे।
गूगल के प्रमुख सूंदर पिचाई ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए ‘गिव इंडिया’ को पांच करोड़ रुपये दान किए हैं। गिव इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों तक अत्यंत जरूरी नकद सहायता पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए धन्यवाद सुंदर पिचाई।’’ इससे पहले गूगल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के तहत 80 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता देने की घोषणा की थी। इसमें एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष शामिल है, जिससे छोटे कारोबारियों की पूंजी जुटाने में मदद की जाएगी।
फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पुलिस ने छापा मारकर एक ढाबे से लगभग दो लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। अपर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एन एस डी पब्लिक ढाबे पर लोगों को अवैध रूप से शराब बेची जा रही है इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो मौके से अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा लागू की गई पाबंदी के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि पास जारी करने की वर्तमान प्रणाली आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। प्रदेश में 14 अप्रैल से पुलिस द्वारा ही निर्धारित पास जारी करने के आदेश पर विभिन्न संस्थानों व लोगों की चिंता को देखते हुए इस मामले में पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए वर्तमान पास और मीडिया सहित आधिकारिक या कंपनी द्वारा जारी आईडी के आधार पर यात्रा करने की अनुमति वाले व्यक्तियों की श्रेणी अगले आदेशों तक वैध बनी रहेगी।